ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें - सावन का अंतिम सोमवार 2020

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 8:02 PM IST

20:01 August 03

  • सरकार का सूर्यगढ़ में चौथा दिन  
  • होटल में विधायकों ने की पतंगबाजी
  • जैसलमेर के खुले आसमान में पतंगबाजी का उठाया लुफ्त
  • विधायकों के मनोरंजन के लिए हो रही है कई एक्टिविटी
  • होटल में मिनी थियेटर का भी किया गया है प्रबंध
  • दिखाई जायेगी विभिन्न फिल्मे  
  • विधायकों के लिए लोक संगीत के भी होंगे कार्यक्रम
  • लोक कलाकार तगाराम , दपु खान , सावन खान सहित कई नामी लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
  • आगामी दिनों में पर्यटन स्थलों का भी कर सकते है भ्रमण
  • तनोट माता मंदिर का भी प्रस्तावित है कार्यक्रम
  • रेतीले धोरों में भी भ्रमण के लिए जा सकते है विधायक

19:25 August 03

राजस्थान हाइकोर्ट में कल होगी अहम मामलों की सुनवाई

  • राजस्थान हाइकोर्ट में कल होगी अहम मामलों की सुनवाई
  • राज्यपाल की ओर से सत्र नहीं बुलाने पर उन्हें पद से हटाने को लेकर दायर हुई है याचिका
  • शांतनु पारीक और एसके सिंह अधिवक्ता दे दायर की है याचिका
  • मुख्य न्यायाधीश करेंगे मामले की सुनवाई
  • होटलों में रुके विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • विवेक सिंह जादौन की याचिका पर सीजे की खंडपीठ करेगी सुनवाई
  • विधायक भवंर लाल शर्मा के विरुद्ध एसओजी में दर्ज मामला
  • जस्टिस सतीश कुमार शर्मा करेंगे मामले की सुनवाई

19:17 August 03

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा।
  • राजस्थान  के घर घर में आक्रोश है।
  • आने वाले समय में ऐसे नेताओं के प्रति विश्वास में कमी आएगी।
  • इतने दिन इन विधायकों ने कोई शिकायत नहीं की।
  • सरकार के काम से सारे विधायक संतुष्ट थे।
  • अब बाड़ाबंदी में बैठकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
  • जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी।

19:03 August 03

सीएम गहलोत ने कहा- सरकार गिराने की साजिश हो रही है

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से हुए मुखातिब।
  • सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे विधायकों को रक्षाबंधन पर घर जाने से वंचित होना पड़ा।
  • लोकतंत्र बचाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है।
  • मुझे विश्वास है प्रदेश की जनता पूरा खेल देख रही है।
  • राजस्थान में इतना बड़ा गेप है फिर भी बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश हो रही है।
  • हमारे पास 122 विधायक होने के बावजूद भी धन बल से सरकार गिराने की कोशिश हो रही है।
  • मैं नहीं समझता कि जनता की नजर से कोई बचेगा एक दिन जीत सच्चाई की होगी।
  • षड्यंत्र में तीन मंत्री ही नहीं कई और लोग भी है शामिल।
  • राजस्थान की परंपराओं को तोड़कर लोगों का मिजाज भूलकर
  • केंद्रीय गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार गिराने की साजिश की
  • दुख इस बात का है उनका खुद का नाम संजीवनी स्कैम में है।
  • छापा तो उनके यहां पर पड़ना चाहिए था
  • इस खेल को बीजेपी को बंद करना चाहिए
  • कोरोना की असली लड़ाई किसने लड़ी तो राजस्थान सरकार ने लड़ी

18:17 August 03

होटल सूर्यगढ़ में विधायकों ने बंधवाई राखी

होटल सूर्यगढ़ में विधायकों ने बंधवाई राखी.
  • श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
  • महिला विधायकों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व
  • सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर में हुआ आयोजन
  • विधायक साफिया ज़ुबैर,शकुंतला रावत,ममता भूपेश,इंदिरा मीणा ने बांधी राखी
  • मंत्री अशोक चांदना,विधायक अमीन कागज़ी, प्रशांत बैरवा ने भी बंधवायी राखी

18:13 August 03

  • जैसलमेर में ठहरी विधायक 5 अगस्त को जाएंगे तनोट माता के दर्शन करने
  • एक और राम मंदिर की लगेगी नींव दूसरी विधायक जाएंगे माता की शरण में
  • आज विधायक हातिम अली खान भी वापस लौटे जयपुर
  • रिश्तेदार की तबीयत नासाज होने के चलते आए हैं वापस

16:58 August 03

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट, जयपुर के लिए होंगे रवाना

  • मुख्यमंत्री का काफिला निकला होटल सूर्यगढ़ से
  • मुख्यमंत्री का काफ़िला पहुंचा एयरपोर्ट
  • थोड़ी देर बाद जयपुर के लिए होंगे रवाना

13:56 August 03

सचिन पायलट का ट्वीट

  • भाई-बहन के असीम प्रेम, स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

13:51 August 03

सीएम ने बंधवाई महिला विधायकों से राखी

  • यहां जैसलमेर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला विधायकों ने राखी बांधी। सभी को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/9b3KVplF7E

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने उतारी अशोक गहलोत की आरती
  • होटल में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने बांधी सीएम की कलाई पर राखी
  • सीएम ने शुभाशीष देते हुए बहनों को दिया शगुन

12:47 August 03

सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर

  • रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर
  • विशेष विमान से पहुंचे जैसलमेर
  • दो दिन पहले जैसलमेर से गये थे दिल्ली
  • एयरपोर्ट से सूर्यगढ़ होटल पहुंचेंगे

12:46 August 03

सरकार कर रही काम- बीडी कल्ला

  • बी डी कल्ला ने की पत्रकारों से बातचीत
  • कहा विधायक जैसलमेर में बना रहे है रक्षा बंधन
  • उन्होने कहा मैंने भी बंधवाई राखी
  • साथ ही कहा सरकार निरंतर कर रही है काम
  • कल बी डी कल्ला सहित कई अन्य मंत्री भी कल जाएंगे जयपुर

12:05 August 03

होटल सूर्यगढ़ में राखी का पर्व

विधायक रीटा चौधरी ने बांधी संयम लोढा को राखी
  • विधायक रीटा चौधरी ने विधायक संयम लोढा को बांधी राखी
  • विधायक रीटा चौधरी ने लोढा को खिलाई मिठाई
  • पवित्र मौके पर दी शुभकामनाएं

10:59 August 03

बीटीपी विधायक की बहन पहुंची होटल

राजकुमार रोत की बहन पहुंची होटल
  • डूंगरपुर जिले की चौरासी विधायक की बहन पंहुची होटल सूर्यगढ़
  • राजकुमार रोत है डूंगरपुर के चौरासी से विधायक
  • होटल में बहन बांधेगी रक्षा सूत्र

10:33 August 03

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • बाड़ाबंदी ने बदला त्यौहार का अंदाज
  • कई विधायक आज वर्चुअल तरीके से मना रहे रक्षाबंधन का त्यौहार
  • बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने वर्चुअल तरीके से मनाया त्योहार
  • बगरू विधायक गंगादेवी ने वीडियो कॉल से मनाया त्योहार
  • मंत्री ममता भूपेश साथी विधायकों को बांधी राखी
  • शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने डाक से भेजी राखी

10:14 August 03

खुशियां ....

भरोसी लाल का जन्मदिन
  • विधायक भरोसी लाल जाटव का जन्मदिन
  • रविवार देर रात होटल सूर्यगढ़ में मनाया गया 72वां जन्मदिन
  • 5 बार से विधायक हैं भरोसी लाल जाटव
  • मुख्यसचेतक महेश जोशी, विधायक संयम लोढ़ा की मौजूदगी में काटा केक
  • कई अन्य विधायक भी रहे मौजूद

09:37 August 03

जैसलमेर- बाड़ाबंदी से खबर

लौद्रावा जैन मंदिर में मंत्री
  • मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की लौद्रवा के जैन मंदिर में पूजा अर्चना
  • रोजाना जैसलमेर के मंदिरों में कर रहे हैं पूजा

09:11 August 03

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की बधाई

  • रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
    भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है। कलाई पर बंधा रक्षासूत्र हमें सदैव बेटियों एवं बहनों के सम्मान, सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है। pic.twitter.com/oASwnZ4tWc

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी रक्षाबंधन की बधाई
  • ट्वीट कर कहा- रक्षाबंधन भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है

09:00 August 03

जैसलमेर

  • आज मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हुई और कड़ी
  • मॉर्निंग वॉक के दौरान नहीं मिलने दिया गया
  • वहीं होटल गोरबंद के बाहर लगे बेरिकेड्स

08:34 August 03

सचिन पायलट का ट्वीट

  • टोंक जिले के उनियारा में गलवा बांध में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर इस मुश्किल समय में शोकाकुल परिवारजनों को इस मुश्किल समय में हिम्मत प्रदान करें।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • टोंक के उनियारा की घटना पर पायलट का ट्वीट
  • गलवा बांध में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर जताई संवेदना

08:27 August 03

Rajasthan political crisis live update

Rajasthan political crisis live update
सीएम आज रहेंगे जैसलमेर में ही
  • मंत्री व विधायक स्वर्णनगरी में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व
  • रक्षाबन्धन पर स्वर्णनगरी में ही रहेंगे मुख्यमंत्री
  • रविवार शाम को ही सीएम आए थे जैसलमेर
  • रक्षाबंधन पर्व को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण
  • वीडियो कांफ़्रसिंग के जरिए भी बहनें मनाएंगी पर्व
  • नजदीकी क्षेत्र से मंत्री व विधायकों के परिजनों के आज आने की भी है सूचना

20:01 August 03

  • सरकार का सूर्यगढ़ में चौथा दिन  
  • होटल में विधायकों ने की पतंगबाजी
  • जैसलमेर के खुले आसमान में पतंगबाजी का उठाया लुफ्त
  • विधायकों के मनोरंजन के लिए हो रही है कई एक्टिविटी
  • होटल में मिनी थियेटर का भी किया गया है प्रबंध
  • दिखाई जायेगी विभिन्न फिल्मे  
  • विधायकों के लिए लोक संगीत के भी होंगे कार्यक्रम
  • लोक कलाकार तगाराम , दपु खान , सावन खान सहित कई नामी लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
  • आगामी दिनों में पर्यटन स्थलों का भी कर सकते है भ्रमण
  • तनोट माता मंदिर का भी प्रस्तावित है कार्यक्रम
  • रेतीले धोरों में भी भ्रमण के लिए जा सकते है विधायक

19:25 August 03

राजस्थान हाइकोर्ट में कल होगी अहम मामलों की सुनवाई

  • राजस्थान हाइकोर्ट में कल होगी अहम मामलों की सुनवाई
  • राज्यपाल की ओर से सत्र नहीं बुलाने पर उन्हें पद से हटाने को लेकर दायर हुई है याचिका
  • शांतनु पारीक और एसके सिंह अधिवक्ता दे दायर की है याचिका
  • मुख्य न्यायाधीश करेंगे मामले की सुनवाई
  • होटलों में रुके विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • विवेक सिंह जादौन की याचिका पर सीजे की खंडपीठ करेगी सुनवाई
  • विधायक भवंर लाल शर्मा के विरुद्ध एसओजी में दर्ज मामला
  • जस्टिस सतीश कुमार शर्मा करेंगे मामले की सुनवाई

19:17 August 03

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा।
  • राजस्थान  के घर घर में आक्रोश है।
  • आने वाले समय में ऐसे नेताओं के प्रति विश्वास में कमी आएगी।
  • इतने दिन इन विधायकों ने कोई शिकायत नहीं की।
  • सरकार के काम से सारे विधायक संतुष्ट थे।
  • अब बाड़ाबंदी में बैठकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
  • जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी।

19:03 August 03

सीएम गहलोत ने कहा- सरकार गिराने की साजिश हो रही है

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से हुए मुखातिब।
  • सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे विधायकों को रक्षाबंधन पर घर जाने से वंचित होना पड़ा।
  • लोकतंत्र बचाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है।
  • मुझे विश्वास है प्रदेश की जनता पूरा खेल देख रही है।
  • राजस्थान में इतना बड़ा गेप है फिर भी बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश हो रही है।
  • हमारे पास 122 विधायक होने के बावजूद भी धन बल से सरकार गिराने की कोशिश हो रही है।
  • मैं नहीं समझता कि जनता की नजर से कोई बचेगा एक दिन जीत सच्चाई की होगी।
  • षड्यंत्र में तीन मंत्री ही नहीं कई और लोग भी है शामिल।
  • राजस्थान की परंपराओं को तोड़कर लोगों का मिजाज भूलकर
  • केंद्रीय गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार गिराने की साजिश की
  • दुख इस बात का है उनका खुद का नाम संजीवनी स्कैम में है।
  • छापा तो उनके यहां पर पड़ना चाहिए था
  • इस खेल को बीजेपी को बंद करना चाहिए
  • कोरोना की असली लड़ाई किसने लड़ी तो राजस्थान सरकार ने लड़ी

18:17 August 03

होटल सूर्यगढ़ में विधायकों ने बंधवाई राखी

होटल सूर्यगढ़ में विधायकों ने बंधवाई राखी.
  • श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
  • महिला विधायकों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व
  • सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर में हुआ आयोजन
  • विधायक साफिया ज़ुबैर,शकुंतला रावत,ममता भूपेश,इंदिरा मीणा ने बांधी राखी
  • मंत्री अशोक चांदना,विधायक अमीन कागज़ी, प्रशांत बैरवा ने भी बंधवायी राखी

18:13 August 03

  • जैसलमेर में ठहरी विधायक 5 अगस्त को जाएंगे तनोट माता के दर्शन करने
  • एक और राम मंदिर की लगेगी नींव दूसरी विधायक जाएंगे माता की शरण में
  • आज विधायक हातिम अली खान भी वापस लौटे जयपुर
  • रिश्तेदार की तबीयत नासाज होने के चलते आए हैं वापस

16:58 August 03

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट, जयपुर के लिए होंगे रवाना

  • मुख्यमंत्री का काफिला निकला होटल सूर्यगढ़ से
  • मुख्यमंत्री का काफ़िला पहुंचा एयरपोर्ट
  • थोड़ी देर बाद जयपुर के लिए होंगे रवाना

13:56 August 03

सचिन पायलट का ट्वीट

  • भाई-बहन के असीम प्रेम, स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

13:51 August 03

सीएम ने बंधवाई महिला विधायकों से राखी

  • यहां जैसलमेर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला विधायकों ने राखी बांधी। सभी को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/9b3KVplF7E

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने उतारी अशोक गहलोत की आरती
  • होटल में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने बांधी सीएम की कलाई पर राखी
  • सीएम ने शुभाशीष देते हुए बहनों को दिया शगुन

12:47 August 03

सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर

  • रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर
  • विशेष विमान से पहुंचे जैसलमेर
  • दो दिन पहले जैसलमेर से गये थे दिल्ली
  • एयरपोर्ट से सूर्यगढ़ होटल पहुंचेंगे

12:46 August 03

सरकार कर रही काम- बीडी कल्ला

  • बी डी कल्ला ने की पत्रकारों से बातचीत
  • कहा विधायक जैसलमेर में बना रहे है रक्षा बंधन
  • उन्होने कहा मैंने भी बंधवाई राखी
  • साथ ही कहा सरकार निरंतर कर रही है काम
  • कल बी डी कल्ला सहित कई अन्य मंत्री भी कल जाएंगे जयपुर

12:05 August 03

होटल सूर्यगढ़ में राखी का पर्व

विधायक रीटा चौधरी ने बांधी संयम लोढा को राखी
  • विधायक रीटा चौधरी ने विधायक संयम लोढा को बांधी राखी
  • विधायक रीटा चौधरी ने लोढा को खिलाई मिठाई
  • पवित्र मौके पर दी शुभकामनाएं

10:59 August 03

बीटीपी विधायक की बहन पहुंची होटल

राजकुमार रोत की बहन पहुंची होटल
  • डूंगरपुर जिले की चौरासी विधायक की बहन पंहुची होटल सूर्यगढ़
  • राजकुमार रोत है डूंगरपुर के चौरासी से विधायक
  • होटल में बहन बांधेगी रक्षा सूत्र

10:33 August 03

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • बाड़ाबंदी ने बदला त्यौहार का अंदाज
  • कई विधायक आज वर्चुअल तरीके से मना रहे रक्षाबंधन का त्यौहार
  • बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने वर्चुअल तरीके से मनाया त्योहार
  • बगरू विधायक गंगादेवी ने वीडियो कॉल से मनाया त्योहार
  • मंत्री ममता भूपेश साथी विधायकों को बांधी राखी
  • शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने डाक से भेजी राखी

10:14 August 03

खुशियां ....

भरोसी लाल का जन्मदिन
  • विधायक भरोसी लाल जाटव का जन्मदिन
  • रविवार देर रात होटल सूर्यगढ़ में मनाया गया 72वां जन्मदिन
  • 5 बार से विधायक हैं भरोसी लाल जाटव
  • मुख्यसचेतक महेश जोशी, विधायक संयम लोढ़ा की मौजूदगी में काटा केक
  • कई अन्य विधायक भी रहे मौजूद

09:37 August 03

जैसलमेर- बाड़ाबंदी से खबर

लौद्रावा जैन मंदिर में मंत्री
  • मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की लौद्रवा के जैन मंदिर में पूजा अर्चना
  • रोजाना जैसलमेर के मंदिरों में कर रहे हैं पूजा

09:11 August 03

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की बधाई

  • रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
    भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है। कलाई पर बंधा रक्षासूत्र हमें सदैव बेटियों एवं बहनों के सम्मान, सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है। pic.twitter.com/oASwnZ4tWc

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी रक्षाबंधन की बधाई
  • ट्वीट कर कहा- रक्षाबंधन भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है

09:00 August 03

जैसलमेर

  • आज मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हुई और कड़ी
  • मॉर्निंग वॉक के दौरान नहीं मिलने दिया गया
  • वहीं होटल गोरबंद के बाहर लगे बेरिकेड्स

08:34 August 03

सचिन पायलट का ट्वीट

  • टोंक जिले के उनियारा में गलवा बांध में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर इस मुश्किल समय में शोकाकुल परिवारजनों को इस मुश्किल समय में हिम्मत प्रदान करें।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • टोंक के उनियारा की घटना पर पायलट का ट्वीट
  • गलवा बांध में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर जताई संवेदना

08:27 August 03

Rajasthan political crisis live update

Rajasthan political crisis live update
सीएम आज रहेंगे जैसलमेर में ही
  • मंत्री व विधायक स्वर्णनगरी में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व
  • रक्षाबन्धन पर स्वर्णनगरी में ही रहेंगे मुख्यमंत्री
  • रविवार शाम को ही सीएम आए थे जैसलमेर
  • रक्षाबंधन पर्व को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण
  • वीडियो कांफ़्रसिंग के जरिए भी बहनें मनाएंगी पर्व
  • नजदीकी क्षेत्र से मंत्री व विधायकों के परिजनों के आज आने की भी है सूचना
Last Updated : Aug 3, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.