जयपुर. जयपुर के राजस्थान पुलिस अकेडमी रोड पर स्थित गार्डन पर आयोजित इस राजस्थान शोतो कान कराटे प्रतियोगिता में 12 जिलों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स और डिफेंस दोनों ही खेल देखने को को मिलेंगे.
इस प्रतियोगिता में हर कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे. प्रतियोगिता के आयोजक महेश कायथ ने बताया कि खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लेंगे. महेश कायथ ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को स्किल और स्पीड के आधार पर पॉइंट दिए जाते हैं और उसी के आधार पर विजेता का चयन किया जाता है.
महेश ने कहा कि कराटे ओलंपिक खेल है. जिस तरह से जापान ओलंपिक में कराटे प्रतियोगिता हुई थी. उसे देखते हुए बच्चों में उसका रुझान साफ तौर पर देखा गया है और बच्चे जोर शोर से इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस को लेकर पहले बड़े बच्चे जागरूक रहा करते थे, अब सेल्फ डिफेंस के तौर पर लड़कियां भी इस गेम को खेल रही है.
महेश ने कहा माता-पिता सेल्फ डिफेंस को लेकर जागरूक होने लगे हैं और वे अपने बच्चों को सेल्फ डिफेंस सिखाने के लिए कराटे सीखने के लिए भेज रहे हैं. महेश का कहना है कि ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन खिलाड़ियों से प्रदेश के खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिली है और भविष्य में कराटे खेल में भी कई प्रतिभाएं सामने आएंगी. इस प्रतियोगिता के विजेताओं का परिणाम देर शाम तक जारी किया जाएगा.