ETV Bharat / city

TOP 10 @ 5 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:20 PM IST

Jaisalmer: बुजुर्ग ने थाने के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

जैसलमेर में कोतवाली थाने का सामने बुधवार को एक बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास (Self Immolation attempt in Jaisalmer) किया. गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग को जवाहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kalyan dhani Temple Yatra: 2 साल बाद कल्याणधणी जी के जयकारों से गूंजा जयपुर, पायलट और खाचरियावास दिखे साथ साथ

बाजे छे नौबत बाजा, म्हारा डिग्मीपुरी का राजा' जैसे लोकगीत और दंडवत प्रणाम करते श्रद्धालुओं के साथ जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी मंदिर की (Diggi Kalyan dhani Temple) 57 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई. हजारों के भीड़ में नजरें दो दिग्गजों पर जा टिकीं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास साथ साथ दिखे. दोनों ने लोगों से भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की.

Murder in Banswara: खाने के दौरान विवाद पर नशेड़ी बेटे ने पिता को ईंट से कूंचकर मार डाला

बांसवाड़ा में शराब के नशे में धुत युवक ने अपने पिता की ईंट से कूंचकर हत्या (drunk son killed father in Banswara) कर दी. घर में खाने के दौरान किसी बात पर झगड़ा होने पर युवक ने पहले मां को ईंट मारकर घायल किया. इस पर नाराज पिता ने डांटा तो युवक ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और फरार हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है.

IT Raid in Rajasthan: राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा, 36 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

राजस्थान के जयपुर और कोटा में एक बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा (Income Tax Department action) पड़ा है. प्रदेश में 36 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. कोटा में 2 जगह छापेमारी चल रही है. जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.

राखी व्यापारी घनश्याम सैनी हत्याकांड का खुलासा, पपला गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार...40 लाख रुपये की कर रहे थे मांग

राखी व्यापारी हत्याकांड मामले का अलवर पुलिस ने (Ghanshyam Saini Murder Case Busted) खुलासा कर दिया है. घनश्याम सैनी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले पपला गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. बदमाश व्यापारी से 40 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

Heavy Rain in Fatehpur : पानी में फंसी स्कूल बस, डर से चीखने-चिल्लाने लगे बच्चे...ट्रैक्टर-ट्रॉली से किया गया रेस्क्यू

सीकर के फतेहपुर में मंगलवार रात हुई भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे बुधवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस School Bus Stuck in Fatehpur) सड़क पर भरे पानी में फंस गई. पानी के बीचों बीच बस बंद होने से उसमें सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे डर चीखने-चिल्लाने लगे.

Adani Invests In Rajasthan: संसद में निर्मला सीतरमण के बयान पर छिड़ा संग्राम, अडाणी को लेकर कांग्रेस-भाजपा में रार...जानें क्या है बात!

संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने अरबपति उद्योगपति का जिक्र किया (Adani Invests In Rajasthan). कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी की. उनके निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत थे. उन्होंने अडाणी समूह के मरूभूमि में इंवेस्टमेंट की बात संसद को बताई.

राजस्थान में मानसून फिर होगा मेहरबान...15 जिलों में बारिश का अनुमान

राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है. मौसम विभाग ने (forecasts rain in 15 districts) राजस्थान में जयपुर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पिछले 72 घंटे से बारिश का दौर धीमा होने के कारण उमस बढ़ने लगी.

19 साल बाद जिंदा हुआ भरतपुर का महेश! कोई मानने को ही तैयार नहीं, जानें क्या है मामला

भरतपुर के महेश 24 साल के हैं. 5 बरस के थे तब इनकी मौत हो गई थी (Mahesh Of Bharatpur Is Alive). 19 साल बाद लौटे हैं तो कोई मानने को ही तैयार नहीं कि साहब सिंह के बेटे महेश चंद जिंदा है. मामला कागज का है. क्या है ये अजब गजब 'कागज की कहानी' आइए जानते हैं...

Mirchi Vada of Jodhpur: जोधपुरी मिर्ची वड़े का स्वाद लाजवाब, मिर्च है पर तीखी नहीं!...Variety ऐसी की आप कहें वाह जनाब

सूर्यनगरी अपनी अपणायत मिठाइयों, यहां के पत्थर के अलावा एक और चीज के लिए प्रसिद्ध है और वो है यहां का फेवरेट स्नैक मिर्ची वड़ा. जिस तरह से मुंबईकर का दिन वड़ापाव के बिना अधूरा है,उसी तरह से ठेठ जोधपुरी के लिए भी यह डेली डाइट का हिस्सा है (Mirchi Vada of Jodhpur). इस बार मॉनसून में इसकी बिक्री में गजब का उछाल आया. शहर डेढ़ करोड़ का वड़ा खा गया! एक रिपोर्ट

Jaisalmer: बुजुर्ग ने थाने के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

जैसलमेर में कोतवाली थाने का सामने बुधवार को एक बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास (Self Immolation attempt in Jaisalmer) किया. गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग को जवाहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kalyan dhani Temple Yatra: 2 साल बाद कल्याणधणी जी के जयकारों से गूंजा जयपुर, पायलट और खाचरियावास दिखे साथ साथ

बाजे छे नौबत बाजा, म्हारा डिग्मीपुरी का राजा' जैसे लोकगीत और दंडवत प्रणाम करते श्रद्धालुओं के साथ जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी मंदिर की (Diggi Kalyan dhani Temple) 57 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई. हजारों के भीड़ में नजरें दो दिग्गजों पर जा टिकीं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास साथ साथ दिखे. दोनों ने लोगों से भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की.

Murder in Banswara: खाने के दौरान विवाद पर नशेड़ी बेटे ने पिता को ईंट से कूंचकर मार डाला

बांसवाड़ा में शराब के नशे में धुत युवक ने अपने पिता की ईंट से कूंचकर हत्या (drunk son killed father in Banswara) कर दी. घर में खाने के दौरान किसी बात पर झगड़ा होने पर युवक ने पहले मां को ईंट मारकर घायल किया. इस पर नाराज पिता ने डांटा तो युवक ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और फरार हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है.

IT Raid in Rajasthan: राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा, 36 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

राजस्थान के जयपुर और कोटा में एक बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा (Income Tax Department action) पड़ा है. प्रदेश में 36 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. कोटा में 2 जगह छापेमारी चल रही है. जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.

राखी व्यापारी घनश्याम सैनी हत्याकांड का खुलासा, पपला गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार...40 लाख रुपये की कर रहे थे मांग

राखी व्यापारी हत्याकांड मामले का अलवर पुलिस ने (Ghanshyam Saini Murder Case Busted) खुलासा कर दिया है. घनश्याम सैनी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले पपला गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. बदमाश व्यापारी से 40 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

Heavy Rain in Fatehpur : पानी में फंसी स्कूल बस, डर से चीखने-चिल्लाने लगे बच्चे...ट्रैक्टर-ट्रॉली से किया गया रेस्क्यू

सीकर के फतेहपुर में मंगलवार रात हुई भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे बुधवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस School Bus Stuck in Fatehpur) सड़क पर भरे पानी में फंस गई. पानी के बीचों बीच बस बंद होने से उसमें सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे डर चीखने-चिल्लाने लगे.

Adani Invests In Rajasthan: संसद में निर्मला सीतरमण के बयान पर छिड़ा संग्राम, अडाणी को लेकर कांग्रेस-भाजपा में रार...जानें क्या है बात!

संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने अरबपति उद्योगपति का जिक्र किया (Adani Invests In Rajasthan). कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी की. उनके निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत थे. उन्होंने अडाणी समूह के मरूभूमि में इंवेस्टमेंट की बात संसद को बताई.

राजस्थान में मानसून फिर होगा मेहरबान...15 जिलों में बारिश का अनुमान

राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है. मौसम विभाग ने (forecasts rain in 15 districts) राजस्थान में जयपुर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पिछले 72 घंटे से बारिश का दौर धीमा होने के कारण उमस बढ़ने लगी.

19 साल बाद जिंदा हुआ भरतपुर का महेश! कोई मानने को ही तैयार नहीं, जानें क्या है मामला

भरतपुर के महेश 24 साल के हैं. 5 बरस के थे तब इनकी मौत हो गई थी (Mahesh Of Bharatpur Is Alive). 19 साल बाद लौटे हैं तो कोई मानने को ही तैयार नहीं कि साहब सिंह के बेटे महेश चंद जिंदा है. मामला कागज का है. क्या है ये अजब गजब 'कागज की कहानी' आइए जानते हैं...

Mirchi Vada of Jodhpur: जोधपुरी मिर्ची वड़े का स्वाद लाजवाब, मिर्च है पर तीखी नहीं!...Variety ऐसी की आप कहें वाह जनाब

सूर्यनगरी अपनी अपणायत मिठाइयों, यहां के पत्थर के अलावा एक और चीज के लिए प्रसिद्ध है और वो है यहां का फेवरेट स्नैक मिर्ची वड़ा. जिस तरह से मुंबईकर का दिन वड़ापाव के बिना अधूरा है,उसी तरह से ठेठ जोधपुरी के लिए भी यह डेली डाइट का हिस्सा है (Mirchi Vada of Jodhpur). इस बार मॉनसून में इसकी बिक्री में गजब का उछाल आया. शहर डेढ़ करोड़ का वड़ा खा गया! एक रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.