जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पर सियासत जारी है. लेकिन, इस बीच राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर राजस्थान में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का आग्रह किया है.
पढ़ें- देश के सर्वाधिक संक्रमण वाले 5 राज्यों में राजस्थान शामिल, 2 लाख पहुंचा एक्टिव केस
जस्टिस व्यास ने अपने पत्र में राजस्थान में विकराल रूप ले रही कोरोना संक्रमण की स्थिति से भी अवगत कराया. व्यास ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री और सभी अधिकारी संसाधनों की उपलब्धता के अनुरूप पूरी व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी के कारण बहुत लोग अपना जीवन गंवाते जा रहे हैं. नागरिकों की रक्षा करना केंद्र एवं राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए साधनों की बहुत कमी है.
पढ़ें- जीवन बचाने के लिए सख्ती से लागू करें रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा: CM गहलोत
आयोग अध्यक्ष ने लिखा कि राज्य की सरकार पूरी तरह अपना दायित्व निभा रही है और समय-समय पर केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन और इंजेक्शन की मांग कर रही है फिर भी आपूर्ति कोरोना मरीजों के अनुपात में नहीं हो रही है. जस्टिस व्यास ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 व नीति के निर्देशक प्रावधानों में राज्य और केंद्र सरकार, नागरिकों के स्वास्थ्य सुधार एवं समय पर चिकित्सा मुहैया करवाने के लिए बाध्य है. व्यास ने कहा कि मानवता की रक्षा करना लोक हितकारी सरकार का परम धर्म है इसलिए प्रधानमंत्री से मांग की है कि ऑक्सीजन, वैक्सीन और इंजेक्शन की आपूर्ति राज्य सरकार की मांग के अनुसार शीघ्र करना सुनिश्चित करें.