ETV Bharat / city

TOP 10 @ 9 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:58 AM IST

Devnani Complaint To Governor: पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, 10 विश्वविद्यालयों के VC पर कार्रवाई का किया आग्रह

कुलपतियों की कार्यशैली को लेकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी हमेशा मुखर रहे हैं. अब विधायक देवनानी 10 कुलपतियों की कार्यशैली से खफा हैं. उन्हें लगता है कि प्रदेश के 10 VCs ने राजभवन के आदेशों का उल्लंघन किया है इसलिए उन पर ठोस कार्रवाई राज्यपाल को करनी चाहिए (10 VC Complaint by devnani to Governor).

Congress Mission 2023: कांग्रेस के दोबारा सत्ता में लौटने के दावों के बीच 52 सीटों ने बढ़ाई राजनीतिक चुनौती...संगठन जुटा तोड़ निकालने में

राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए दोबारा सत्ता में लौटना का दावा कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की ओर से किए जा रहे इन दावों के बीच में 52 सीटों की राजनीतिक चुनौती भी खड़ी है. माना जा रहा है कि इन सीटों पर अभी से राजनीतिक चुनौतियों से पार नहीं पाया गया तो चुनावी राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है.

Udaipur Killing : कन्हैयालाल की हत्या बड़ी साजिश, हत्यारों की जड़ों तक पहुंच इससे जुडे़ संगठनों को उखाड़ फेंकना होगा - पायलट

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर रहे. पायलट मृतक कन्हैयालाल के आवास पर (Udaipur Beheading Case) पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मृतक के बेटे यश से पायलट ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. जबकि, ERCP परियोजना को लेकर केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा.

ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद'

राजधानी जयपुर के ईदगाह के पास दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे (Goats with allah written on ear) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकर्षण का केंद्र बने बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा होने के साथ ही कुछ बकरों की पीठ पर चांद बना हुआ है. बकरों के मालिक लाखों रुपये की बोली लगने के बावजूद भी इन बकरों को बेचने को तैयार नही हैं.

No Bag Day: आज से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में "नो बैग डे"

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 9 जुलाई से 'नो बैग डे' लागू हो रहा है. जिसके तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना बैग के हर शनिवार को स्कूल आना है. शिक्षा विभाग ने यह नियम हर शनिवार को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को समूहों में बांटा जाएगा और हर शनिवार को अलग-अलग थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

खेजड़ली शहीद स्मारक निर्माण से जुड़े अभियंता को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, शिलालेख गिर जाने का मामला

खेजड़ली शहीद स्मारक में लगे शिलालेख गिर जाने के मामले में जिला कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर (district collector suspended junior engineer) दिया. पिछले दिनों हुई बारिश हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं से स्मारक के शिलालेख गिर गए थे. जिसके बाद लोहे के एंगल से वापस सहारा देकर लगाया गया था.

भगवान जगन्नाथ दूल्हा बनकर 'जानकी जी' को ब्याहने इंद्र विमान रथ पर निकले...श्रद्धालुओं ने जगह-जगह उतारी आरती

अलवर में भगवान 'जगन्नाथ जी' शुक्रवार को दूल्हे के रूप में (Alwar Jagannath Rath Yatra) तैयार होकर 'जानकी जी' से विवाह करने के लिए इंद्र विमान रथ में सवार होकर निकले. दो साल बाद निकाली जा रही रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह भगवान जगन्नाथ का स्वागत करते हुए आरती उतारी गई.

REET Exam 2022: रीट परीक्षा की तारीख घोषित, 23 व 24 जुलाई को होंगे एग्जाम...30 हजार सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा की तिथि जारी (reet exam date announced) कर दी है. रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी. बोर्ड के प्रशासक एवं रीट मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा 2022 के लिए प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

Pak Spies Arrest Case: गिरफ्तार तीन पाकिस्तानी जासूसों को कोर्ट ने 22 जुलाई तक भेजा जेल

राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने 2 जुलाई को ऑपरेशन सरहद के तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू से गिरफ्तार किए गए तीनों पाकिस्तानी जासूसों को आज सीएमएम कोर्ट में पेश किया गया. यहां से तीनों जासूसों को 22 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज (Court sent 3 Pakistani spies to jail) दिया गया. राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा की ओर ओर से 25 जून से लेकर 28 जून तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में ऑपरेशन सरहद चलाया गया था.

Dowry Death In Bari: महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश, पोस्टमॉर्टम में हत्या की हुई पुष्टि...पति को जेल

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में 7 मार्च को महिला की संदिग्ध मौत का राज खुल गया (Dowry Death In Bari) है. मृतक के पिता की रिपोर्ट पर कब्र से लाश को निकाल कर फोरेंसिक जांच कराई गई तो हत्या का पता चला. अब हत्यारा पति सलाखों के पीछे है.

Devnani Complaint To Governor: पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, 10 विश्वविद्यालयों के VC पर कार्रवाई का किया आग्रह

कुलपतियों की कार्यशैली को लेकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी हमेशा मुखर रहे हैं. अब विधायक देवनानी 10 कुलपतियों की कार्यशैली से खफा हैं. उन्हें लगता है कि प्रदेश के 10 VCs ने राजभवन के आदेशों का उल्लंघन किया है इसलिए उन पर ठोस कार्रवाई राज्यपाल को करनी चाहिए (10 VC Complaint by devnani to Governor).

Congress Mission 2023: कांग्रेस के दोबारा सत्ता में लौटने के दावों के बीच 52 सीटों ने बढ़ाई राजनीतिक चुनौती...संगठन जुटा तोड़ निकालने में

राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए दोबारा सत्ता में लौटना का दावा कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की ओर से किए जा रहे इन दावों के बीच में 52 सीटों की राजनीतिक चुनौती भी खड़ी है. माना जा रहा है कि इन सीटों पर अभी से राजनीतिक चुनौतियों से पार नहीं पाया गया तो चुनावी राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है.

Udaipur Killing : कन्हैयालाल की हत्या बड़ी साजिश, हत्यारों की जड़ों तक पहुंच इससे जुडे़ संगठनों को उखाड़ फेंकना होगा - पायलट

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर रहे. पायलट मृतक कन्हैयालाल के आवास पर (Udaipur Beheading Case) पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मृतक के बेटे यश से पायलट ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. जबकि, ERCP परियोजना को लेकर केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा.

ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद'

राजधानी जयपुर के ईदगाह के पास दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे (Goats with allah written on ear) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकर्षण का केंद्र बने बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा होने के साथ ही कुछ बकरों की पीठ पर चांद बना हुआ है. बकरों के मालिक लाखों रुपये की बोली लगने के बावजूद भी इन बकरों को बेचने को तैयार नही हैं.

No Bag Day: आज से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में "नो बैग डे"

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 9 जुलाई से 'नो बैग डे' लागू हो रहा है. जिसके तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना बैग के हर शनिवार को स्कूल आना है. शिक्षा विभाग ने यह नियम हर शनिवार को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को समूहों में बांटा जाएगा और हर शनिवार को अलग-अलग थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

खेजड़ली शहीद स्मारक निर्माण से जुड़े अभियंता को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, शिलालेख गिर जाने का मामला

खेजड़ली शहीद स्मारक में लगे शिलालेख गिर जाने के मामले में जिला कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर (district collector suspended junior engineer) दिया. पिछले दिनों हुई बारिश हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं से स्मारक के शिलालेख गिर गए थे. जिसके बाद लोहे के एंगल से वापस सहारा देकर लगाया गया था.

भगवान जगन्नाथ दूल्हा बनकर 'जानकी जी' को ब्याहने इंद्र विमान रथ पर निकले...श्रद्धालुओं ने जगह-जगह उतारी आरती

अलवर में भगवान 'जगन्नाथ जी' शुक्रवार को दूल्हे के रूप में (Alwar Jagannath Rath Yatra) तैयार होकर 'जानकी जी' से विवाह करने के लिए इंद्र विमान रथ में सवार होकर निकले. दो साल बाद निकाली जा रही रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह भगवान जगन्नाथ का स्वागत करते हुए आरती उतारी गई.

REET Exam 2022: रीट परीक्षा की तारीख घोषित, 23 व 24 जुलाई को होंगे एग्जाम...30 हजार सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा की तिथि जारी (reet exam date announced) कर दी है. रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी. बोर्ड के प्रशासक एवं रीट मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा 2022 के लिए प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

Pak Spies Arrest Case: गिरफ्तार तीन पाकिस्तानी जासूसों को कोर्ट ने 22 जुलाई तक भेजा जेल

राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने 2 जुलाई को ऑपरेशन सरहद के तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू से गिरफ्तार किए गए तीनों पाकिस्तानी जासूसों को आज सीएमएम कोर्ट में पेश किया गया. यहां से तीनों जासूसों को 22 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज (Court sent 3 Pakistani spies to jail) दिया गया. राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा की ओर ओर से 25 जून से लेकर 28 जून तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में ऑपरेशन सरहद चलाया गया था.

Dowry Death In Bari: महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश, पोस्टमॉर्टम में हत्या की हुई पुष्टि...पति को जेल

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में 7 मार्च को महिला की संदिग्ध मौत का राज खुल गया (Dowry Death In Bari) है. मृतक के पिता की रिपोर्ट पर कब्र से लाश को निकाल कर फोरेंसिक जांच कराई गई तो हत्या का पता चला. अब हत्यारा पति सलाखों के पीछे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.