जयपुर. भोपाल में चल रही 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के निशानेबाजों का दबदबा रहा. बता दें कि राजस्थान के निशानेबाजों ने इस शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 12 पदक जीते. वहीं, भोपाल में यह प्रतियोगिता नेशनल राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही है.
राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि भोपाल में चल रही राइफल और पिस्टल की 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के शूटर्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता समाप्त हो गई है, जहां राजस्थान के शूटर्स का दबदबा रहा.
कोरानी ने बताया कि राजस्थान के दिव्यांश सिंह पवार, यशवर्धन, मानवेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह शेखावत, दीक्षांत गुप्ता, संग्राम सिंह और अर्शदीप सिंह ने टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में राजस्थान के लिए मेडल जीते हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता भोपाल में नेशनल राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही है, जहां राजस्थान के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में 5 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक समेत कुल 12 पदक अपने नाम किए.
बता दें कि राजस्थान की ओर से 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सबसे बेहतरीन और श्रेष्ठ प्रदर्शन दिव्यांश पवार का रहा. दिव्यांश ने व्यक्तिगत स्पर्धा की तीनों कैटेगरी में 3 स्वर्ण पदक जीते तो वहीं यशवर्धन सिंह और दीक्षांत गुप्ता के साथ टीम स्पर्धा में 2 स्वर्ण और जूनियर कैटेगरी में एक रजत पदक अपने नाम किया.