जयपुर. प्रदेशभर में बीए बीएड, बीएससी बीएड और 2 वर्षीय पीटीईटी परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. जयपुर शहर में 301 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई. अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर काफी आसान आया है और कटऑफ भी ज्यादा जाने की उम्मीद है.
बता दें कि परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की गई. कोरोना से बिना डरे अभ्यर्थी पीटीईटी की परीक्षा देने पहुंचे. कोविड को लेकर भी पेपर सवाल पूछे गए थे. परीक्षा दो पारियों में आयोजित हुई. पहली पारी 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी 3 से 6 बजे तक थी. बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षा सुबह जयपुर के 85 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. जिसमें 20 हजार 352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. दूसरी पारी में 2 वर्षीय पीटीईटी परीक्षा हुई. दूसरी पारी 216 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई और इसमें 60144 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
यह भी पढें. कोटा: PTET परीक्षा में नजर नहीं आई सोशल डिस्टेंसिंग, सेंटर इंचार्ज भी नजर आए बेबस
कोविड-19 के कारण परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थी के थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान की जांच की गई और हाथ भी सैनिटाइज किए गए और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई. राजस्थान में 4 वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए 690 परीक्षा केंद्रों और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 1410 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई.
अभ्यर्थी अंकिता ने बताया कि पेपर में 200 प्रश्न आए थे. पेपर का लेवल भी बहुत आसान था. अंकिता ने कोविड को लेकर परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि केवल बैठने के लिए डेक्स साफ नहीं थी.
यह भी पढें. शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई पीटीईटी परीक्षा
अभ्यर्थी पिंटू ने बताया कि हिंदी का पार्ट थोड़ा कठिन आया था, बाकी पेपर आसान था और कोविड-19 लेकर पूरी व्यवस्था माकूल नजर आई. अभ्यर्थी रिंकेश ने कहा कि पेपर बहुत आसान था. यदि किसी ने पार्ट के हिसाब से टाइम मैनेजमेंट नहीं किया होगा तो उसको जरूर परेशानी का सामना करना पड़ा होगा. रिंकेश ने कहा कि इस परीक्षा की कट ऑफ ज्यादा जाने की उम्मीद है.