जयपुर. जगदगुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे.
विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक उम्मेद सिंह ने बताया कि शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रम के लिए वेद, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है.
पढ़ें. RU: पीजी में प्रवेश के लिए 18 से 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन, 7 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा संभव
योग विज्ञान विषय में बीए और एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं रहा है. वे भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं.