जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं और बाहरवीं कक्षा का परिणाम आज मंगलवार को जारी (Rajasthan State Open School 10th and 12th class result) किया गया. दसवीं का परिणाम 37.83 फीसदी और बाहरवीं का परिणाम 64.31 फीसदी रहा है. दोनों कक्षाओं में अंकों के लिहाज से बेटियों ने बाजी मारी है.
दसवीं कक्षा में बालिका वर्ग में पूजा चौधरी पहले और भावना यादव दूसरे स्थान पर रही. छात्र वर्ग में मुकेश कुमार पहले और विनोद मालव दूसरे स्थान पर रहे. जबकि कक्षा 12 में बालिका वर्ग में पहले स्थान पर हर्षा और दूसरे स्थान पर लक्ष्मी रही. बालक वर्ग में पहले स्थान पर योगेश कुमार पहले और अनमोल जोशी दूसरे स्थान पर रहे. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने विद्यार्थियों को फोन पर बधाई दी है.
स्टेट ओपन की दसवीं कक्षा का परिणाम इस बार 37.83 फीसदी रहा है. जो पिछले साल के मुकाबले 2.67 फीसदी ज्यादा है. जबकि बाहरवीं कक्षा का परिणाम 64.31 फीसदी रहा है. जो पिछले साल के मुकाबले 19.15 फीसदी ज्यादा है.
इस साल पहली बार दसवीं और बाहरवीं कक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया गया है. दसवीं और बाहरवीं में टॉप आने वाली दो-दो बालिकाओं को मीरा और दो-दो बालकों को एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा.