जयपुर. राजस्थान की राजनीति में भले ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी किसी महत्वपूर्ण भूमिका में नहीं दिखाई देते हो, लेकिन पंजाब की राजनीति में हरीश चौधरी की काफी अहमियत है. यह पंजाब में हरीश चौधरी की भूमिका को देखकर साफ पता लग जाता है.
पढ़ेंः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया BSF फ्रंटियर मुख्यालय का दौरा, बढ़ाया जवानों का हौसला
हरीश चौधरी न तो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं, न ही उनके पास पंजाब से जुड़ा कोई पद है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस आलाकमान पंजाब के मसलों को सुलझाने के लिए हर बार हरीश चौधरी को भी आगे करता है.
जब पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर सुशोभित करना था उस समय भी कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को साधने का जिम्मा हरीश चौधरी को दिया था. हरीश चौधरी ने उस समय पर्दे के पीछे रहते हुए कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों का पालन किया और विधायकों को कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों से से अवगत करवाया.
नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के काम को अंजाम देने के बाद आलाकमान के कहने पर हरीश चौधरी ने ऑपरेशन पंजाब को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए ऑब्जर्वर के तौर पर एक झटके में कांग्रेस के दो बार के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिया, लेकिन अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है. जैसे ही नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा हुआ वैसे ही मंगलवार को हरीश चौधरी सीधे दिल्ली आलाकमान से मिलने पहुंचे और दिल्ली आलाकमान ने हरीश चौधरी को एक बार फिर पंजाब भेज दिया है.
हरीश चौधरी भी चंडीगढ़ पहुंच कर अपना काम संभाल चुके हैं. इस बार खास बात यह है कि अब तक जहां हरीश चौधरी पर्दे के पीछे से या फिर आब्जर्वर के तौर पर भूमिका निभा रहे थे, इस बार हरीश चौधरी को कांग्रेस आलाकमान ने बिना प्रदेश प्रभारी हरीश रावत और हरीश चौधरी के साथ ही पंजाब के ऑब्जर्वर पर बनाए गए अजय माकन के बगैर अकेले ही पंजाब भेजा है.
हरीश चौधरी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं और कहा जा रहा है कि चौधरी बुधवार को ही नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ चर्चा कर पंजाब कांग्रेस के नेताओं की राय को आलाकमान के सामने रखेंगे. ऐसे में साफ है कि पंजाब कांग्रेस में होने वाले परिवर्तनों से सीधे तौर पर राजस्थान भी जुड़ा है.