जयपुर. गुजरात के खिलाफ आगामी रणजी मुकाबले के लिए राजस्थान की टीम की घोषणा की गई है. जिसमें लंबे समय से फ्लॉप चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट को टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह मनिंदर सिंह को टीम में जगह मिली है. इसके अलावा तेज गेंदबाज अराफात को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि तीनों मैच में फ्लॉप रहे राजस्थान रणजी टीम के कप्तान रॉबिन बिष्ट की कप्तानी बरकरार रखी गई है.
11 जनवरी से 14 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले गुजरात के खिलाफ रणजी मुकाबले के लिए राजस्थान की टीम की घोषणा की गई है. लंबे समय से फ्लॉप चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, लेकिन रणजी के तीन मैचों में फ्लॉप रहने वाले राजस्थान के कप्तान रॉबिन बिष्ट की कप्तानी बरकरार है. रणजी मुकाबला में राजस्थान खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम 3 मैचों की 6 पारियों में अभी तक एक बार भी 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. वही गेंदबाजी में भी राजस्थान पूरी तरह फ्लॉप रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर के चाकसू में हवाला के करीब 57 लाख रुपए जब्त, जांच शुरू
राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद का चयन भारत ए टीम के लिए किया गया है. जिसके बाद तेज गेंदबाज अराफात को उनकी जगह मौका दिया गया है. पिछले तीन रणजी मैचों में राजस्थान का प्रदर्शन इस बार काफी खराब रहा है.
प्रदर्शन पर एक नजर...
पंजाब के खिलाफ राजस्थान की टीम ने पहली पारी में 257 और दूसरी पारी में सिर्फ 168 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया. वहीं विदर्भ के खिलाफ तो राजस्थान को पारी से हार का सामना करना पड़ा था. विदर्भ के खिलाफ राजस्थान पहली पारी में 260 और दूसरी पारी में 190 रन ही बना पाई थी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के खिलाफ राजस्थान ने पहली पारी में 151 और दूसरी पारी में 257 रन ही बना पाई. तीनों मैचों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा.