जयपुर. प्रदेश की रोडवेज में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की मांग और सुविधाओं को देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से बस सेवाओं में भी विस्तार किया जा रहा है. जिसके लिए रोडवेज ने मंगलवार से 6 नए मार्गों पर बस सेवाओं का संचालन शुरू किया है.
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि, यात्रियों की मांग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज की बसों के संचालन में विस्तार किया जा रहा है. सोमवार को 18 नए मार्गों पर करीब 86 ट्रिप बसों का संचालन शुरू किया गया था. वहीं, अब मंगलवार से जयपुर-चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर-उदयपुर, उदयपुर-अजमेर, उदयपुर-प्रतापगढ़, जयपुर-प्रतापगढ़ और जोधपुर- प्रतापगढ़ मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. इसके अलावा राजस्थान रोडवेज की ई-मेल पर लोगों से नए मार्गों पर बस चलाने के लिए राय भी ली जा रही है. जिससे यात्रियों की सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जा सके.
पढ़ेंः प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का विरोध जारी, कहा- मांग नहीं मानी तो प्रदेश में नहीं चलेगी अंतरराज्यीय बसें
ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा कराई गई उपलब्ध...
राजस्थान रोडवेज की तरफ से इन सभी मार्गों पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सात ही लोगों को ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ भी दिया जा रहा है. वहीं, यात्रियों के लिए ऑफलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी की है. यात्री बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा बस में भी परिचालक से टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.
गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन...
राजस्थान रोडवेज ने यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर रखा है. साथ ही बसों में बैठाने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद ही बसों में बैठाया जै रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण बचाव हो सके.