ETV Bharat / city

TOP 10 @ 9 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Jaipur news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 9 AM
TOP 10 @ 9 AM
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:06 AM IST

खाटूश्याम हादसा : SDM राजेश कुमार और CO सुरेंद्र सिंह निलंबित, CM गहलोत ने बुलाई आपात बैठक

सीकर खाटूश्यामजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार सख्त हो गई है. एक तरफ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 12 बजे मंदिर हादसे को लेकर (CM Gehlot Called Emergency Meeting) आपात बैठक बुलाई तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार देर रात दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Rahul Rajasthan Visit : अलवर में चल रहे कांग्रेस शिविर में पहुंचेंगे राहुल गांधी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वे अलवर के तिजारा में चले रहे कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दरअसल, तिजारा स्थित जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस का नेतृत्व संगम कार्यक्रम चल रहा है. इसका बुधवार को समापन कार्यक्रम है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल (Rahul Gandhi Alwar Visit) होंगे. ऐसे में जिला प्रशासन व कांग्रेसी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

ACB Action in Bikaner : KCC के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को केसीसी के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते (Bank Manager Trap Taking Bribe) हुए बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आजादी के सुपर हीरो: जोरावर सिंह ने वायसराय पर फेंका था बम, ऐसे अंडरग्राउंड हुए कि खोज नहीं पाए अंग्रेज

भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से चलाई की मुहिम शौर्य और अमर गाथाओं से भरी हुई है. देश के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत हम आजाद भारत के सूरज को देख पाए. स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाओं के बीच भीलवाड़ा के शाहपुरा क्षेत्र के प्रताप सिंह बारहठ (Story of Pratap Singh Barhath) और जोरावर सिंह (Story of Zorawar Singh Barhath) के अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

किरोड़ी की हुंकारः हजार गहलोत भी पैदा हो जाएं तो भी ERCP पूरी नहीं कर सकते

ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा से हुंकार (Eastern Rajasthan Canal Project) भरी. उन्होंने इस योजना के प्रस्ताव को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही जयपुर कूच का एलान कर दिया.

मस्ती में सीएम गहलोतः आदिवासियों साथ गैर नृत्य पर झूमे, ढोल बजाया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मेवाड़ (CM Gehlot Mewar Tour) पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उदयपुर रेलवे ट्रेनिंग स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. हेलीपैड पर आदिवासी समाज के कलाकारों ने परंपरागत जनजाति कलाकारों ने परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ आकर्षक वेशभूषा में स्वागत किया. जनजाति संस्कृति और वेशभूषा की झलक देखकर मुख्यमंत्री भी अभिभूत हुए. कुछ देर बाद उन्होंने कलाकारों के बीच पहुंचकर आदिवासियों की होली के प्रमुख गैर नृत्य का आनंद (CM Gehlot enjoys gair dance) लिया.

पैसा नहीं पावर भी चाहिए, यूथ बोर्ड उपाध्यक्ष बोले- सैलरी के लिए राजनीति में नहीं आया

राजस्थान में राजनीतिक पदों (Political Appointment in Rajasthan) के रूप में केवल वेतन पाने वाले शक्तिविहीन उपाध्यक्ष भी नाराज हो गए हैं. राजस्थान यूथ बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने कहा कि सैलरी के लिए राजनीति में नहीं आया. हमें पद के हिसाब से ताकत मिलनी (Sushil Pareek demands from gehlot government) चाहिए.

मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाते समय ऐसे आई मौत, देखिए Video...

राजधानी के जगतपुरा इलाके में सोमवार को अक्षय पात्र मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाने के दौरान पत्थर का भारी बोर्ड गिरने के चलते हुई युवक की मौत (Young man died due to falling of heavy stone) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बांदीकुई निवासी देवव्रत शुक्ला मंदिर के बाहर गोलाई में लगे बोर्ड के नीचे खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहा है तभी अचानक बोर्ड नीचे आ गिरता है, जिसके नीचे देवव्रत दब जाता है.

G-6 के बाद अब शक्तिविहीन उपाध्यक्ष भी नाराज, सुशील पारीक ने पद के हिसाब से की ताकत की मांग

राजस्थान में राजनीतिक पदों (Political Appointment in Rajasthan) के रूप में केवल वेतन पाने वाले शक्तिविहीन उपाध्यक्ष भी नाराज हो गए हैं. राजस्थान यूथ बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने कहा कि सैलरी के लिए राजनीति में नहीं आया. हमें पद के हिसाब से ताकत मिलनी (Sushil Pareek demands from gehlot government) चाहिए.

जानिए सांसद दीया कुमारी ने क्यों कहा घटिया बात करते हैं सीएम गहलोत...

दुष्कर्म के मामलों को लेकर पिछले दिनों आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान (CM Gehlot statement regarding rape) पर भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में बड़ा बयान (Diya Kumari targets CM Ashok Gehlot) दिया है. दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घटिया बात करते हैं और कांग्रेस की यह सरकार अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस प्रकार का बयान क्या सोच कर दिया यह वो जानें, लेकिन बलात्कारियों को किसी भी हालत में नहीं बक्शना चाहिए. मुख्यमंत्री हमेशा अपनी कमियां केंद्र सरकार पर थोपती हैं.

खाटूश्याम हादसा : SDM राजेश कुमार और CO सुरेंद्र सिंह निलंबित, CM गहलोत ने बुलाई आपात बैठक

सीकर खाटूश्यामजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार सख्त हो गई है. एक तरफ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 12 बजे मंदिर हादसे को लेकर (CM Gehlot Called Emergency Meeting) आपात बैठक बुलाई तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार देर रात दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Rahul Rajasthan Visit : अलवर में चल रहे कांग्रेस शिविर में पहुंचेंगे राहुल गांधी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वे अलवर के तिजारा में चले रहे कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दरअसल, तिजारा स्थित जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस का नेतृत्व संगम कार्यक्रम चल रहा है. इसका बुधवार को समापन कार्यक्रम है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल (Rahul Gandhi Alwar Visit) होंगे. ऐसे में जिला प्रशासन व कांग्रेसी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

ACB Action in Bikaner : KCC के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को केसीसी के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते (Bank Manager Trap Taking Bribe) हुए बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आजादी के सुपर हीरो: जोरावर सिंह ने वायसराय पर फेंका था बम, ऐसे अंडरग्राउंड हुए कि खोज नहीं पाए अंग्रेज

भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से चलाई की मुहिम शौर्य और अमर गाथाओं से भरी हुई है. देश के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत हम आजाद भारत के सूरज को देख पाए. स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाओं के बीच भीलवाड़ा के शाहपुरा क्षेत्र के प्रताप सिंह बारहठ (Story of Pratap Singh Barhath) और जोरावर सिंह (Story of Zorawar Singh Barhath) के अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

किरोड़ी की हुंकारः हजार गहलोत भी पैदा हो जाएं तो भी ERCP पूरी नहीं कर सकते

ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा से हुंकार (Eastern Rajasthan Canal Project) भरी. उन्होंने इस योजना के प्रस्ताव को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही जयपुर कूच का एलान कर दिया.

मस्ती में सीएम गहलोतः आदिवासियों साथ गैर नृत्य पर झूमे, ढोल बजाया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मेवाड़ (CM Gehlot Mewar Tour) पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उदयपुर रेलवे ट्रेनिंग स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. हेलीपैड पर आदिवासी समाज के कलाकारों ने परंपरागत जनजाति कलाकारों ने परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ आकर्षक वेशभूषा में स्वागत किया. जनजाति संस्कृति और वेशभूषा की झलक देखकर मुख्यमंत्री भी अभिभूत हुए. कुछ देर बाद उन्होंने कलाकारों के बीच पहुंचकर आदिवासियों की होली के प्रमुख गैर नृत्य का आनंद (CM Gehlot enjoys gair dance) लिया.

पैसा नहीं पावर भी चाहिए, यूथ बोर्ड उपाध्यक्ष बोले- सैलरी के लिए राजनीति में नहीं आया

राजस्थान में राजनीतिक पदों (Political Appointment in Rajasthan) के रूप में केवल वेतन पाने वाले शक्तिविहीन उपाध्यक्ष भी नाराज हो गए हैं. राजस्थान यूथ बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने कहा कि सैलरी के लिए राजनीति में नहीं आया. हमें पद के हिसाब से ताकत मिलनी (Sushil Pareek demands from gehlot government) चाहिए.

मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाते समय ऐसे आई मौत, देखिए Video...

राजधानी के जगतपुरा इलाके में सोमवार को अक्षय पात्र मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाने के दौरान पत्थर का भारी बोर्ड गिरने के चलते हुई युवक की मौत (Young man died due to falling of heavy stone) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बांदीकुई निवासी देवव्रत शुक्ला मंदिर के बाहर गोलाई में लगे बोर्ड के नीचे खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहा है तभी अचानक बोर्ड नीचे आ गिरता है, जिसके नीचे देवव्रत दब जाता है.

G-6 के बाद अब शक्तिविहीन उपाध्यक्ष भी नाराज, सुशील पारीक ने पद के हिसाब से की ताकत की मांग

राजस्थान में राजनीतिक पदों (Political Appointment in Rajasthan) के रूप में केवल वेतन पाने वाले शक्तिविहीन उपाध्यक्ष भी नाराज हो गए हैं. राजस्थान यूथ बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने कहा कि सैलरी के लिए राजनीति में नहीं आया. हमें पद के हिसाब से ताकत मिलनी (Sushil Pareek demands from gehlot government) चाहिए.

जानिए सांसद दीया कुमारी ने क्यों कहा घटिया बात करते हैं सीएम गहलोत...

दुष्कर्म के मामलों को लेकर पिछले दिनों आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान (CM Gehlot statement regarding rape) पर भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में बड़ा बयान (Diya Kumari targets CM Ashok Gehlot) दिया है. दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घटिया बात करते हैं और कांग्रेस की यह सरकार अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस प्रकार का बयान क्या सोच कर दिया यह वो जानें, लेकिन बलात्कारियों को किसी भी हालत में नहीं बक्शना चाहिए. मुख्यमंत्री हमेशा अपनी कमियां केंद्र सरकार पर थोपती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.