ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें 5 बजे तक की राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:26 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Rajasthan top 10 news today 11 August
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजोरी में आतंकियों से लोहा लेते झुंझुनू के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद शहीद

जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकियों के आत्मघाती हमले में राजस्थान के झुंझुनू निवासी सूबेदार राजेंद्र प्रसाद शहीद (Rajendra Prasad of Jhunjhunu martyr) हो गए. आतंकियों के हमले में सेना के 3 जवान शहीद हुए हैं जिनमें सूबेदार राजेंद्र भी शामिल हैं.

खाटूश्यामजी हादसा मामले में श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को हिरासत में लिया

खाटूश्यामजी भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को (Police Detained Temple Committee Officials) हिरासत में ले किया है. मंदिर कमेटी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

मीणा ने राठौड़ पर लगाए गंभीर आरोप, ज्यादा पराक्रम दिखाएंगे तो पोल खोल दूंगा

पूर्व पंचायती राज मंत्री और वर्तमान पंचायती राज मंत्री में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 'जुबानी जंग' चल रही है. एक तरफ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का आरोप है कि सपोटरा विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. इसके जवाब में मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा (Ramesh Meena targets Rajendra Rathore) कि जब राठौड़ पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री थे, तब उन्होंने नागौर में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट को दबाया था.

सीआईडी सीबी की सूचना पर डीआरआई ने नागपुर में पकड़ा कंटेनर...40 लाख का गांजा बरामद

राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch of Rajasthan Police) की स्पेशल टीम की सूचना पर महाराष्ट्र में नागपुर जिले के करधा क्षेत्र में डीआरआई ने कंटेनर से 218 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.

जेल में बंद भाइयों की कलाई 2 साल बाद राखी से सजी, बहनें हुई भावुक

गुरुवार को राजस्थान सहित देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार (Sisters tied Rakhi to brothers in Jail) मनाया जा रहा है. इस दौरान जयपुर, अलवर, अजमेर धौलपुर सहित कई जेलों में भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर भावुक नजर आईं.

अब निकाली जाएगी कर्नल बैंसला की अस्थि कलश यात्रा, देना है सियासी और सामाजिक संदेश

स्वर्गीय गुर्जर नेता कर्नल ​किरोड़ी लाल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 17 अगस्त से निकाली (Kirodil Bainsla Ashes Yatra) जाएगी. किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला के अनुसार, यात्रा 25 दिन के दौरान करीब 75 विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी. 10 सितंबर को यात्रा पुष्कर पहुंचेगी, जहां अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा.

वसूली के लिए गणेश मंदिर के पुजारी के घर पर कई राउंड फायरिंग, मुकदमा दर्ज

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके की दुर्गा बस्ती में​ स्थित खड़े गणेश मंदिर के पुजारी के मकान पर फायरिंग का मामला सामने आया (Firing at a house in Kota) है. बुधवार देर रात की गई फा​यरिंग को लेकर पुजारी का कहना है कि एक आरोपी उनके घर आया और परिवार से पैसे की मांग की. पैसे नहीं देने पर फंसाने और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भाजपा में प्रमुख पदों पर जाट समाज को प्राथमिकता, क्या इन क्षेत्रों में पार्टी हो पाएगी मजबूत ?

भाजपा ने जाट समाज को वोट के रूप में अपने पक्ष में करने के लिए महत्वपूर्ण पदों पर जाट नेताओं को बिठाया है. इनमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्र में मंत्री कैलाश चौधरी और अब उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ को पहुंचाया है. इन बड़े पदों पर इन तीन जाट (BJP position in Jat dominated areas) नेताओं को प्रतिनिधित्व देकर सियासी मैसेज दिया है. लेकिन देखना होगा कि आने वाले समय में बीजेपी की ये रणनीति कितनी कारगर साबित होगी.

राजस्थान में यहां है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी नीलकंठ महादेव की प्रतिमा

चूरू से करीब 12 किलोमीटर दूर बिसाऊ में नीलकंठ महादेव की 132 फीट ऊंची प्रतिमा सावन माह में भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई (132 feet tall Lord Shiva statue in Churu) है. दावा किया जाता है कि नीलकंठ महादेव की ये प्रमिमा एशिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है. इस मंदिर का क्षेत्रफल दो जिलों को कवर करता है.

NMMS Result 2022 चूरू की नीशु ने किया टॉप, राजस्थान के 5471 बच्चों को चार साल तक मिलेंगे 12 हजार रुपए

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 20222 का रिजल्ट जारी कर दिया गया (NMMS Scholarship exam result 2022) है. राज्य स्तर पर चूरू की नीशु ने इस परीक्षा को टॉप किया है. नीशु को 180 में से 170 अंक मिले हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले हर स्टूडेंट को सालाना 12000 रुपये की स्कॉलर​शिप दी जाती है.

राजोरी में आतंकियों से लोहा लेते झुंझुनू के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद शहीद

जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकियों के आत्मघाती हमले में राजस्थान के झुंझुनू निवासी सूबेदार राजेंद्र प्रसाद शहीद (Rajendra Prasad of Jhunjhunu martyr) हो गए. आतंकियों के हमले में सेना के 3 जवान शहीद हुए हैं जिनमें सूबेदार राजेंद्र भी शामिल हैं.

खाटूश्यामजी हादसा मामले में श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को हिरासत में लिया

खाटूश्यामजी भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को (Police Detained Temple Committee Officials) हिरासत में ले किया है. मंदिर कमेटी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

मीणा ने राठौड़ पर लगाए गंभीर आरोप, ज्यादा पराक्रम दिखाएंगे तो पोल खोल दूंगा

पूर्व पंचायती राज मंत्री और वर्तमान पंचायती राज मंत्री में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 'जुबानी जंग' चल रही है. एक तरफ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का आरोप है कि सपोटरा विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. इसके जवाब में मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा (Ramesh Meena targets Rajendra Rathore) कि जब राठौड़ पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री थे, तब उन्होंने नागौर में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट को दबाया था.

सीआईडी सीबी की सूचना पर डीआरआई ने नागपुर में पकड़ा कंटेनर...40 लाख का गांजा बरामद

राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch of Rajasthan Police) की स्पेशल टीम की सूचना पर महाराष्ट्र में नागपुर जिले के करधा क्षेत्र में डीआरआई ने कंटेनर से 218 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.

जेल में बंद भाइयों की कलाई 2 साल बाद राखी से सजी, बहनें हुई भावुक

गुरुवार को राजस्थान सहित देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार (Sisters tied Rakhi to brothers in Jail) मनाया जा रहा है. इस दौरान जयपुर, अलवर, अजमेर धौलपुर सहित कई जेलों में भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर भावुक नजर आईं.

अब निकाली जाएगी कर्नल बैंसला की अस्थि कलश यात्रा, देना है सियासी और सामाजिक संदेश

स्वर्गीय गुर्जर नेता कर्नल ​किरोड़ी लाल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 17 अगस्त से निकाली (Kirodil Bainsla Ashes Yatra) जाएगी. किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला के अनुसार, यात्रा 25 दिन के दौरान करीब 75 विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी. 10 सितंबर को यात्रा पुष्कर पहुंचेगी, जहां अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा.

वसूली के लिए गणेश मंदिर के पुजारी के घर पर कई राउंड फायरिंग, मुकदमा दर्ज

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके की दुर्गा बस्ती में​ स्थित खड़े गणेश मंदिर के पुजारी के मकान पर फायरिंग का मामला सामने आया (Firing at a house in Kota) है. बुधवार देर रात की गई फा​यरिंग को लेकर पुजारी का कहना है कि एक आरोपी उनके घर आया और परिवार से पैसे की मांग की. पैसे नहीं देने पर फंसाने और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भाजपा में प्रमुख पदों पर जाट समाज को प्राथमिकता, क्या इन क्षेत्रों में पार्टी हो पाएगी मजबूत ?

भाजपा ने जाट समाज को वोट के रूप में अपने पक्ष में करने के लिए महत्वपूर्ण पदों पर जाट नेताओं को बिठाया है. इनमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्र में मंत्री कैलाश चौधरी और अब उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ को पहुंचाया है. इन बड़े पदों पर इन तीन जाट (BJP position in Jat dominated areas) नेताओं को प्रतिनिधित्व देकर सियासी मैसेज दिया है. लेकिन देखना होगा कि आने वाले समय में बीजेपी की ये रणनीति कितनी कारगर साबित होगी.

राजस्थान में यहां है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी नीलकंठ महादेव की प्रतिमा

चूरू से करीब 12 किलोमीटर दूर बिसाऊ में नीलकंठ महादेव की 132 फीट ऊंची प्रतिमा सावन माह में भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई (132 feet tall Lord Shiva statue in Churu) है. दावा किया जाता है कि नीलकंठ महादेव की ये प्रमिमा एशिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है. इस मंदिर का क्षेत्रफल दो जिलों को कवर करता है.

NMMS Result 2022 चूरू की नीशु ने किया टॉप, राजस्थान के 5471 बच्चों को चार साल तक मिलेंगे 12 हजार रुपए

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 20222 का रिजल्ट जारी कर दिया गया (NMMS Scholarship exam result 2022) है. राज्य स्तर पर चूरू की नीशु ने इस परीक्षा को टॉप किया है. नीशु को 180 में से 170 अंक मिले हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले हर स्टूडेंट को सालाना 12000 रुपये की स्कॉलर​शिप दी जाती है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.