ETV Bharat / city

Discom Companies of Rajasthan: घाटे से जूझ रही विद्युत वितरण कंपनियां, लेकिन लाभ में आया विद्युत प्रसारण निगम - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में सरकारी क्षेत्र की विद्युत वितरण निगम का घाटा बढ़कर 90 हजार करोड़ से अधिक पहुंच (Discom Companies of Rajasthan in loss) चुका है. वहीं विद्युत प्रसारण निगम ने एक साल में 60 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ कमाया है.

Rajasthan power distribution companies
घाटे से जूझ रही विद्युत वितरण कंपनियां
author img

By

Published : May 27, 2022, 6:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकारी क्षेत्र की विद्युत वितरण निगम से जुड़ी तीनों कंपनियां शुरुआत से ही घाटे (Discom Companies of Rajasthan in loss) में रही है. आज ये घाटा बढ़कर 90 हजार करोड़ से अधिक पहुंच चुका है. इस बीच विद्युत प्रसारण निगम से राहत की खबर आई है. जिसने 60 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ एक साल में कमाया है. राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60 करोड़ 26 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है.

प्रसारण निगम की 302वीं बोर्ड मीटिंग में निगम के वित्तीय लेखे अनुमोदित किए गए. प्रसारण निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टी रविकांत ने बताया कि साल 2021-22 में प्रसारण निगम की कुल आय लगभग 3463 करोड़ रुपए और कुल खर्चा लगभग 3403 करोड़ रुपए रहा. जिससे प्रसारण निगम ने करीब 60 करोड़ 26 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. प्रसारण निगम में पिछले साल भी लाभ की यही स्थिति रही थी.

पढ़ें. राजस्थान में बिजली संकट : किसानों को दिन के बजाए रात में मिलेगी बिजली

डिस्कॉम क्यों नहीं उभरता घाटे से: प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम लगातार घाटे में चल रही है. ये घाटा साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. विद्युत प्रसारण निगम की तरह ही विद्युत वितरण निगम भी सरकारी क्षेत्र की ही बिजली कंपनियां है. लेकिन एक कंपनी लाभ में और बाकी घाटे में चल रही है. डिस्कॉम के घाटे में होने का एक बड़ा कारण प्रदेश में बिजली की छीजत और चोरी तो है ही. साथ ही बीपीएल और किसानों सहित विभिन्न वर्गों को दी जाने वाली सब्सिडी का सरकार की ओर से समय पर भुगतान न होना है. प्रदेश सरकार पर आज भी करोड़ों रुपए सब्सिडी के भुगतान के बकाया हैं. इसी भुगतान को लेकर डिस्कॉम बार-बार ऋण लेता है, जिसका ब्याज करोड़ों मे होता है.

जयपुर. राजस्थान में सरकारी क्षेत्र की विद्युत वितरण निगम से जुड़ी तीनों कंपनियां शुरुआत से ही घाटे (Discom Companies of Rajasthan in loss) में रही है. आज ये घाटा बढ़कर 90 हजार करोड़ से अधिक पहुंच चुका है. इस बीच विद्युत प्रसारण निगम से राहत की खबर आई है. जिसने 60 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ एक साल में कमाया है. राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60 करोड़ 26 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है.

प्रसारण निगम की 302वीं बोर्ड मीटिंग में निगम के वित्तीय लेखे अनुमोदित किए गए. प्रसारण निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टी रविकांत ने बताया कि साल 2021-22 में प्रसारण निगम की कुल आय लगभग 3463 करोड़ रुपए और कुल खर्चा लगभग 3403 करोड़ रुपए रहा. जिससे प्रसारण निगम ने करीब 60 करोड़ 26 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. प्रसारण निगम में पिछले साल भी लाभ की यही स्थिति रही थी.

पढ़ें. राजस्थान में बिजली संकट : किसानों को दिन के बजाए रात में मिलेगी बिजली

डिस्कॉम क्यों नहीं उभरता घाटे से: प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम लगातार घाटे में चल रही है. ये घाटा साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. विद्युत प्रसारण निगम की तरह ही विद्युत वितरण निगम भी सरकारी क्षेत्र की ही बिजली कंपनियां है. लेकिन एक कंपनी लाभ में और बाकी घाटे में चल रही है. डिस्कॉम के घाटे में होने का एक बड़ा कारण प्रदेश में बिजली की छीजत और चोरी तो है ही. साथ ही बीपीएल और किसानों सहित विभिन्न वर्गों को दी जाने वाली सब्सिडी का सरकार की ओर से समय पर भुगतान न होना है. प्रदेश सरकार पर आज भी करोड़ों रुपए सब्सिडी के भुगतान के बकाया हैं. इसी भुगतान को लेकर डिस्कॉम बार-बार ऋण लेता है, जिसका ब्याज करोड़ों मे होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.