ETV Bharat / city

TOP 10 @ 5 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 5:26 PM IST

Rajasthan 1st Monkeypox Suspect: मंकीपॉक्स संदिग्ध RUHS में भर्ती, जांच के लिए सैंपल एनआईवी पुणे भेजा गया

राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला (Monkey Pox In Rajasthan) सामने आने के बाद मरीज को आर यू एच एस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका सैंपल एनआईवी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है. जिसकी संभवत रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.

Lumpy Virus in Rajasthan : लंपी वायरस की जांच के लिए राजस्थान पहुंची केंद्रीय टीम, जमीनी स्तर पर प्रभावी इंतजाम का इंतजार

राजस्थान के कई जिलों में गोवंश में फैल रही 'लंपी' पैर (Lumpy Virus in Rajasthan) पसारने के साथ ही पशुपालकों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. इस बीच बीमारी के समाधान को लेकर अब केंद्र सरकार की ओर से विशेषज्ञों की टीम मंगलवार को राजस्थान पहुंची है. टीम में शामिल विशेषज्ञ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करेंगे.

Dausa Minors Physically Abused: दरिंदों ने किशोरों के कपड़े उतरवा मुर्गा बनाया, फिर...

दौसा से बेहद खौफनाक मामला प्रकाश में आया है (Cruelty with Minors In Dausa). दो किशोरों को रोक पहले दो युवकों ने लूटपाट की फिर हैवानियत का बेहद खौफनाक खेल खेला. शारीरिक शोषण का मामला पुलिस ने दर्ज कर दो आरोपियों को दबोचा भी है.

Lumpy Skin Disease : भरतपुर में 9 माह पहले ही दस्तक दे चुका था लंपी वायरस, दो गायों में हुई थी पुष्टि...अब तीन पशुओं में दिखे लक्षण

राजस्थान में भी लंपी वायरस का प्रकोप (Lumpy Skin Disease in Bharatpur) बढ़ता जा रहा है. बात भरतपुर की करें तो जिले में 9 माह पहले ही लंपी वायरस दस्तक दे चुका था और दो गयों में इसकी पुष्टि हुई थी. जबकि अब तीन पशुओं में इस बीमारी के लक्षण दिखे हैं. जिसके बाद पशुपालन विभाग इन पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए हिसार भेजेगा.

Rajasthan High Court: 4 साल पुराने मामले में करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को राहत, जानिए क्या है मामला

फिल्ममेकर करण जौहर, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को राजस्थान हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट ने 2019 में तीनों के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को निरस्त कर दिया (Court dismissed FIR) है. तीनों पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. वहीं पांड्या पर बाबा साहेब अंबेडकर पर कथित रूप से अपशब्द लिखने का आरोप लगाया गया था.

हेराल्ड हाउस पर ईडी की छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक - सीएम गहलोत

कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से (ED Raid in National Herald office) पूछताछ के बाद अब ईडी ने हेराल्ड हाउस में तलाशी शुरू की है. ईडी की ओर से की गई इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि हेराल्ड हाउस में छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है.

REET Leak 2022: तकनीक के सहारे कामयाबी, QR कोड से पकड़ में आया आरोपी...नए नकल कानून में पहला मामला दर्ज

तकनीक के सहारे सोशल मीडिया पर रीट 2022 का पेपर लीक करने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है (REET Leak 2022). कामयाबी की कहानी QR Code ने लिखी है. पकड़ा गया परीक्षार्थी जालोर का है.

Azadi ka Amrit Mahotsav: बीआरओ ने पाकिस्तान से लगती हिल टॉप पर लहराया तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) को सफल बनाने के लिए सेना की बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की 96 आरसीसी ने पाकिस्तान से लगती हुई पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े हिल टॉप पर तिरंगा लहराया है.

Video: यहां भक्त थे शिव भक्ति में लीन, उधर लुटेरी महिलाओं ने किया सोने की चेन पर हाथ साफ

जयपुर के शिवधाम नई का नाथ मंदिर में सोने की चेन गायब होने का मामला सामने आया है. मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की चेन तोड़ने की यह पहली वारदात है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर में खौफनाक वारदात...पार्टी करने गए दोस्त को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

जयपुर में सोमवार देर रात दोस्त ने दोस्त की जान ले ली. पार्टी के दौरान एक दोस्त ने गोली मारकर युवक की हत्या (Friend shot dead in jaipur) कर दी. पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है.

Rajasthan 1st Monkeypox Suspect: मंकीपॉक्स संदिग्ध RUHS में भर्ती, जांच के लिए सैंपल एनआईवी पुणे भेजा गया

राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला (Monkey Pox In Rajasthan) सामने आने के बाद मरीज को आर यू एच एस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका सैंपल एनआईवी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है. जिसकी संभवत रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.

Lumpy Virus in Rajasthan : लंपी वायरस की जांच के लिए राजस्थान पहुंची केंद्रीय टीम, जमीनी स्तर पर प्रभावी इंतजाम का इंतजार

राजस्थान के कई जिलों में गोवंश में फैल रही 'लंपी' पैर (Lumpy Virus in Rajasthan) पसारने के साथ ही पशुपालकों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. इस बीच बीमारी के समाधान को लेकर अब केंद्र सरकार की ओर से विशेषज्ञों की टीम मंगलवार को राजस्थान पहुंची है. टीम में शामिल विशेषज्ञ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करेंगे.

Dausa Minors Physically Abused: दरिंदों ने किशोरों के कपड़े उतरवा मुर्गा बनाया, फिर...

दौसा से बेहद खौफनाक मामला प्रकाश में आया है (Cruelty with Minors In Dausa). दो किशोरों को रोक पहले दो युवकों ने लूटपाट की फिर हैवानियत का बेहद खौफनाक खेल खेला. शारीरिक शोषण का मामला पुलिस ने दर्ज कर दो आरोपियों को दबोचा भी है.

Lumpy Skin Disease : भरतपुर में 9 माह पहले ही दस्तक दे चुका था लंपी वायरस, दो गायों में हुई थी पुष्टि...अब तीन पशुओं में दिखे लक्षण

राजस्थान में भी लंपी वायरस का प्रकोप (Lumpy Skin Disease in Bharatpur) बढ़ता जा रहा है. बात भरतपुर की करें तो जिले में 9 माह पहले ही लंपी वायरस दस्तक दे चुका था और दो गयों में इसकी पुष्टि हुई थी. जबकि अब तीन पशुओं में इस बीमारी के लक्षण दिखे हैं. जिसके बाद पशुपालन विभाग इन पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए हिसार भेजेगा.

Rajasthan High Court: 4 साल पुराने मामले में करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को राहत, जानिए क्या है मामला

फिल्ममेकर करण जौहर, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को राजस्थान हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट ने 2019 में तीनों के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को निरस्त कर दिया (Court dismissed FIR) है. तीनों पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. वहीं पांड्या पर बाबा साहेब अंबेडकर पर कथित रूप से अपशब्द लिखने का आरोप लगाया गया था.

हेराल्ड हाउस पर ईडी की छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक - सीएम गहलोत

कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से (ED Raid in National Herald office) पूछताछ के बाद अब ईडी ने हेराल्ड हाउस में तलाशी शुरू की है. ईडी की ओर से की गई इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि हेराल्ड हाउस में छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है.

REET Leak 2022: तकनीक के सहारे कामयाबी, QR कोड से पकड़ में आया आरोपी...नए नकल कानून में पहला मामला दर्ज

तकनीक के सहारे सोशल मीडिया पर रीट 2022 का पेपर लीक करने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है (REET Leak 2022). कामयाबी की कहानी QR Code ने लिखी है. पकड़ा गया परीक्षार्थी जालोर का है.

Azadi ka Amrit Mahotsav: बीआरओ ने पाकिस्तान से लगती हिल टॉप पर लहराया तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) को सफल बनाने के लिए सेना की बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की 96 आरसीसी ने पाकिस्तान से लगती हुई पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े हिल टॉप पर तिरंगा लहराया है.

Video: यहां भक्त थे शिव भक्ति में लीन, उधर लुटेरी महिलाओं ने किया सोने की चेन पर हाथ साफ

जयपुर के शिवधाम नई का नाथ मंदिर में सोने की चेन गायब होने का मामला सामने आया है. मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की चेन तोड़ने की यह पहली वारदात है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर में खौफनाक वारदात...पार्टी करने गए दोस्त को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

जयपुर में सोमवार देर रात दोस्त ने दोस्त की जान ले ली. पार्टी के दौरान एक दोस्त ने गोली मारकर युवक की हत्या (Friend shot dead in jaipur) कर दी. पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.