जयपुर. प्रदेश में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है और टीम की कप्तानी अशोक मेनारिया को सौंपी गई है. इसके अलावा महिपाल लोमरोर को उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही टूर्नामेंट के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरसीए एकेडमी पर आयोजित राजस्थान सीनियर चयन समिति की बैठक में राजस्थान सीनियर टी-20 टीम का चयन किया गया, जो बीसीसीआई की ओर से आयोजित की जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता में भाग लेगी. महेन्द्र शर्मा के अनुसार सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता के मुकाबले में इस बार बीसीसीआई नियमों के अनुसार 20 सदस्यों की टीम का चयन किया गया.
सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के मुकाबले इंदौर में दिनांक 11 जनवरी 2021 से खेले जाने हैं. जबकि टीम को 2 जनवरी को इंदौर पहुंचेंगी. जहां सबसे पहले टीम का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और टीम को 7 दिन तक टूर्नामेंट से पहले क्वॉरेंटाइन भी रहना है.
टीम के चयन से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया था और उसमें से करीब 40 खिलाड़ियों को चुना गया था. जहां चुने हुए खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाया गया था और इन खिलाड़ियों में से अंतिम 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार..
अशोक मेनारिया (कप्तान) महिपाल लोमरोर (उपकप्तान) मनेन्द्र सिंह, भरत शर्मा, आदित्य गढ़वाल, अर्जित गुप्ता, राजेश विश्नोई (सीनियर) अंकित लाम्बा, अनिकेत चौधरी, सैयद खलील अहमद, दीपक चाहर, तनवीर उलहक, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, रजत चौधरी, आकाश सिंह, अजयराज सिंह, यश कोठारी, सलमान खान, चन्द्रपाल सिंह.