जयपुर. राजस्थान और गुजरात के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात पर पहली पारी में बढ़त बना ली है. राजस्थान के लिए अशोक मेनारिया और मनिंदर सिंह ने शानदार पारियां खेली और राजस्थान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 327 रन पर पहुंचाया. राजस्थान ने गुजरात पर पहली पारी में 2 रनों की बढ़त बना ली है.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान और गुजरात के बीच रणजी मुकाबले में सोमवार को राजस्थान ने गुजरात पर पहली पारी में बढ़त बना ली है. गुजरात ने पहली पारी में 325 रन बनाया था. इसके जवाब में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिया है.
राजस्थान की ओर से अशोक मेनारिया और मनिंदर सिंह ने शानदार पारी खेली. मनिंदर सिंह ने 72 रन बनाए हैं, जबकि अशोक मेनारिया 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. गुजरात की की ओर से नगवासवाला ने 3 और पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर जिला कलेक्टर ने मकर संक्रांति पर दिए विशेष निर्देश
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने सात विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं. अशोक मेनारिया 86 और तनवीर उल हक 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि अब एक दिन का खेल शेष बचा है, तो ऐसे में मैच ड्रॉ होने की पूरी संभावना है.