ETV Bharat / city

LIVE : विधायक दल की बैठक में करीब 10 मिनट तक विधायकों ने किया हंगामा, कहा- असंतुष्टों वापस लेने की जरूरत नहीं थी - Rajasthan Congress

Rajasthan politics live update
Rajasthan politics live update
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:44 PM IST

22:42 August 11

विधायक दल की बैठक में करीब 10 मिनट तक विधायकों ने किया हंगामा, कहा- असंतुष्टों वापस लेने की जरूरत नहीं थी

  • आज भी विधायक दल की बैठक में करीब 10 मिनट तक विधायकों ने किया हंगामा
  • कहा असंतुष्ट विधायकों को वापस लेने की आवश्यकता नहीं थी  
  • जिस तरीके से यह बयान बाजी कर रहे हैं यह नहीं की जाएगी बर्दाश्त
  • मुख्यमंत्री ने करवाया विधायकों को शांत कहा विधानसभा में भी रहना है सब को एकजुट
  • अजय माकन ने कहा जो विपरीत परिस्थितियों में पार्टी के साथ खड़े रहे उनका रखा जाएगा पूरा ध्यान

20:46 August 11

भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होगी

  • भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे शामिल
  • गुरुवार सुबह 11:00 बजे भाजपा मुख्यालय में होगी बैठक
  • अविनाश राय खन्ना वी सतीश और मुरलीधर राव भी होंगे शामिल

20:46 August 11

  • विधानसभा सत्र की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
  • बुधवार शाम 5:00 बजे होगी विधायक दल की बैठक
  • जयपुर में अध्यक्ष पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में होगी बैठक

20:46 August 11

  • सांसद @hanumanbeniwal ने फोन टैपिंग के प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई

20:45 August 11

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल की बैठक शुरू

Rajasthan politics live update
जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में चल रही है विधायक दल की बैठक.
  • जैसलमेर के सूर्यगढ़ से खबर
  • विधायक दल की बैठक हुई शुरू
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अविनाश पाण्डेय सहित वरिष्ठ नेता मौजूद
  • रणदीप सुरजेवाला रख रहे है अपनी बात
  • विधायक दल की बैठक जारी
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सभी विधायक मौजूद
  • रणदीप सुरजेवाला के बाद  अजय माकन रख रहे अपनी बात

18:39 August 11

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- कांग्रेस के समझौते की 3 सदस्य समिति बनी है

  • भाजपा में चल रही बैठक समाप्त
  • पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के समझौते की 3 सदस्य समिति बानी है
  • ये केवल जनता के साथ टाइम पास टाइम पास खेल रहे है
  • कांग्रेस पर लगाया वंशवाद का आरोप

18:16 August 11

मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नही रखता-सचिन पायलट

सचिन पायलट प्रेस को संबोधित करते हुए.
  • हमने पार्टी के अंदर अपनी बात रखी है
  • जहां भी विधायक हैं चाहे जैसलमेर में हैं सब एक हैं
  • मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है
  • जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नही रखता

18:10 August 11

5 साल तक मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ की बात को सुना जाना चाहिए-सचिन पायलट

  • 5 साल तक मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ की बात को सुना जाना चाहिए
  • अगर कोई गलत बात है तो वो कहां से राष्ट्रद्रोह की बात है
  • मैं 6 साल से ज्यादा अध्यक्ष रहा, लेकिन 5 साल तक अध्ययक्ष रहा जब संघर्ष था सभी लोगों को साथ लेकर चला
  • 30 दिन पहले कहा था सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन परास्त नहीं।
  • मेरा इस मिट्टी के साथ रिश्ता है

18:04 August 11

सचिन पायलट की प्रेस कांफ्रेंसः कहा- व्यक्तिगत ऐसी बातें बोली गई जो उचित नहीं थी...मुझे सुनकर दुख, आश्चर्य और पीड़ा हुई

  • सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
  • साथ में आए हैं विधायक मुरारी
  • पायलट बोले जब मैं गया तो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगा
  • व्यक्तिगत ऐसी बाते बोली जो उचित नही मुझे सुनकर दुख आश्चर्य ओर पीड़ा हुई
  • लेकिन अगर उदारण बनानें है तो खून का घूट पीकर भी शान किया

17:36 August 11

सीएम अशोक गहलोत शाम को लेंगे विधायक दल की बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर में
  • होटल सूर्यगढ़ में लेंगे आज विधायक दल की बैठक
  • शाम 7 बजे बैठक होगी शुरू
  • कल हुए पूरे घटनाक्रम के बाद आज की बैठक बहुत अहम

17:25 August 11

  • सचिन पायलट पहुंचे अपने सरकारी निवास

17:11 August 11

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जुटे प्रमुख नेता, राजनीतिक स्थिति पर कर रहे चर्चा

  • प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जुटे प्रमुख नेता
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कर रहे हैं चर्चा

16:49 August 11

जैसलमेर से सभी विधायक कल एक साथ ही आएंगे जयपुर

  • कांग्रेस विधायक कल एक ही चार्टर प्लेन से आएंगे जयपुर,
  • कांग्रेस पार्टी ने बुक किया इंडिगो एयरलाइन का चार्टर,
  • कल सुबह 10 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से होगा रवाना,
  • सुबह 11:10 बजे तक जयपुर पहुंचेगा चार्टर विमान,
  • करीब 110 लोग विमान से आएंगे जयपुर,
  • इनमें करीब 90 विधायक व अन्य कांग्रेसी नेता आएंगे जयपुर ,
  • CM अशोक गहलोत के भी विधायकों के साथ आने की संभावना,

16:38 August 11

सचिन पायलट के आवास पर समर्थकों ने की नारेबाजी-कहा राजस्थान का सीएम कैसा हो पायलट जैसा हो

सचिन पायलट के आवास पर समर्थकों ने लगाए नारे.
  • सचिन पायलट के आवास पर हुई उनके समर्थकों की नारेबाजी
  • लगे नारे राजस्थान का मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो

15:48 August 11

सचिन पायलट जयपुर आकर शाम को करेंगे मीडिया ब्रीफ़िंग

15:22 August 11

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

  • मदन दिलावर की ओर से बहस शुरू
  • वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी जैन रख रहे पक्ष

15:11 August 11

बसपा की ओर से हाईकोर्ट में बहस जारी-कहा स्पीकर को नहीं था मामले में आदेश देने का क्षेत्राधिकार

  • बसपा की ओर से सुप्रीम कोर्ट जजमेंट का हवाला देते हुए कहा गया
  • स्पीकर को नहीं था मामले में आदेश देने का क्षेत्राधिकार

14:44 August 11

कोर्ट में बसपा की ओर से बहस शुरू

  • कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को बनाया इंटरवीनर
  • बसपा की ओर से बहस शुरू
  • बसपा ने कहा- विधायकों ने स्पीकर को दल बदल की दी थी सूचना
  • बसपा के कांग्रेस में मर्जर की दी थी स्पीकर को सूचना
  • सम्पूर्ण राजनीतिक दल के मर्जर की थी सूचना
  • विधायकों के कहने मात्र से कैसे माना जा सकता है पार्टी का मर्जर

14:24 August 11

बसपा विधायक मामले में पक्षकार बनने की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई

  • विवेक तनखा कांग्रेस की ओर से रख रहे पक्ष
  • कांग्रेस ने पक्षकार बनाने की लगाई है अर्जी
  • बसपा ने पक्षकार बनाने को लेकर जताया विरोध
  • मामले में सुनवाई में देरी करने मे जताई मंशा
  • कोर्ट ने पूछा कांग्रेस को क्यो बनाएं पक्षकार
  • कांग्रेस ने कहा विधायक कांग्रेस में हुए हैं शामिल
  • ऐसे में कांग्रेस होनी चाहिए आवश्यक पक्षकार

13:54 August 11

प्रदेश में चल रहा सियासी संकट टला

Rajasthan politics live update
तानोट माता की शरण में विधायक
  • प्रदेश में चल रहा सियासी संकट टला
  • इसी बीच आज मंत्रियों के साथ विधायक पहुंचे तनोट मंदिर
  • माता के दर्शनों के बाद सभी ने किया विक्ट्री साइन
  • मंत्री अशोक चांदना के साथ 9 विधायक भी रहे मौजूद
  • विधायक प्रशांत बैरवा, विजय पाल सिंह , दानिश अबरार, सुंदर दर्शन, चेतन डूडी, महेंद्र विश्नोई, रोहित बोहरा, जोगेंद्र और पानाचंद ने किए माता के दर्शन

13:43 August 11

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • राजस्थान बसपा विधायकों का मामला 13 अगस्त तक स्थगित
  • सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई स्थगित
  • तब तक हाईकोर्ट दे सकता है कोई आदेश
  • आज ही हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में किया है मामला पासओवर

13:26 August 11

सीएम आज ले सकते हैं कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर में
  • जयपुर से मंत्रियों के साथ लौटे जैसलमेर
  • गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढ़ा, रामकेश हैं साथ
  • आज होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल को लेंगे बैठक
  • कल सभी विधायकों का जयपुर लौटने का है कार्यक्रम

13:22 August 11

घर वापसी अपडेट

  • कांग्रेस के बागी तेवर दिखा रहे 18 विधायक अपने वाहनों से रवाना हुए
  • दिल्ली से सचिन पायलट का भी जयपुर आने का है प्रोग्राम
  • लेकिन वह फ्लाइट से आएंगे जयपुर शाम 5:00 बजे तक

13:15 August 11

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

  • 1/2
    राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के पटाक्षेप पर आठ करोड़ प्रदेशवासियों को बधाई।

    श्री राहुल गाँधी की दूरदृष्टि व सबको साथ ले कर चलने का संकल्प व श्रीमती प्रियंका गाँधी का सहयोग रंग लाया।

    श्री अशोक गहलोत की परिपक्वता व श्री सचिन पायलेट के विश्वास व निष्ठा ने हल निकाला।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के पटाक्षेप पर आठ करोड़ प्रदेशवासियों को बधाई। राहुल गांधी की दूरदृष्टि व सबको साथ ले कर चलने का संकल्प व प्रियंका गांधी का सहयोग रंग लाया। अशोक गहलोत की परिपक्वता व सचिन पायलट के विश्वास व निष्ठा ने हल निकाला
  • ये राजस्थान के तरक़्क़ी पथ पर चलने की जीत है. ये भाजपा को करारा जबाब है जो अल्पमत में हो कर व जनता से दरकिनार किए जाने के बावजूद सरकार बनाने के सपने देख रहे थे. ये वही हैं जो सब हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा विधायक दल की बैठक तक नही बुला पाए व आख़िर में बाड़ेबंदी करनी पड़ी.

13:04 August 11

जैसलमेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

Rajasthan politics live update
जैसलमेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत
  • अशोक गहलोत पहुंचे जैसलमेर
  • एयरपोर्ट से जाएंगे होटल सूर्यगढ़
  • सूर्यगढ़ होटल में टहरे हैं कांग्रेस विधायक

11:40 August 11

जैसलमेर जाते समय मीडिया से मुखातिब हुए सीएम

  • जब तक जिंदा रहूंगा अभिभावक के तौर पर रहूंगा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • बीजेपी के नेताओं ने सरकार को गिराने के लिए कई षड्यंत्र किए लेकिन बीजेपी के नेता इसमें कामयाब नहीं हुए
  • भाजपा के नेताओं के द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग भी की गई लेकिन एक भी कांग्रेस का नेता टूट कर नहीं गया
  • कांग्रेस के सभी लोगों को हाईकमान पर और मुझ पर, दोनों पर विश्वास है

11:10 August 11

जैसलमेर जाएंगे सीएम

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट से हो रहे जैसलमेर रवाना
  • विशेष विमान से हो रहे जैसलमेर रवाना

11:09 August 11

एकलपीठ ने केस किया पासओवर

  • बसपा विधायकों के विलय का मामला
  • हाईकोर्ट की एकलपीठ ने केस किया पासओवर
  • हाईकोर्ट ने केस पास ओवर किया
  • मामले पर सुनवाई बाद में
  • अब सुप्रीम कोर्ट के बाद होगी हाइकोर्ट में सुनवाई
  • सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल है भाजपा विधायक की एसएलपी

10:51 August 11

वसुंधरा राजे नहीं आएंगी जयपुर

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज नहीं आएगी जयपुर
  • पहले आज दिल्ली से जयपुर आने का था राजे का कार्यक्रम
  • लेकिन विधायक दल की बैठक में बदलाव के चलते बदला राजे का कार्यक्रम

10:49 August 11

बसपा विधायक मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई थोड़ी देर में

  • राजस्थान हाइकोर्ट में बसपा से जुड़ा मामला
  • जस्टिस महेंद्र गोयल ने पूरक वाद सूची से की मामलों पर सुनवाई शुरू
  • पूरक लिस्ट पूरी होने के बाद ली जाएगी मेन लिस्ट
  • मेन लिस्ट में 10 और 11 नंबर है सूचीबद्ध है बसपा का मामला
  • मेन लिस्ट के मुकदमो पर सुनवाई शुरू
  • बसपा के मामले में अब जल्द सुनवाई होगी

10:33 August 11

निर्दलीय विधायक पहुंचे सीएम आवास पर

  • बगावती तेवर दिखा रहे तीनों निर्दलीय विधायक पहुंचे सीएम आवास पर
  • ओमप्रकाश हुडला, खुशवीर सिंह जोजावर और सुरेश टाक पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
  • मुख्यमंत्री से कर रहे हैं मुलाकात

10:10 August 11

विधानसभा में एक और दलबदल याचिका

  • बसपा विधायकों के दलबदल करने पर लगी एक और याचिका
  • सदन से बाहर के व्यक्ति ने लगाई है याचिका
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने स्वीकार की याचिका
  • सदन से बाहर के व्यक्ति ने लगाई है याचिका
  • बसपा के 6 विधायकों को फिर से नोटिस हुए जारी
  • नोटिस का 3 दिन में जवाब देने का समय किया तय
  • कल देर रात तक खुला रहा था विधान सभा सचिवालय
  • इससे पहले भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी दायर की थी याचिका

10:09 August 11

भाजपा विधायक दल की बैठक अब 13 अगस्त को

  • भाजपा विधायक दल की बैठक अब 13 अगस्त को सुबह 11:00 बजे होगी
  • होटल क्राउन प्लाजा के बजाय अब होगी बीजेपी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक
  • 12 अगस्त को जन्माष्टमी के चलते बदला गया समय
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी जानकारी
  • ईटीवी भारत ने पहले ही दे दिए थे संकेत

09:48 August 11

कपिल सिब्बल का ट्वीट

  • Rajasthan

    Countdown to August 14

    Ghar Wapsi ensured

    Ghelot has endured

    BJP is floored

    But opportunism “ uncured “

    — Kapil Sibal (@KapilSibal) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पायलट की घर वापसी पर कपिल सिब्बल का ट्वीट
  • कहा- अवसरवादियों को लगा धक्का

09:07 August 11

विधायकों की बाड़ेबंदी हो सकती है खत्म

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज जैसलमेर आने का है कार्यक्रम
  • आज कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी हो सकती है खत्म
  • पिछले 11 दिनों से जैसलमेर में है कांग्रेस के विधायक और मंत्री
  • होटल सूर्यगढ़ और गोरबंद पैलेस  में ठहरे हुए है विधायक व मंत्री

09:06 August 11

पायलट रिटर्न्स अपडेट

  • दोपहर 1:00 बजे निकलेंगे सचिन पायलट दिल्ली से
  • सभी 18 विधायक भी आएंगे साथ
  • शाम 4:00 तक पहुंचेंगे जयपुर

09:01 August 11

राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

  • अभी तूफान से पहले की खामोशी है, फिर प्रचंड तूफान कब आएगा, फिर ये सरकार टुकडों-टुकड़ों में कब बिखरेगी, ये समय का इंतजार है, समय देखिए और समय की रफ्तार देखिए। क्योंकि ये सब राजस्थान की जनता ने भुगता है जो कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।#RajasthanPoliticalCrisis

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पायलट प्रकरण प राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

कहा- ये सरकार टुकडों-टुकड़ों में कब बिखरेगी, ये समय का इंतजार है

08:37 August 11

आज भाजपा विधायक दल की नहीं होगी बैठक

  • भाजपा विधायक दल बैठक का अपडेट
  • आज भाजपा विधायक दल की नहीं होगी बैठक
  • किसी अन्य तारीख को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • भाजपा के प्रमुख नेता तय करेंगे समय और स्थान
  • गुजरात गए विधायक भी लौट रहे जयपुर
  • संभवतः जन्माष्टमी के पर्व पर हो सकती है बैठक
  • 13 अगस्त को हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • हालांकि, आज अनौपचारिक रूप से बीजेपी के चुनिंदा नेता करेंगे बैठक

07:40 August 11

मदन दिलावर की एसएलपी पर सुनवाई आज

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • मदन दिलावर की एसएलपी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • सोमवार के दिन अधूरी रह गई थी सुनवाई

07:40 August 11

बसपा विधायकों के मामले में सुनवाई आज

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट में होगी मामले पर सुनवाई
  • बसपा और मदन दिलावर की स्टे एप्लिकेशन पर होगी सुनवाई
  • कांग्रेस ने भी याचिका में पक्षकार बनाने का लगाया है प्रार्थना पत्र
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की एकलपीठ में सूचीबद्ध है प्रकरण
  • मेन लिस्ट में 10 और 11 नंबर पर सूचीबद्ध है प्रकरण

07:33 August 11

बम से उड़ाने की धमकी!

  • होटल सूर्यगढ़ के लैंडलाइन पर कल धमकी भरे फोन आने की सूचना !
  • होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने की सूचना
  • जानकारी मिलने से मचा हड़कंप
  • सूर्यगढ़ में कांग्रेस सरकार की है बाड़ेबंदी
  • पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अलर्ट से तत्काल कार्रवाई की सूचना
  • कल ही कोटा से युवक को गिरफ्तार करने की आ रही है जानकारी
  • हालांकि पुलिस और प्रशासन नहीं कर रहा मामले की पुष्टि

07:27 August 11

पायलट की घर वापसी LIVE

  • सचिन पायलट समेत सभी कांग्रेस के विधायक आज पहुंचेंगे जयपुर
  • 3:00 बजे तक जयपुर आने का कार्यक्रम

22:42 August 11

विधायक दल की बैठक में करीब 10 मिनट तक विधायकों ने किया हंगामा, कहा- असंतुष्टों वापस लेने की जरूरत नहीं थी

  • आज भी विधायक दल की बैठक में करीब 10 मिनट तक विधायकों ने किया हंगामा
  • कहा असंतुष्ट विधायकों को वापस लेने की आवश्यकता नहीं थी  
  • जिस तरीके से यह बयान बाजी कर रहे हैं यह नहीं की जाएगी बर्दाश्त
  • मुख्यमंत्री ने करवाया विधायकों को शांत कहा विधानसभा में भी रहना है सब को एकजुट
  • अजय माकन ने कहा जो विपरीत परिस्थितियों में पार्टी के साथ खड़े रहे उनका रखा जाएगा पूरा ध्यान

20:46 August 11

भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होगी

  • भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे शामिल
  • गुरुवार सुबह 11:00 बजे भाजपा मुख्यालय में होगी बैठक
  • अविनाश राय खन्ना वी सतीश और मुरलीधर राव भी होंगे शामिल

20:46 August 11

  • विधानसभा सत्र की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
  • बुधवार शाम 5:00 बजे होगी विधायक दल की बैठक
  • जयपुर में अध्यक्ष पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में होगी बैठक

20:46 August 11

  • सांसद @hanumanbeniwal ने फोन टैपिंग के प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई

20:45 August 11

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल की बैठक शुरू

Rajasthan politics live update
जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में चल रही है विधायक दल की बैठक.
  • जैसलमेर के सूर्यगढ़ से खबर
  • विधायक दल की बैठक हुई शुरू
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अविनाश पाण्डेय सहित वरिष्ठ नेता मौजूद
  • रणदीप सुरजेवाला रख रहे है अपनी बात
  • विधायक दल की बैठक जारी
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सभी विधायक मौजूद
  • रणदीप सुरजेवाला के बाद  अजय माकन रख रहे अपनी बात

18:39 August 11

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- कांग्रेस के समझौते की 3 सदस्य समिति बनी है

  • भाजपा में चल रही बैठक समाप्त
  • पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के समझौते की 3 सदस्य समिति बानी है
  • ये केवल जनता के साथ टाइम पास टाइम पास खेल रहे है
  • कांग्रेस पर लगाया वंशवाद का आरोप

18:16 August 11

मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नही रखता-सचिन पायलट

सचिन पायलट प्रेस को संबोधित करते हुए.
  • हमने पार्टी के अंदर अपनी बात रखी है
  • जहां भी विधायक हैं चाहे जैसलमेर में हैं सब एक हैं
  • मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है
  • जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नही रखता

18:10 August 11

5 साल तक मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ की बात को सुना जाना चाहिए-सचिन पायलट

  • 5 साल तक मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ की बात को सुना जाना चाहिए
  • अगर कोई गलत बात है तो वो कहां से राष्ट्रद्रोह की बात है
  • मैं 6 साल से ज्यादा अध्यक्ष रहा, लेकिन 5 साल तक अध्ययक्ष रहा जब संघर्ष था सभी लोगों को साथ लेकर चला
  • 30 दिन पहले कहा था सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन परास्त नहीं।
  • मेरा इस मिट्टी के साथ रिश्ता है

18:04 August 11

सचिन पायलट की प्रेस कांफ्रेंसः कहा- व्यक्तिगत ऐसी बातें बोली गई जो उचित नहीं थी...मुझे सुनकर दुख, आश्चर्य और पीड़ा हुई

  • सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
  • साथ में आए हैं विधायक मुरारी
  • पायलट बोले जब मैं गया तो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगा
  • व्यक्तिगत ऐसी बाते बोली जो उचित नही मुझे सुनकर दुख आश्चर्य ओर पीड़ा हुई
  • लेकिन अगर उदारण बनानें है तो खून का घूट पीकर भी शान किया

17:36 August 11

सीएम अशोक गहलोत शाम को लेंगे विधायक दल की बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर में
  • होटल सूर्यगढ़ में लेंगे आज विधायक दल की बैठक
  • शाम 7 बजे बैठक होगी शुरू
  • कल हुए पूरे घटनाक्रम के बाद आज की बैठक बहुत अहम

17:25 August 11

  • सचिन पायलट पहुंचे अपने सरकारी निवास

17:11 August 11

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जुटे प्रमुख नेता, राजनीतिक स्थिति पर कर रहे चर्चा

  • प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जुटे प्रमुख नेता
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कर रहे हैं चर्चा

16:49 August 11

जैसलमेर से सभी विधायक कल एक साथ ही आएंगे जयपुर

  • कांग्रेस विधायक कल एक ही चार्टर प्लेन से आएंगे जयपुर,
  • कांग्रेस पार्टी ने बुक किया इंडिगो एयरलाइन का चार्टर,
  • कल सुबह 10 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से होगा रवाना,
  • सुबह 11:10 बजे तक जयपुर पहुंचेगा चार्टर विमान,
  • करीब 110 लोग विमान से आएंगे जयपुर,
  • इनमें करीब 90 विधायक व अन्य कांग्रेसी नेता आएंगे जयपुर ,
  • CM अशोक गहलोत के भी विधायकों के साथ आने की संभावना,

16:38 August 11

सचिन पायलट के आवास पर समर्थकों ने की नारेबाजी-कहा राजस्थान का सीएम कैसा हो पायलट जैसा हो

सचिन पायलट के आवास पर समर्थकों ने लगाए नारे.
  • सचिन पायलट के आवास पर हुई उनके समर्थकों की नारेबाजी
  • लगे नारे राजस्थान का मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो

15:48 August 11

सचिन पायलट जयपुर आकर शाम को करेंगे मीडिया ब्रीफ़िंग

15:22 August 11

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

  • मदन दिलावर की ओर से बहस शुरू
  • वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी जैन रख रहे पक्ष

15:11 August 11

बसपा की ओर से हाईकोर्ट में बहस जारी-कहा स्पीकर को नहीं था मामले में आदेश देने का क्षेत्राधिकार

  • बसपा की ओर से सुप्रीम कोर्ट जजमेंट का हवाला देते हुए कहा गया
  • स्पीकर को नहीं था मामले में आदेश देने का क्षेत्राधिकार

14:44 August 11

कोर्ट में बसपा की ओर से बहस शुरू

  • कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को बनाया इंटरवीनर
  • बसपा की ओर से बहस शुरू
  • बसपा ने कहा- विधायकों ने स्पीकर को दल बदल की दी थी सूचना
  • बसपा के कांग्रेस में मर्जर की दी थी स्पीकर को सूचना
  • सम्पूर्ण राजनीतिक दल के मर्जर की थी सूचना
  • विधायकों के कहने मात्र से कैसे माना जा सकता है पार्टी का मर्जर

14:24 August 11

बसपा विधायक मामले में पक्षकार बनने की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई

  • विवेक तनखा कांग्रेस की ओर से रख रहे पक्ष
  • कांग्रेस ने पक्षकार बनाने की लगाई है अर्जी
  • बसपा ने पक्षकार बनाने को लेकर जताया विरोध
  • मामले में सुनवाई में देरी करने मे जताई मंशा
  • कोर्ट ने पूछा कांग्रेस को क्यो बनाएं पक्षकार
  • कांग्रेस ने कहा विधायक कांग्रेस में हुए हैं शामिल
  • ऐसे में कांग्रेस होनी चाहिए आवश्यक पक्षकार

13:54 August 11

प्रदेश में चल रहा सियासी संकट टला

Rajasthan politics live update
तानोट माता की शरण में विधायक
  • प्रदेश में चल रहा सियासी संकट टला
  • इसी बीच आज मंत्रियों के साथ विधायक पहुंचे तनोट मंदिर
  • माता के दर्शनों के बाद सभी ने किया विक्ट्री साइन
  • मंत्री अशोक चांदना के साथ 9 विधायक भी रहे मौजूद
  • विधायक प्रशांत बैरवा, विजय पाल सिंह , दानिश अबरार, सुंदर दर्शन, चेतन डूडी, महेंद्र विश्नोई, रोहित बोहरा, जोगेंद्र और पानाचंद ने किए माता के दर्शन

13:43 August 11

बसपा विधायकों के विलय का मामला

  • राजस्थान बसपा विधायकों का मामला 13 अगस्त तक स्थगित
  • सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई स्थगित
  • तब तक हाईकोर्ट दे सकता है कोई आदेश
  • आज ही हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में किया है मामला पासओवर

13:26 August 11

सीएम आज ले सकते हैं कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर में
  • जयपुर से मंत्रियों के साथ लौटे जैसलमेर
  • गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढ़ा, रामकेश हैं साथ
  • आज होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल को लेंगे बैठक
  • कल सभी विधायकों का जयपुर लौटने का है कार्यक्रम

13:22 August 11

घर वापसी अपडेट

  • कांग्रेस के बागी तेवर दिखा रहे 18 विधायक अपने वाहनों से रवाना हुए
  • दिल्ली से सचिन पायलट का भी जयपुर आने का है प्रोग्राम
  • लेकिन वह फ्लाइट से आएंगे जयपुर शाम 5:00 बजे तक

13:15 August 11

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

  • 1/2
    राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के पटाक्षेप पर आठ करोड़ प्रदेशवासियों को बधाई।

    श्री राहुल गाँधी की दूरदृष्टि व सबको साथ ले कर चलने का संकल्प व श्रीमती प्रियंका गाँधी का सहयोग रंग लाया।

    श्री अशोक गहलोत की परिपक्वता व श्री सचिन पायलेट के विश्वास व निष्ठा ने हल निकाला।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के पटाक्षेप पर आठ करोड़ प्रदेशवासियों को बधाई। राहुल गांधी की दूरदृष्टि व सबको साथ ले कर चलने का संकल्प व प्रियंका गांधी का सहयोग रंग लाया। अशोक गहलोत की परिपक्वता व सचिन पायलट के विश्वास व निष्ठा ने हल निकाला
  • ये राजस्थान के तरक़्क़ी पथ पर चलने की जीत है. ये भाजपा को करारा जबाब है जो अल्पमत में हो कर व जनता से दरकिनार किए जाने के बावजूद सरकार बनाने के सपने देख रहे थे. ये वही हैं जो सब हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा विधायक दल की बैठक तक नही बुला पाए व आख़िर में बाड़ेबंदी करनी पड़ी.

13:04 August 11

जैसलमेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

Rajasthan politics live update
जैसलमेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत
  • अशोक गहलोत पहुंचे जैसलमेर
  • एयरपोर्ट से जाएंगे होटल सूर्यगढ़
  • सूर्यगढ़ होटल में टहरे हैं कांग्रेस विधायक

11:40 August 11

जैसलमेर जाते समय मीडिया से मुखातिब हुए सीएम

  • जब तक जिंदा रहूंगा अभिभावक के तौर पर रहूंगा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • बीजेपी के नेताओं ने सरकार को गिराने के लिए कई षड्यंत्र किए लेकिन बीजेपी के नेता इसमें कामयाब नहीं हुए
  • भाजपा के नेताओं के द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग भी की गई लेकिन एक भी कांग्रेस का नेता टूट कर नहीं गया
  • कांग्रेस के सभी लोगों को हाईकमान पर और मुझ पर, दोनों पर विश्वास है

11:10 August 11

जैसलमेर जाएंगे सीएम

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट से हो रहे जैसलमेर रवाना
  • विशेष विमान से हो रहे जैसलमेर रवाना

11:09 August 11

एकलपीठ ने केस किया पासओवर

  • बसपा विधायकों के विलय का मामला
  • हाईकोर्ट की एकलपीठ ने केस किया पासओवर
  • हाईकोर्ट ने केस पास ओवर किया
  • मामले पर सुनवाई बाद में
  • अब सुप्रीम कोर्ट के बाद होगी हाइकोर्ट में सुनवाई
  • सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल है भाजपा विधायक की एसएलपी

10:51 August 11

वसुंधरा राजे नहीं आएंगी जयपुर

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज नहीं आएगी जयपुर
  • पहले आज दिल्ली से जयपुर आने का था राजे का कार्यक्रम
  • लेकिन विधायक दल की बैठक में बदलाव के चलते बदला राजे का कार्यक्रम

10:49 August 11

बसपा विधायक मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई थोड़ी देर में

  • राजस्थान हाइकोर्ट में बसपा से जुड़ा मामला
  • जस्टिस महेंद्र गोयल ने पूरक वाद सूची से की मामलों पर सुनवाई शुरू
  • पूरक लिस्ट पूरी होने के बाद ली जाएगी मेन लिस्ट
  • मेन लिस्ट में 10 और 11 नंबर है सूचीबद्ध है बसपा का मामला
  • मेन लिस्ट के मुकदमो पर सुनवाई शुरू
  • बसपा के मामले में अब जल्द सुनवाई होगी

10:33 August 11

निर्दलीय विधायक पहुंचे सीएम आवास पर

  • बगावती तेवर दिखा रहे तीनों निर्दलीय विधायक पहुंचे सीएम आवास पर
  • ओमप्रकाश हुडला, खुशवीर सिंह जोजावर और सुरेश टाक पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
  • मुख्यमंत्री से कर रहे हैं मुलाकात

10:10 August 11

विधानसभा में एक और दलबदल याचिका

  • बसपा विधायकों के दलबदल करने पर लगी एक और याचिका
  • सदन से बाहर के व्यक्ति ने लगाई है याचिका
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने स्वीकार की याचिका
  • सदन से बाहर के व्यक्ति ने लगाई है याचिका
  • बसपा के 6 विधायकों को फिर से नोटिस हुए जारी
  • नोटिस का 3 दिन में जवाब देने का समय किया तय
  • कल देर रात तक खुला रहा था विधान सभा सचिवालय
  • इससे पहले भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी दायर की थी याचिका

10:09 August 11

भाजपा विधायक दल की बैठक अब 13 अगस्त को

  • भाजपा विधायक दल की बैठक अब 13 अगस्त को सुबह 11:00 बजे होगी
  • होटल क्राउन प्लाजा के बजाय अब होगी बीजेपी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक
  • 12 अगस्त को जन्माष्टमी के चलते बदला गया समय
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी जानकारी
  • ईटीवी भारत ने पहले ही दे दिए थे संकेत

09:48 August 11

कपिल सिब्बल का ट्वीट

  • Rajasthan

    Countdown to August 14

    Ghar Wapsi ensured

    Ghelot has endured

    BJP is floored

    But opportunism “ uncured “

    — Kapil Sibal (@KapilSibal) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पायलट की घर वापसी पर कपिल सिब्बल का ट्वीट
  • कहा- अवसरवादियों को लगा धक्का

09:07 August 11

विधायकों की बाड़ेबंदी हो सकती है खत्म

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज जैसलमेर आने का है कार्यक्रम
  • आज कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी हो सकती है खत्म
  • पिछले 11 दिनों से जैसलमेर में है कांग्रेस के विधायक और मंत्री
  • होटल सूर्यगढ़ और गोरबंद पैलेस  में ठहरे हुए है विधायक व मंत्री

09:06 August 11

पायलट रिटर्न्स अपडेट

  • दोपहर 1:00 बजे निकलेंगे सचिन पायलट दिल्ली से
  • सभी 18 विधायक भी आएंगे साथ
  • शाम 4:00 तक पहुंचेंगे जयपुर

09:01 August 11

राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

  • अभी तूफान से पहले की खामोशी है, फिर प्रचंड तूफान कब आएगा, फिर ये सरकार टुकडों-टुकड़ों में कब बिखरेगी, ये समय का इंतजार है, समय देखिए और समय की रफ्तार देखिए। क्योंकि ये सब राजस्थान की जनता ने भुगता है जो कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।#RajasthanPoliticalCrisis

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पायलट प्रकरण प राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

कहा- ये सरकार टुकडों-टुकड़ों में कब बिखरेगी, ये समय का इंतजार है

08:37 August 11

आज भाजपा विधायक दल की नहीं होगी बैठक

  • भाजपा विधायक दल बैठक का अपडेट
  • आज भाजपा विधायक दल की नहीं होगी बैठक
  • किसी अन्य तारीख को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • भाजपा के प्रमुख नेता तय करेंगे समय और स्थान
  • गुजरात गए विधायक भी लौट रहे जयपुर
  • संभवतः जन्माष्टमी के पर्व पर हो सकती है बैठक
  • 13 अगस्त को हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • हालांकि, आज अनौपचारिक रूप से बीजेपी के चुनिंदा नेता करेंगे बैठक

07:40 August 11

मदन दिलावर की एसएलपी पर सुनवाई आज

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • मदन दिलावर की एसएलपी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • सोमवार के दिन अधूरी रह गई थी सुनवाई

07:40 August 11

बसपा विधायकों के मामले में सुनवाई आज

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट में होगी मामले पर सुनवाई
  • बसपा और मदन दिलावर की स्टे एप्लिकेशन पर होगी सुनवाई
  • कांग्रेस ने भी याचिका में पक्षकार बनाने का लगाया है प्रार्थना पत्र
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की एकलपीठ में सूचीबद्ध है प्रकरण
  • मेन लिस्ट में 10 और 11 नंबर पर सूचीबद्ध है प्रकरण

07:33 August 11

बम से उड़ाने की धमकी!

  • होटल सूर्यगढ़ के लैंडलाइन पर कल धमकी भरे फोन आने की सूचना !
  • होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने की सूचना
  • जानकारी मिलने से मचा हड़कंप
  • सूर्यगढ़ में कांग्रेस सरकार की है बाड़ेबंदी
  • पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अलर्ट से तत्काल कार्रवाई की सूचना
  • कल ही कोटा से युवक को गिरफ्तार करने की आ रही है जानकारी
  • हालांकि पुलिस और प्रशासन नहीं कर रहा मामले की पुष्टि

07:27 August 11

पायलट की घर वापसी LIVE

  • सचिन पायलट समेत सभी कांग्रेस के विधायक आज पहुंचेंगे जयपुर
  • 3:00 बजे तक जयपुर आने का कार्यक्रम
Last Updated : Aug 11, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.