जयपुर. 18वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार को जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में हुआ. जिले में आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज निशानेबाज भाग ले रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में शूटिंग का खेल उभर कर आया है और अब राजस्थान के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम भी रोशन किया है.
बता दें कि राजस्थान राइफल एसोसिएशन प्रयास कर रहा है कि इस खेल से अधिक से अधिक खिलाड़ी को जोड़ सकें. इसी के तहत शुक्रवार को राजधानी जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में 18वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है.16 अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज भाग ले रहे हैं.
पढ़ें- मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग देश के लिए कलंक : सीएम गहलोत
राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए इस बार रिकॉर्ड दो हजार से अधिक एंट्री प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में माना जा रहा है कि इस खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने लगा है और पिछले कुछ समय में राजस्थान के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो उभरकर सामने आए हैं. कोरानी ने बताया कि प्रतियोगिता में एयर वेपन फायर आर्म्स और शार्ट गन की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले खेल मंत्री अशोक चांदना ने शूटिंग रेंज का दौरा किया था और कहा था कि जल्द ही खिलाड़ियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स टारगेट भी लगाए जाएंगे.