ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें...

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 2:20 AM IST

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update

02:19 August 05

22:10 August 04

  • AICC के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का आज जन्मदिन
  • होटल गोरबंद पैलेस में केक काटकर मनाया जन्मदिन
  • लोक कलाकारों ने दी विशेष प्रस्तुति
  • केबिनेट मंत्री अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, हरीश चौधरी, भवरसिंह भाटी रहे मौजूद
  • कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य पदाधिकारी भी साथ थे

20:38 August 04

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामलाः बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ करेगी सुनवाई

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • कल मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
  • सुबह 10.30 बजे होगी सुनवाई
  • बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर होगी सुनवाई
  • एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दी गई है चुनौती

20:37 August 04

सतीश पूनिया ने कहा-सरकार की हुई नैतिक हार

  • राजनीतिक घमासान के बीच एसओजी द्वारा पूर्व में दर्ज मामलों में राजद्रोह की धारा 124a हटाने का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- इस मामले में सरकार आई बैकफुट पर एक तरीके से हुई सरकार की नैतिक हार
  • कहा- हम तो पहले ही कह रहे थे कि कांग्रेस पार्टी के भीतर का विग्रह और उसके कारण सरकार में अस्थिरता कैसे हो सकती है राजद्रोह का कारण
  • कहा- कहां इस मामले में बैकफुट पर आई सरकार जिससे यह भी षड्यंत्र का हुआ खुलासा कि सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर एसीबी और एसओजी का कर रही थी दुरुपयोग

19:11 August 04

सचिन पायलट ने UPSC में सफल रहे अभ्यर्थियों को TWEET करके दी बधाई

  • UPSC परीक्षा परिणाम में सफल हुए समस्त अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनकल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:37 August 04

वसुंधरा राजे का पार्टी में नहीं विकल्प -दीया कुमारी

  • भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी का बड़ा बयान
  • वसुंधरा राजे का पार्टी में नहीं विकल्प -दीया कुमारी
  • मुझे पार्टी में लाने वाली और प्रदेश मंत्री बनाने वाली भी वसुंधरा राजे ही थी, मैं करती हूं उनका बहुत सम्मान
  • दीया कुमारी को विकल्प के रूप में संगठन में खड़ा करने की चर्चाओं को भी बताया गलत
  • ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश सरकार पर भी साधा
  • कहा-अपने अंतर्विरोध के चलते सरकार आई अल्पमत में,मुझे नहीं लगता ज्यादा समय चल पाएगी सरकार

15:30 August 04

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-गहलोत सरकार अल्पमत में है तभी जयपुर से जैसलमेर चली गई

  • सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- गहलोत की गणित कमजोर, अल्पमत में हैं सरकार इसलिए तो जयपुर से जैसलमेर चली गई
  • कहा- हमारे लिए भी विधायकों की गिनती अभी संभव नहीं जब कांग्रेस विधायकों का बाड़ा खुलेगा तभी होगा संभव
  • विधायक दल की बैठक बुलाएंगे जल्द लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नहीं लिया फिलहाल कोई निर्णय

14:15 August 04

हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट

  • एसओजी ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों एफआईआर ली वापस
  • एसओजी ने विभिन्न अपराधों को प्रथम दृष्टया पीसी एक्ट में पाया
  • केवल एसीबी ही पीसी एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए सक्षम है
  • ऐसे में केसों को एसीबी में किया गया है ट्रांसफर
  • विधिक राय पर आईपीसी के सेक्शन 124 ए को हटाया गया

13:42 August 04

विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला

  • बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • हाइकोर्ट ने याचिका को किया निस्तारित
  • याचिकाकर्ता को उचित प्राधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने के दिए आदेश
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • विवेक सिंह जादौन की जनहित याचिका पर दिए आदेश

11:59 August 04

बीजेपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने कि नहीं है कोई रणनीति- पूनिया

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा का पलटवार
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया पलटवार
  • कहा यदि गहलोत के पास होता बहुमत तो जयपुर में रुक कर चलाते सरकार
  • प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर बोले पुनिया
  • कहा गहलोत कर रहे हैं केवल पत्र की राजनीति
  • विधायक दल की बैठक बुलाने को लेकर बोले पूनिया- सत्र से पहले बुलाएंगे बैठक
  • फिलहाल बीजेपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने कि नहीं है कोई रणनीति

11:48 August 04

बागी विधायकों पर सुरजेवाला का बयान

  • सबसे पहले बागी वार्तालाप करें, उसके लिए शर्त है पहले भाजपा की मेहमाननवाजी छोड़ें
  • खट्टर का सुरक्षाचक्र छोड़ें
  • हरियाणा में आए दिन गैंगरेप हो रहे हैं, उसके लिए पुलिस उपलब्ध नहीं, लेकिन 19 विधआयकों की सुरक्षा के लिए हजार पुलिसकर्मी लगा रखे हैं.
  • पहले भाजपा से मित्रता छोड़ें, उसके बाद कांग्रेस आलाकमान वार्ता करेगा

11:47 August 04

सुशांत मौत मामले पर सुरजेवाला ने कहा

  • प्रदेश में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है. वहां की जांच की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की सरकार की है.
  • बिहार की सरकार वहां पुलिस भेजकर महाराष्ट्र पुलिस की जांच में दखल नहीं कर सकती
  • जैसे राजस्थान की एसओजी जब गई तो हमनें हरियाणा पुलिस से कॉन्टेक्ट किया. ये नहीं कि, कानून की धज्जियां उड़ा दे.
  • महाराष्ट्र में जो मुकदमा दर्ज है, उसकी सटीक जांच वहां की पुलिस करेगी.

11:44 August 04

प्रियंका गांधी के राम मंदिर पर बयान को लेकर सुरजेवाला की प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस वार्ता
  • प्रियंका गांधी का बयान पढ़कर सुनाया
  • भगवान श्रीराम और सीता माता की व्याख्या प्रियंका ने जो की है, इसके बाद व्यक्तियों को परस्पर छींटाकशी नहीं करनी चाहिए
  • राम मंदिर के निर्माण से 24 घंटे पहले कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करूंगा
  • राजनीति का धर्म होना चाहिए लेकिन धर्म की राजनीति नहीं

11:09 August 04

बसपा फिर पहुंची हाईकोर्ट

  • बसपा ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेश की अपील
  • एकलपीठ के 30 जुलाई के आदेश के खिलाफ़ पेश की अपील
  • बसपा विधायको का कांग्रेस में विलय पर रोक लगाने और
  • विधायकों की सदस्यता रद्द करने की प्रेयर

10:50 August 04

सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता
  • जैसलमेर में हैं रणदीप सुरजेवाला
  • 11.30 बजे मीडिया से रूबरू होंगे रणदीप सुरजेवाला

10:09 August 04

सीएम आज जयपुर में करेंगे समीक्षा बैठकें

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे आज दो समीक्षा बैठकें
  • सीएमआर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होंगी बैठकें
  • दोपहर 12 बजे से श्रम और कौशल विकास विभाग की होगी समीक्षा बैठक
  • दोपहर 1 बजे से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • साथ ही आदिवासी क्षेत्रीय विकास विभाग की होगी समीक्षा
  • बैठक में संबंधित विभागों के आला अधिकारी,सभी जिला कलेक्टर
  • संबंधित विभागों के जिलों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे

09:35 August 04

दिव्या मदेरणा बाड़ाबंदी से दूर!

सीएम को राखी बांधते हुए महिला विधायकों का वीडियो
  • कांग्रेस की सियासी बड़ी बंदी में कल की राखी की तस्वीरें चर्चाओं में
  • एक महिला विधायक को लेकर हो रही सोशल मीडिया पर चर्चाएं
  • 13 में से 12 महिला विधायक दिख रही हैं मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए
  • लेकिन दिव्या मदेरणा नहीं दिखाई दे रही इन तस्वीरों में

09:33 August 04

होटल से चल रही सरकार

  • स्वर्ण नगरी में सरकार का पांचवा दिन
  • होटल गोरबंद में ठहरे हैं कई मंत्री और विधायक
  • सुबह की मॉर्निंग वॉक के बाद लौटे होटल
  • दिन भर होटल से निपटाते हैं फाइलें
  • आज भी कई फाइलों का हो सकता है निस्तारण

09:31 August 04

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • हाइकोर्ट में आज महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई
  • विधायकों की खरीद फरोख्त ऑडियो टेप से जुड़ा मामला
  • विधायक भवंर लाल शर्मा की आपराधिक याचिकाओं पर सुनवाई आज
  • जस्टिस सतीश शर्मा की अदालत करेगी सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 134 और 135 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
  • बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 83 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
  • विधानसभा सत्र नहीं बुलाने पर राज्यपाल के विरुद्ध याचिकाओं पर सीजे की खंडपीठ करेगी सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 23 और 82 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला

02:19 August 05

22:10 August 04

  • AICC के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का आज जन्मदिन
  • होटल गोरबंद पैलेस में केक काटकर मनाया जन्मदिन
  • लोक कलाकारों ने दी विशेष प्रस्तुति
  • केबिनेट मंत्री अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, हरीश चौधरी, भवरसिंह भाटी रहे मौजूद
  • कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य पदाधिकारी भी साथ थे

20:38 August 04

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामलाः बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ करेगी सुनवाई

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • कल मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
  • सुबह 10.30 बजे होगी सुनवाई
  • बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर होगी सुनवाई
  • एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दी गई है चुनौती

20:37 August 04

सतीश पूनिया ने कहा-सरकार की हुई नैतिक हार

  • राजनीतिक घमासान के बीच एसओजी द्वारा पूर्व में दर्ज मामलों में राजद्रोह की धारा 124a हटाने का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- इस मामले में सरकार आई बैकफुट पर एक तरीके से हुई सरकार की नैतिक हार
  • कहा- हम तो पहले ही कह रहे थे कि कांग्रेस पार्टी के भीतर का विग्रह और उसके कारण सरकार में अस्थिरता कैसे हो सकती है राजद्रोह का कारण
  • कहा- कहां इस मामले में बैकफुट पर आई सरकार जिससे यह भी षड्यंत्र का हुआ खुलासा कि सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर एसीबी और एसओजी का कर रही थी दुरुपयोग

19:11 August 04

सचिन पायलट ने UPSC में सफल रहे अभ्यर्थियों को TWEET करके दी बधाई

  • UPSC परीक्षा परिणाम में सफल हुए समस्त अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनकल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:37 August 04

वसुंधरा राजे का पार्टी में नहीं विकल्प -दीया कुमारी

  • भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी का बड़ा बयान
  • वसुंधरा राजे का पार्टी में नहीं विकल्प -दीया कुमारी
  • मुझे पार्टी में लाने वाली और प्रदेश मंत्री बनाने वाली भी वसुंधरा राजे ही थी, मैं करती हूं उनका बहुत सम्मान
  • दीया कुमारी को विकल्प के रूप में संगठन में खड़ा करने की चर्चाओं को भी बताया गलत
  • ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश सरकार पर भी साधा
  • कहा-अपने अंतर्विरोध के चलते सरकार आई अल्पमत में,मुझे नहीं लगता ज्यादा समय चल पाएगी सरकार

15:30 August 04

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-गहलोत सरकार अल्पमत में है तभी जयपुर से जैसलमेर चली गई

  • सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- गहलोत की गणित कमजोर, अल्पमत में हैं सरकार इसलिए तो जयपुर से जैसलमेर चली गई
  • कहा- हमारे लिए भी विधायकों की गिनती अभी संभव नहीं जब कांग्रेस विधायकों का बाड़ा खुलेगा तभी होगा संभव
  • विधायक दल की बैठक बुलाएंगे जल्द लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नहीं लिया फिलहाल कोई निर्णय

14:15 August 04

हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट

  • एसओजी ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों एफआईआर ली वापस
  • एसओजी ने विभिन्न अपराधों को प्रथम दृष्टया पीसी एक्ट में पाया
  • केवल एसीबी ही पीसी एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए सक्षम है
  • ऐसे में केसों को एसीबी में किया गया है ट्रांसफर
  • विधिक राय पर आईपीसी के सेक्शन 124 ए को हटाया गया

13:42 August 04

विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला

  • बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • हाइकोर्ट ने याचिका को किया निस्तारित
  • याचिकाकर्ता को उचित प्राधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने के दिए आदेश
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • विवेक सिंह जादौन की जनहित याचिका पर दिए आदेश

11:59 August 04

बीजेपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने कि नहीं है कोई रणनीति- पूनिया

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा का पलटवार
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया पलटवार
  • कहा यदि गहलोत के पास होता बहुमत तो जयपुर में रुक कर चलाते सरकार
  • प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर बोले पुनिया
  • कहा गहलोत कर रहे हैं केवल पत्र की राजनीति
  • विधायक दल की बैठक बुलाने को लेकर बोले पूनिया- सत्र से पहले बुलाएंगे बैठक
  • फिलहाल बीजेपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने कि नहीं है कोई रणनीति

11:48 August 04

बागी विधायकों पर सुरजेवाला का बयान

  • सबसे पहले बागी वार्तालाप करें, उसके लिए शर्त है पहले भाजपा की मेहमाननवाजी छोड़ें
  • खट्टर का सुरक्षाचक्र छोड़ें
  • हरियाणा में आए दिन गैंगरेप हो रहे हैं, उसके लिए पुलिस उपलब्ध नहीं, लेकिन 19 विधआयकों की सुरक्षा के लिए हजार पुलिसकर्मी लगा रखे हैं.
  • पहले भाजपा से मित्रता छोड़ें, उसके बाद कांग्रेस आलाकमान वार्ता करेगा

11:47 August 04

सुशांत मौत मामले पर सुरजेवाला ने कहा

  • प्रदेश में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है. वहां की जांच की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की सरकार की है.
  • बिहार की सरकार वहां पुलिस भेजकर महाराष्ट्र पुलिस की जांच में दखल नहीं कर सकती
  • जैसे राजस्थान की एसओजी जब गई तो हमनें हरियाणा पुलिस से कॉन्टेक्ट किया. ये नहीं कि, कानून की धज्जियां उड़ा दे.
  • महाराष्ट्र में जो मुकदमा दर्ज है, उसकी सटीक जांच वहां की पुलिस करेगी.

11:44 August 04

प्रियंका गांधी के राम मंदिर पर बयान को लेकर सुरजेवाला की प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस वार्ता
  • प्रियंका गांधी का बयान पढ़कर सुनाया
  • भगवान श्रीराम और सीता माता की व्याख्या प्रियंका ने जो की है, इसके बाद व्यक्तियों को परस्पर छींटाकशी नहीं करनी चाहिए
  • राम मंदिर के निर्माण से 24 घंटे पहले कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करूंगा
  • राजनीति का धर्म होना चाहिए लेकिन धर्म की राजनीति नहीं

11:09 August 04

बसपा फिर पहुंची हाईकोर्ट

  • बसपा ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेश की अपील
  • एकलपीठ के 30 जुलाई के आदेश के खिलाफ़ पेश की अपील
  • बसपा विधायको का कांग्रेस में विलय पर रोक लगाने और
  • विधायकों की सदस्यता रद्द करने की प्रेयर

10:50 August 04

सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता
  • जैसलमेर में हैं रणदीप सुरजेवाला
  • 11.30 बजे मीडिया से रूबरू होंगे रणदीप सुरजेवाला

10:09 August 04

सीएम आज जयपुर में करेंगे समीक्षा बैठकें

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे आज दो समीक्षा बैठकें
  • सीएमआर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होंगी बैठकें
  • दोपहर 12 बजे से श्रम और कौशल विकास विभाग की होगी समीक्षा बैठक
  • दोपहर 1 बजे से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • साथ ही आदिवासी क्षेत्रीय विकास विभाग की होगी समीक्षा
  • बैठक में संबंधित विभागों के आला अधिकारी,सभी जिला कलेक्टर
  • संबंधित विभागों के जिलों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे

09:35 August 04

दिव्या मदेरणा बाड़ाबंदी से दूर!

सीएम को राखी बांधते हुए महिला विधायकों का वीडियो
  • कांग्रेस की सियासी बड़ी बंदी में कल की राखी की तस्वीरें चर्चाओं में
  • एक महिला विधायक को लेकर हो रही सोशल मीडिया पर चर्चाएं
  • 13 में से 12 महिला विधायक दिख रही हैं मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए
  • लेकिन दिव्या मदेरणा नहीं दिखाई दे रही इन तस्वीरों में

09:33 August 04

होटल से चल रही सरकार

  • स्वर्ण नगरी में सरकार का पांचवा दिन
  • होटल गोरबंद में ठहरे हैं कई मंत्री और विधायक
  • सुबह की मॉर्निंग वॉक के बाद लौटे होटल
  • दिन भर होटल से निपटाते हैं फाइलें
  • आज भी कई फाइलों का हो सकता है निस्तारण

09:31 August 04

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • हाइकोर्ट में आज महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई
  • विधायकों की खरीद फरोख्त ऑडियो टेप से जुड़ा मामला
  • विधायक भवंर लाल शर्मा की आपराधिक याचिकाओं पर सुनवाई आज
  • जस्टिस सतीश शर्मा की अदालत करेगी सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 134 और 135 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
  • बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 83 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
  • विधानसभा सत्र नहीं बुलाने पर राज्यपाल के विरुद्ध याचिकाओं पर सीजे की खंडपीठ करेगी सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 23 और 82 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
Last Updated : Aug 5, 2020, 2:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.