जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक जन आंदोलन शुरू किया है. ऐसे में राजस्थान रोडवेज की ओर से भी 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 'आरएसआरटीसी कोरोना जन जागरण अभियान' चलाने का निर्णय लिया गया है.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक 2 अक्टूबर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन आंदोलन शुरू किया है. राजस्थान रोडवेज इस जन आंदोलन का भाग बनने में सहर्ष भागीदार बनने के लिए तैयार है. इसके लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आरएसआरटीसी कोरोना जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस प्रयास में राजस्थान रोडवेज की बसें, बस स्टैंड के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे मनोयोग से सार्थक भावना से जुड़ेंगे और आमजन में मुख्यमंत्री के बिंदुओं को प्रचारित करने के लिए उपलब्ध अवसरों का उपयोग करेंगे. इस पहल के तहत राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 अक्टूबर से कोरोना रोकथाम के लिए बस स्टैंड और बसों में 7 अक्टूबर से 'नो मास्क नो एंट्री' की पालना सुनिश्चित की जाएगी. जिसके तहत कोई भी नागरिक बिना मास्क पहने राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंड और सार्वजनिक यातायात साधनों में सफर नहीं कर पाएगा.
रोडवेज के कार्यालय बस स्टैंड, वर्कशॉप और सभी परिसरों का सैनिटाइजेशन सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से किया जाएगा. इस दौरान रोडवेज का सभी फील्ड स्टाफ फेस शिल्ड, मास्क, ग्लव्स, थर्मल स्कैनर की जांच का उपयोग बिना किसी लापरवाही के करेंगे. जिससे आमजन को सुरक्षा के उपायों के प्रति गंभीरता का पता लगे.
पढ़ें- प्रदेश में पहली बार महिला स्नेक रेस्क्यू कार्यशाला का आयोजन, वनकर्मियों को सिखाए गुर
अभियान के दौरान राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टैंड पर कर्मचारियों और बस स्टैंड पर कार्यरत दुकानदारों के सहयोग से पंपलेट वितरण के साथ ही पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए भी प्रचार प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा बस स्टैंड के द्वार पर नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड प्राथमिकता से लगाने के साथ ही अभियान और सतर्कता संबंधित फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे.