ETV Bharat / city

TOP 10 @ 1 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 12:59 PM IST

MBBS Student Suicide: SMS मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी...हिमाचल का रहने वाला था अमन

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला छात्र अमन हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है (MBBS Student Dies By Suicide In Jaipur). दोस्तों के मुताबिक वो देर रात तक उनके साथ ही था और किसी अनहोनी की आशंका उन्हें नहीं थी.

Udaipur Murder Case: दावत-ए-इस्लामी का फंडिंग पैटर्न जांचने में जुटी जांच एजेंसी, 25 राज्यों को भेजा गया अलर्ट

उदयपुर जघन्य हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस की एसआईटी (Special Investigation Team of Rajasthan Police) अब दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हुए लोगों को आईडेंटिफाई कर उनसे पूछताछ करने के साथ ही दावत-ए-इस्लामी के फंडिंग पैटर्न की जांच में जुट गई है. अब तक की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हुए पाकिस्तान के लोगों के 18 नंबर पर उनसे लगातार बातचीत किया करते थे.

Bharatpur Pilgrims On Kashmir Cloudburst: बरारी टॉप तक सुनाई दी थी बादल फटने की गर्जना, भरतपुर के 200 यात्री सुरक्षित

अमरनाथ यात्रा में तबाही का मंजर देख लोग सिहर गए हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग हताहत हुए हैं. पवित्र गुफा के दर्शन को भरतपुर से गए 200 यात्री सुरक्षित हैं (Bharatpur pilgrims on Amarnath Yatra). इनमें से कुछ ने मौसम के बदलते मिजाज और फिर बादल फटने की दिल दहला देने वाले भयावह दृश्य का आंखों देखा हाल साझा किया है.

Failed Robbery in Kota: कोटा में सीसीटीवी ने भगाए चोर! देखिए Video

कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के सामने स्थित एक केमिस्ट दुकान पर चोरी की वारदात को सीसीटीवी कैमरों ने नाकामयाब कर दिया (failed robbery in Kota). कैसे! इसका खुलासा भी सीसीटीवी कैमरे ने ही किया. जिसमें दिख रहा है कि वैन सवार तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाश मेडिकल शॉप आज सुबह 4:00 बजे लूट के इरादे से पहुंचे हैं. दिख रहा है कि कैसे ऑनलाइन सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के जरिए कैमरे के सामने मोशन होने पर सायरन बजने लगा.

Jodhpur: अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल हत्याकांड के आरोपी को तीन घंटे बाहर ले गए पुलिसकर्मी, 5 सस्पेंड

मथुरादास माथुर अस्पताल के कोटेज वार्ड में भर्ती आरोपी जिसने भीलवाड़ा के दो कांस्टेबलों की हत्या की थी, उसका मूड फ्रैश करवाने के लिए उसकी निगरानी में तैनात पुलिसकर्मी उसे बाहर ले गए (Police took accused for a walk in Jodhpur) थे. नर्स जब रात के समय भर्ती आरोपी को इंजेक्शन लगाने के लिए गई तो उसके दरवाजे बंद मिले. उसने दरवाजा बार-बार खटखटाया लेकिन नर्स को कोई जवाब नहीं मिला. कोई जवाब नहीं मिलने पर नर्स ने मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन और एमडीएम अस्पताल की पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला आधिकारियों को सूचना दी.

Wife Murdered In Pali: पति को था शक, जंगल में ले जाकर उतारा मौत के घाट...बेटे ने खोला राज

पत्नी के चरित्र पर शक के चक्कर में एक शख्स ने उसकी हत्या कर दी (Wife Murdered In Pali). शव को पत्थर और मिट्‌टी से दबाने का प्रयास किया लेकिन बेटे की चौकस निगाहों ने उसके खेल को बिगाड़ कर रख दिया. मामला पाली के बगड़ी नगर का है

Congress Mission 2023: कांग्रेस के दोबारा सत्ता में लौटने के दावों के बीच 52 सीटों ने बढ़ाई राजनीतिक चुनौती...संगठन जुटा तोड़ निकालने में

राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए दोबारा सत्ता में लौटना का दावा कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की ओर से किए जा रहे इन दावों के बीच में 52 सीटों की राजनीतिक चुनौती भी खड़ी है. माना जा रहा है कि इन सीटों पर अभी से राजनीतिक चुनौतियों से पार नहीं पाया गया तो चुनावी राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है.

ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद'

राजधानी जयपुर के ईदगाह के पास दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे (Goats with allah written on ear) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकर्षण का केंद्र बने बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा होने के साथ ही कुछ बकरों की पीठ पर चांद बना हुआ है. बकरों के मालिक लाखों रुपये की बोली लगने के बावजूद भी इन बकरों को बेचने को तैयार नही हैं.

भगवान जगन्नाथ दूल्हा बनकर 'जानकी जी' को ब्याहने इंद्र विमान रथ पर निकले...श्रद्धालुओं ने जगह-जगह उतारी आरती

अलवर में भगवान 'जगन्नाथ जी' शुक्रवार को दूल्हे के रूप में (Alwar Jagannath Rath Yatra) तैयार होकर 'जानकी जी' से विवाह करने के लिए इंद्र विमान रथ में सवार होकर निकले. दो साल बाद निकाली जा रही रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह भगवान जगन्नाथ का स्वागत करते हुए आरती उतारी गई.

No Bag Day 2022: राजस्थान में आज से शुरू हुआ नो बैग डे, हफ्ते का एक दिन बस्ते बगैर गुजारेंगे छात्र

राजस्थान में आज से नो बैग डे (No Bag Day In Rajasthan) की शुरुआत हुई है. बच्चों पर किताबों और भारी बस्तों का बोझ कम करने की नीति के तहत इसकी घोषणा की गई. सोच है कि इससे बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. इस दिन का उपयोग अन्य Activities के लिए किया जाएगा. जोधपुर में ऐसे ही एक स्कूल में बिना बैग के पहुंचे बच्चे विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठाते दिखे.

MBBS Student Suicide: SMS मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी...हिमाचल का रहने वाला था अमन

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला छात्र अमन हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है (MBBS Student Dies By Suicide In Jaipur). दोस्तों के मुताबिक वो देर रात तक उनके साथ ही था और किसी अनहोनी की आशंका उन्हें नहीं थी.

Udaipur Murder Case: दावत-ए-इस्लामी का फंडिंग पैटर्न जांचने में जुटी जांच एजेंसी, 25 राज्यों को भेजा गया अलर्ट

उदयपुर जघन्य हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस की एसआईटी (Special Investigation Team of Rajasthan Police) अब दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हुए लोगों को आईडेंटिफाई कर उनसे पूछताछ करने के साथ ही दावत-ए-इस्लामी के फंडिंग पैटर्न की जांच में जुट गई है. अब तक की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हुए पाकिस्तान के लोगों के 18 नंबर पर उनसे लगातार बातचीत किया करते थे.

Bharatpur Pilgrims On Kashmir Cloudburst: बरारी टॉप तक सुनाई दी थी बादल फटने की गर्जना, भरतपुर के 200 यात्री सुरक्षित

अमरनाथ यात्रा में तबाही का मंजर देख लोग सिहर गए हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग हताहत हुए हैं. पवित्र गुफा के दर्शन को भरतपुर से गए 200 यात्री सुरक्षित हैं (Bharatpur pilgrims on Amarnath Yatra). इनमें से कुछ ने मौसम के बदलते मिजाज और फिर बादल फटने की दिल दहला देने वाले भयावह दृश्य का आंखों देखा हाल साझा किया है.

Failed Robbery in Kota: कोटा में सीसीटीवी ने भगाए चोर! देखिए Video

कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के सामने स्थित एक केमिस्ट दुकान पर चोरी की वारदात को सीसीटीवी कैमरों ने नाकामयाब कर दिया (failed robbery in Kota). कैसे! इसका खुलासा भी सीसीटीवी कैमरे ने ही किया. जिसमें दिख रहा है कि वैन सवार तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाश मेडिकल शॉप आज सुबह 4:00 बजे लूट के इरादे से पहुंचे हैं. दिख रहा है कि कैसे ऑनलाइन सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के जरिए कैमरे के सामने मोशन होने पर सायरन बजने लगा.

Jodhpur: अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल हत्याकांड के आरोपी को तीन घंटे बाहर ले गए पुलिसकर्मी, 5 सस्पेंड

मथुरादास माथुर अस्पताल के कोटेज वार्ड में भर्ती आरोपी जिसने भीलवाड़ा के दो कांस्टेबलों की हत्या की थी, उसका मूड फ्रैश करवाने के लिए उसकी निगरानी में तैनात पुलिसकर्मी उसे बाहर ले गए (Police took accused for a walk in Jodhpur) थे. नर्स जब रात के समय भर्ती आरोपी को इंजेक्शन लगाने के लिए गई तो उसके दरवाजे बंद मिले. उसने दरवाजा बार-बार खटखटाया लेकिन नर्स को कोई जवाब नहीं मिला. कोई जवाब नहीं मिलने पर नर्स ने मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन और एमडीएम अस्पताल की पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला आधिकारियों को सूचना दी.

Wife Murdered In Pali: पति को था शक, जंगल में ले जाकर उतारा मौत के घाट...बेटे ने खोला राज

पत्नी के चरित्र पर शक के चक्कर में एक शख्स ने उसकी हत्या कर दी (Wife Murdered In Pali). शव को पत्थर और मिट्‌टी से दबाने का प्रयास किया लेकिन बेटे की चौकस निगाहों ने उसके खेल को बिगाड़ कर रख दिया. मामला पाली के बगड़ी नगर का है

Congress Mission 2023: कांग्रेस के दोबारा सत्ता में लौटने के दावों के बीच 52 सीटों ने बढ़ाई राजनीतिक चुनौती...संगठन जुटा तोड़ निकालने में

राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए दोबारा सत्ता में लौटना का दावा कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की ओर से किए जा रहे इन दावों के बीच में 52 सीटों की राजनीतिक चुनौती भी खड़ी है. माना जा रहा है कि इन सीटों पर अभी से राजनीतिक चुनौतियों से पार नहीं पाया गया तो चुनावी राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है.

ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद'

राजधानी जयपुर के ईदगाह के पास दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे (Goats with allah written on ear) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकर्षण का केंद्र बने बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा होने के साथ ही कुछ बकरों की पीठ पर चांद बना हुआ है. बकरों के मालिक लाखों रुपये की बोली लगने के बावजूद भी इन बकरों को बेचने को तैयार नही हैं.

भगवान जगन्नाथ दूल्हा बनकर 'जानकी जी' को ब्याहने इंद्र विमान रथ पर निकले...श्रद्धालुओं ने जगह-जगह उतारी आरती

अलवर में भगवान 'जगन्नाथ जी' शुक्रवार को दूल्हे के रूप में (Alwar Jagannath Rath Yatra) तैयार होकर 'जानकी जी' से विवाह करने के लिए इंद्र विमान रथ में सवार होकर निकले. दो साल बाद निकाली जा रही रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह भगवान जगन्नाथ का स्वागत करते हुए आरती उतारी गई.

No Bag Day 2022: राजस्थान में आज से शुरू हुआ नो बैग डे, हफ्ते का एक दिन बस्ते बगैर गुजारेंगे छात्र

राजस्थान में आज से नो बैग डे (No Bag Day In Rajasthan) की शुरुआत हुई है. बच्चों पर किताबों और भारी बस्तों का बोझ कम करने की नीति के तहत इसकी घोषणा की गई. सोच है कि इससे बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. इस दिन का उपयोग अन्य Activities के लिए किया जाएगा. जोधपुर में ऐसे ही एक स्कूल में बिना बैग के पहुंचे बच्चे विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठाते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.