ETV Bharat / city

करौली हिंसा मामला: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार - SOG arrested a Twitter user who posted provocative video

एसओजी ने करौली हिंसा को लेकर एक भड़काऊ वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने वाले व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर (Twitter user arrested in Karauli violence case) लिया. साइबर टीम ने टि्वटर अकाउंट होल्डर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से टि्वटर अकाउंट पर उक्त वीडियो वायरल करने की बात कबूल की है.

Twitter user arrested in Karauli violence case
करौली हिंसा मामला: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 9:32 PM IST

जयपुर. करौली हिंसा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति को एसओजी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया (SOG arrested a Twitter user who posted provocative video) है.

एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सोशल मीडिया के ट्विटर ग्रुप पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का 21 सेकंड का वीडियो वायरल कर ट्वीट किया गया था. जिसमें करौली में हुई हिंसा को लेकर लोगों को भड़काने और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की बात कही गई थी. ट्विटर पर वीडियो के वायरल होते ही एसओजी की साइबर क्राइम थाना पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद साइबर टीम ने टि्वटर अकाउंट होल्डर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही तकनीकी आधार पर ट्विटर अकाउंट होल्डर अमित कुमार को झालावाड़ से गिरफ्तार किया.

पढ़ें: करौली हिंसा मामलाः 13 आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर भेजा, मुख्य साजिशकर्ता फरार...कर्फ्यू और नेटबंदी की अवधि बढ़ी

आरोपी को झालावाड़ से गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है जिसमें घटना से संबंधित भड़काऊ वीडियो पाया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से टि्वटर अकाउंट पर उक्त वीडियो वायरल करने की बात कबूल की है. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ जारी है.

जयपुर. करौली हिंसा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति को एसओजी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया (SOG arrested a Twitter user who posted provocative video) है.

एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सोशल मीडिया के ट्विटर ग्रुप पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का 21 सेकंड का वीडियो वायरल कर ट्वीट किया गया था. जिसमें करौली में हुई हिंसा को लेकर लोगों को भड़काने और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की बात कही गई थी. ट्विटर पर वीडियो के वायरल होते ही एसओजी की साइबर क्राइम थाना पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद साइबर टीम ने टि्वटर अकाउंट होल्डर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही तकनीकी आधार पर ट्विटर अकाउंट होल्डर अमित कुमार को झालावाड़ से गिरफ्तार किया.

पढ़ें: करौली हिंसा मामलाः 13 आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर भेजा, मुख्य साजिशकर्ता फरार...कर्फ्यू और नेटबंदी की अवधि बढ़ी

आरोपी को झालावाड़ से गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है जिसमें घटना से संबंधित भड़काऊ वीडियो पाया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से टि्वटर अकाउंट पर उक्त वीडियो वायरल करने की बात कबूल की है. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.