जयपुर. एसओजी और डीएसटी टीम ने संगठित अपराधों के खिलाफ प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. फरवरी तक एसओजी और डीएसटी की टीम ने 5 सप्ताह में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एनडीपीएस के 68 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें 114 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं.
इस दौरान पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में 1200 किलो गांजा, 900 ग्राम स्मैक, 15 किलो अफीम और कई तरह की नशेड़ी टेबलेट बरामद की है. इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी में 77 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें 82 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने शराब तस्करी में काम आने वाले 76 चौपहिया वाहन को भी जप्त किया है.
अवैध हथियार के खिलाफ भी प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है. कुल 57 पिस्टल पकड़ी है. पुलिस ने 20 प्रकरण दर्ज कर 57 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं खनन माफियाओं के विरुद्ध 15 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 205 बच्चों को छुड़वाया गया है.
पुलिस ने नकली पदार्थों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 15 लीटर नकली घी, चमत्कारी औषधि, नकली मसाले जब्त किए हैं. वाहन चोरी में 210 दुपहिया वाहन और 24 चौपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. वहीं जाली मुद्रा के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए की जाली मुद्रा बरामद हुई है. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपडेट करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड करने के 12 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर हो सकती है 3 साल की जेल
नकल माफियाओं के खिलाफ भी 2 प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नकली दवा के 37 प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई है. साइबर माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए विदेशी नागरिक को भी पकड़ा गया है. ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉल गर्ल का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. हाईवे पर चलने वाली अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया गया है, जिसमें 14 वाहन जप्त किए गए हैं. बचत और निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के 5 प्रकरणों में 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू, सीकर और रतनगढ़ के यात्री भी उठा सकेंगे लाभ
वहीं, एसओजी ने फर्जी लोन देकर धोखाधड़ी करने के मामलों में भी कार्रवाई की है. मामले में 16 लग्जरी वाहन राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से बरामद किए गए हैं. साथ ही 14 हार्डकोर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान फरवरी तक कुल 472 प्रकरण दर्ज करके संगठित अपराधों में लिप्त 564 अपराधियों को गिरफ्तार किया.