ETV Bharat / city

धार्मिक स्थलों के लिए राजस्थान रोडवेज संचालित करेगी 34 बसें - etv bharat hindi news

धार्मिक स्थलों के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 34 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने से रोडवेज की ओर से 34 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. 7 सितंबर से शुरू होने वाली रोडवेज बसें प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जाएगी.

Rajasthan Roadways Bus, jaipur news
राजस्थान रोडवेज संचालित करेगी 34 बसें
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:32 AM IST

जयपुर. धार्मिक स्थलों के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 34 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने से रोडवेज की ओर से 34 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. 7 सितंबर से शुरू होने वाली रोडवेज बसें प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जाएगी.

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा 7 सितंबर से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति के बाद राजस्थान रोडवेज 34 बसें धार्मिक स्थलों के लिए संचालित करेगा. राजस्थान रोडवेज की ओर से अजमेर-पुष्कर, अजमेर-वृंदावन, बीकानेर, डीडवाना, केला देवी-सोरोजी, भरतपुर-मथुरा, भरतपुर-मथुरा-अलवर, अलवर-मथुरा, अलवर-केला देवी, तिजारा-चांदखेड़ी, हिंडोन-कैला देवी-दिल्ली जयपुर, हिंडोन-सोनागिरी, हिंडोन-नादौती-महावीर जी-जयपुर, धौलपुर-केला देवी, धौलपुर- मथुरा-बदरपुर बॉर्डर, धौलपुर-सोरोजी, जयपुर-गोवर्धन जी, जयपुर-काछोला, जयपुर-मालपुरा-दूदू, जयपुर-मथुरा, दौसा-सोरोजी-जयपुर, दौसा-डिग्गी-मालपुरा, गंगापुर पुष्कर, दौसा-गोवर्धन जी, जयपुर-सोरोजी, जोधपुर-जैसलमेर-तनोट, टोंक-मालपुरा, झालावाड़-उज्जैन-कोटा, उदयपुर-वृंदावन, चित्तौड़गढ़-नाकोडाजी, चित्तौड़गढ़-सांवरिया जी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़-जोगणिया माता और राजसमंद-उदयपुर-रतलाम धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा.

पढ़ेंः जोधपुरः बस संचालन को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सीज की बसें

7 सितंबर से संचालित की जाने वाली बसों की समय सारणी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट नहीं बुक करा पाने पर संबंधित बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकट लिया जा सकता है. बस में सवारिया केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएगी. राजस्थान रोडवेज बसों की जाने व वापसी के टिकट एक साथ लेकर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं. यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ लेने की भी सलाह दी जा रही है.

जयपुर. धार्मिक स्थलों के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 34 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने से रोडवेज की ओर से 34 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. 7 सितंबर से शुरू होने वाली रोडवेज बसें प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जाएगी.

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा 7 सितंबर से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति के बाद राजस्थान रोडवेज 34 बसें धार्मिक स्थलों के लिए संचालित करेगा. राजस्थान रोडवेज की ओर से अजमेर-पुष्कर, अजमेर-वृंदावन, बीकानेर, डीडवाना, केला देवी-सोरोजी, भरतपुर-मथुरा, भरतपुर-मथुरा-अलवर, अलवर-मथुरा, अलवर-केला देवी, तिजारा-चांदखेड़ी, हिंडोन-कैला देवी-दिल्ली जयपुर, हिंडोन-सोनागिरी, हिंडोन-नादौती-महावीर जी-जयपुर, धौलपुर-केला देवी, धौलपुर- मथुरा-बदरपुर बॉर्डर, धौलपुर-सोरोजी, जयपुर-गोवर्धन जी, जयपुर-काछोला, जयपुर-मालपुरा-दूदू, जयपुर-मथुरा, दौसा-सोरोजी-जयपुर, दौसा-डिग्गी-मालपुरा, गंगापुर पुष्कर, दौसा-गोवर्धन जी, जयपुर-सोरोजी, जोधपुर-जैसलमेर-तनोट, टोंक-मालपुरा, झालावाड़-उज्जैन-कोटा, उदयपुर-वृंदावन, चित्तौड़गढ़-नाकोडाजी, चित्तौड़गढ़-सांवरिया जी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़-जोगणिया माता और राजसमंद-उदयपुर-रतलाम धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा.

पढ़ेंः जोधपुरः बस संचालन को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सीज की बसें

7 सितंबर से संचालित की जाने वाली बसों की समय सारणी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट नहीं बुक करा पाने पर संबंधित बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकट लिया जा सकता है. बस में सवारिया केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएगी. राजस्थान रोडवेज बसों की जाने व वापसी के टिकट एक साथ लेकर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं. यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ लेने की भी सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.