सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार
लखनऊ साइबर सेल ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सरफराज (Sarfaraz arrested from Rajasthan) को राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा है.
RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार के बयान का विरोध, यूनिवर्सिटी के सामने NSUI का प्रदर्शन
आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार की ओर से महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान का विरोध शुरू हो गया है. रविवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने एनएसयूआई ने इंद्रेश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
लंपी स्किन डिजीज, भैंसों में भी दिखा संक्रमण, बिना टेंडर होगी दवाइयों की खरीद
राजस्थान के गोवंश में फैल रहे लंपी स्किन डिजीज ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. चिंता बढ़ने का मुख्य कारण इस बीमारी की चपेट में नए जिले राजसमंद का आना है. साथ यही गायों के साथ अब भैसों में भी इसका संक्रमण सामने आया है. सीएम अशोक गहलोत ने वीसी से जरिए लंपी स्किन डिजीज के हालात को लेकर समीक्षा करते हुए बीमारी की रोकथाम के निर्देश दिए.
कजरी तीज पर राम से मिलीं सीता, आधार कार्ड बना जरिया
जोधपुर में 2014 से नारी निकेतन में रह रही मूक बधिर महिला सीता को रविवार को करजी तीज के दिन उसके बिछड़े पति और परिवार से मिलाया गया. आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया के दौरान उसका नाम पता चल पाया. जिला प्रशासन ने आधार प्राधिकरण से संपर्क कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त की और पति रामफूल को सूचना दी. इस पर पूरा परिवार नारी निकेतन आकर महिला को साथ ले गया.
आजादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रांतीय संस्कृति की अनुपम छटा, देखिए Video
हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भर में तिरंगा फहराया जा रहा है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर में पांच दिवसीय देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शनिवार को पूरा कैंपस देश गीतों से झूम उठा. यह गीत सभी सैनिकों को समर्पित है, जो अपने देश के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. हर घर तिरंगा उत्सव के तीसरे दिन मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सेंट्रल लॉन पर थिंक इंडिया और विवेकानंद व्यक्तित्व सृजन सोसाइटी के तरफ से 'एक देश अनेक वेष भूषण' विचार पर आधारित भारत के पारंपरिक विविधता, सांस्कृतिक एकता को परिलक्षित करता सांस्कृतिक पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 को मिलेगा पुलिस पदक
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वाधीनता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को (Police Medal) पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है. डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एडीजी ह्यूमन राइट्स डॉ. प्रशाखा माथुर और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भरतपुर के एसआई प्रेम सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.
आजादी के 75 साल, नसीराबाद में भारतीय सेना ने निकाली 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली
देशभक्ति के रंग इन दिनों प्रदेश में चारों ओर दिख रहे हैं. हर घर तिरंगा मुहिम, तिरंगा यात्रा से लेकर साइक्लोथॉन का दौर जारी है. विभिन्न जिलों में देश के रंगों में रंगे लोग उत्साह से राष्ट्रभक्ति के तराने गुनगुना रहे हैं. अजमेर के नसीराबाद में भारतीय सेना ने राष्ट्रप्रेम के जज्बे का अनूठा प्रदर्शन किया. 75 साल आजादी के थीम पर 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली यानी साइकिल यात्रा निकाली.
जयपुर के एक शख्स ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या
जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक युवक ने शनिवार देर रात लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस को वो लहूलुहान हालत में मिला. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर रिवॉल्वर अपने कब्जे मे ले ली है. सुसाइड किस कारण से किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
Rajasthan Weather Update, आज इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
प्रदेश में मानसून के मेघ (Rajasthan Monsoon Update) मेहरबान हैं. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. जयपुर में बीती शाम से लेकर देर रात तक तेज बारिश से आमजन को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. प्रदेश के रेतीले धोरों में जमकर मेघ मेहरबान हुए हैं. बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर समेत अन्य जगहों पर तेज बारिश हुई है.
हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी और रिकॉर्ड सीज
12 अगस्त को हिंदुस्तान जिंक पुठोली में हुए दर्दनाक हादसे ने दो लोगों की जान ले ली और 9 को झुलसा दिया. एसिड टैंक के फटने से ये हादसा हुआ. झुससे लोगों का इलाज अहमदाबाद में जारी है. प्रारंभिक जांच में जिंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.