ETV Bharat / city

LIVE update :राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें - Rajasthan SOG news

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:48 PM IST

22:45 July 20

  • विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे होगी

20:02 July 20

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

  • #RahulGandhi ji's deep concern regarding national issues is revealed through his videos & interviews. He is most worried about the present state of affairs as every citizen is. BJP has no answer to the issues that Rahul ji has raised. They only criticize Rahul ji.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:50 July 20

विश्वेंद्र सिंह ने किया ट्वीट

  • बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूँ,
    बेबाकी से बोलता रहूँगा
    ऐसी गीदड़ भभकीयों से मैं डरने वाला नही हूँ।

    आप सभी परिवारजनों से मेरी आपसे अपील है कि आप भ्रमित ना हो, भरतपुर राजपरिवार ने आपकी सेवा की है और हमेशा आपका प्यार एवं आशीर्वाद हमे मिलता रहा है, आगे भी इसी प्रकार बनाएं रखे। pic.twitter.com/tw9AA7xJtu

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:38 July 20

सीएम अशोक गहलोत ने रात 9.30 बजे बुलाई विधायक दल की बैठक

  • सीएम अशोक गहलोत ने तीसरी बार बुलाई बैठक
  • विधायक दल की बैठक बुलाई गई रात 9:30 बजे फेयरमाउंट होटल में

18:29 July 20

  • सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में जारी सुनवाई कल सुबह 10.30 बजे तक के लिए टली

18:14 July 20

CBI जांच को लेकर बड़ी खबरः अब CBI सीधे किसी केस की जांच नहीं कर सकेगी

  • CBI  जांच को लेकर बड़ी खबर
  • अब CBI सीधे किसी केस की नहीं कर सकेगी जांच
  • जांच के लिए राज्य सरकार  की सहमति होगी जरुरी
  • गृह विभाग ने जारी की इस सम्बंध में अधिसूचना
  • परिस्थिति के अनुसार किसी केस पर सहमति देगी सरकार
  • राज्य सरकार ने पहले की सभी सामान्य सहमति रद्द कर
  • हालांकि विशिष्ट व्यक्तिगत मामलों में सहमति रहेगी

18:11 July 20

सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई जारी

साल्वे ने कहा- पार्टी के आंतरिक मामलों में अयोग्यता का नोटिस जारी करना मूल अधिकार का उल्लंघन है

17:48 July 20

विधायक मलिंगा के आरोपों पर सचिन पायलट का बड़ा बयान

  • I'm saddened but not surprised to be at receiving end of such baseless, vexatious allegations being levelled against me: Sachin Pilot (in file pic) to ANI on Rajasthan Congress MLA Giriraj Singh's allegation that Pilot offered him Rs 35 crores to cross vote in Rajya Sabha polls pic.twitter.com/3pMA1Rqeoe

    — ANI (@ANI) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17:25 July 20

सीएम गहलोत का सचिन पायलट पर TWEET WAR

  • हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट साहब जो 7 साल तक थे,7 साल PCC अध्यक्ष रखना बड़ी बात होती है। सोनियाजी, राहुलजी का इतना विश्वास उनपर था। उन्होंने पिछले 6 माह से conspiracy की, BJP के सहयोग से पार्टी से कैसे अलग होकर या तो join करे या सरकार को टॉपल करे ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है pic.twitter.com/SbadbnJFi6

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:31 July 20

कोर्ट ने आधे घंटे का लिया ब्रेक, 5 बजे फिर से होगी सुनवाई

प्रतीक कासलीवाल, वकील, स्पीकर
  • कोर्ट ने आधे घंटे का लिया ब्रेक, 5 बजे फिर से होगी सुनवाई
  • अभिषेक मनु सिंघवी से सीजे ने पूछा क्या अध्यक्ष कल का दिया गया टाइम बढ़ा सकते हैं
  • इसके बाद कार्रवाई आधे घंटे के लिए ब्रेक लिया गया

16:21 July 20

सीजे ने कहा क्या पार्टी मीटिंग के लिये व्हिप जारी की जा सकती है क्या

महेश जोशी की ओर से अभय भंडारी ने बहस शुरू 

सीजे ने कहा क्या पार्टी मीटिंग के लिये व्हिप जारी की जा सकती है क्या

सीजे ने कहा नोटिस जारी करने से पहले माइंडएप्लाई करेंगे या शिकायत होने पर  नोटिस ही जारी कर देंगे

साल्वे और अभिषेक मनु सिंघवी बहस से जुड़े

कोर्ट ने साल्वे से पूछा

बहस के लिए कब का समय रहेगा उपयुक्त

साल्वे ने कहा परसों

16:02 July 20

सीजे ने महेश जोशी के वकील से कहा- 5 मिनट में पूरी करें बहस

सीजे ने महेश जोशी के वकील को कहा

5 मिनट में पूरी करें बहस

महेश जोशी के वकील ने कहा

मामले में केंद्र सरकार को नहीं बनाया गया पक्षकार

ऐसे में प्रावधान की संवैधानिकता को नहीं किया जा सकता कोर्ट की ओर से तय

15:35 July 20

बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने कहा- हम अशोक गहलोत के साथ हैं

  • बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने कहा- हम अशोक गहलोत के साथ हैं
  • Mla जोगिंदर अवाना ने कहा
  • पिछले कई दिनों से bsp से आये उनको लेकर चर्चायें जारी
  • हम अशोक गहलोत के साथ
  • सभी 6 विधायक एकसाथ
  • वाजिब अली ने कहा
  • Cm के नेतृत्व के सामने जो विकाश हुए सबके सामने
  • लाखन मीना ने कहा
  • Pcc चीफ ही अपनी पार्टी को डुबोने का काम करे
  • यह पहली बार हुआ
  • यह राजस्थान की जनता के साथ धोखा
  • संदीप यादव ने कहा
  • हम अशोक गहलोत के नेतृत्व में काम   करेंगे
  • अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे
  • दीपचंद खेरिया ने कहा
  • कोंग्रेस सभी धर्म जातियों की पार्टी
  • आम जनता का विश्वास कॉंग्रेस के साथ

15:32 July 20

सीजे ने पूछा क्या 13 को विधायक दल की बैठक का नोटिस दिया गया था

  • सीजे ने कहा कि क्या 13 को कोई विधायक दल की बैठक का नटिस दिया गया
  • वकील ने कहा 13 को नही लेकिन 14 जुलाई को जो विधायक दल की बैठक हुई उसका नोटिस जारी किया गया था
  • महेश जोशी के वकील ने कहा
  • विधायको ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नही दिया है लेकिन उनका कार्य इसी तरह का है

15:18 July 20

विधायक गिरधारी मईया ने कहा- मैं कहीं नहीं गया था, मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया

  • गिरधारी मईया ने कहा मैं कहीं नहीं गया था मुझसे किसी ने संपर्क नही किया
  • में बीमार था इस लिए नही आया , पार्टी के निर्देशो  की पालना करने वाला सच्चा कार्यकर्ता हु
  • भारत मे अब तक वो करंसी नही बनी जो माकपा के विधायक गिरधारी मईया को खरीद सके

15:10 July 20

माकपा सचिव अमराराम ने कहा- हमारे विधायकों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है

  • माकपा सचिव अमराराम ने कहा
  • हमारे विधायकों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है , कम्युनिस्ट पार्टी ओर विधयकों की जिन्होंने प्रतिष्ठा  गिराई , उसके खिलाफ  कानून करवाई करेंगे
  • ये निंदनीय घटना है
  • हमने राज्य सभा मे भी अपने विचारों का समझौता नही किया आगे भी नही करेंगे , जिसने पार्टी के खिलाफ कदम उठाया उनसे पार्टी ने खिलाफ करवाई होगी
  • विधायक बलवान पूनियां ने पार्टी के निर्देशों की पालना नही की हम उनके खिलाफ करवाई करेंगे
  • जब फ्लोर टेस्ट की बारी आएगी तब हम निणर्य लेंगे की पार्टी क्या करती है ,

14:57 July 20

सीजे का सवाल- अगर कोई गलत शिकायत भी होती है तो क्या अध्यक्ष नोटिस जारी कर सकते हैं

  • अगर कोई गलत शिकायत भी होती है तो क्या अध्यक्ष नोटिस जारी कर सकते हैं - सीजे ने पूछा
  • सिंघवी ने कहा की शिकायत संविधान की दसवी सूची के अन्तर्गत आनी चाहिये
  • अध्यक्ष कोई पोस्ट आफिस नही है कि कोई भी चिट्ठी डाल दे - सिंघवी
  • सीजेआई ने पूछा डिसक्वालिफिकेशन और पार्टी से निलंबन को एक साथ कैसे देखते हैं
  • या तो वे आपकी पार्टी के सदस्य है या फिर नही
  • दोनो स्थिति साथ नही हो सकती

14:50 July 20

सीएम गहलोत का आरोप-सचिन पायलट पीसीसी अध्यक्ष रहते हुए षडयंत्र रच रहे थे

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा आरोप सचिन पायलट पीसीसी अध्यक्ष रहते हुए षडयंत्र रचकर लोगों को लड़वा रहे थे
  • आआईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए मुंबई के कॉरपोरेट हाउस सचिन पायलट की मदद कर रहे थे।
  • हरीश साल्वे कॉर्पोरेट हाउस के वकील है राजस्थान में सचिन पायलट की वे मदद कर रहे हैं।
  • बीजेपी को खुश करने के लिए षडयंत्र हो रहा है जिसका मकसद कांग्रेस सरकार को गिराना है
  • अशोक गहलोत का बड़ा आरोप
  • हम उम्मीद करते थे कि सचिन पायलट कांग्रेस के एसेट साबित होंगे लेकिन अब एक ही विधायकों को बंधक बनाकर बाउंसर लगा रखे हैं।

14:31 July 20

सीजे का बड़ा सवाल

सीजे ने पूछा है कि रीजन रिकॉर्ड नही किया तो कारण बताओ नोटिस कैसे

14:11 July 20

कोर्ट में फिर शुरू हुई बहस

  • अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस वापस शुरू की
  • अब महाधिवक्ता एमएस सिंघवी करेंगे बहस
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कर रही है सुनवाई

13:52 July 20

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा हो रहे पत्रकारों से मुखातिब

  • गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा
  • जो भी विधायक स्वाभिमान की लड़ाई की बात कर रहे हैं, वो सब पैसे में बिके हुए हैं
  • कहा- मुझे भी दिया गया था पैसों का ऑफर
  • मुझे कहा गया कि पहला सुख निरोगी काया दूसरा घर में माया
  • लेकिन मैंने कहा मैं कांग्रेस को धोखा नहीं दूंगा
  • दिसंबर महीने में दिया गया था मुझे ऑफर
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिया था मुझे पैसे का ऑफर
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी थी मैंने मामले की जानकारी
  • कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा के सचिन पायलट पर बड़े आरोप
  • कहा सचिन पायलट ने खुद मुझे किया था पैसों का ऑफर
  • पायलट ने 35 करोड़ रुपये देने का किया था ऑफर
  • कहा-उन्होंने कहा पहला सुख निरोगी काया,दूसरा सुख घर में माया
  • जितना पैसा चाहिए मिल जाएगा
  • मलिंगा के आरोप -बीजेपी के साथ आने के लिए कहा था सचिन पायलट ने

13:35 July 20

प्रदेश में सियासी पारा चरम पर

  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी भूपेंद्र सिंह को पत्र
  • हाल ही में प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज द्वारा अशोक नगर थाने में दी गई परिवेदना
  • दर्ज न करने पर जताई नाराजगी
  • डीजीपी से किया आग्रह अविलंब दर्ज करवाएं एफ आई आर
  • महेश जोशी गोविंद डोटासरा और रणदीप सुरजेवाला सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है परिवेदना

13:08 July 20

कोर्ट में हुआ लंच ब्रेक अब ब्रेक के बाद ही होगी आगे की सुनवाई

  • कोर्ट में हुआ लंच ब्रेक अब ब्रेक के बाद ही होगी आगे की सुनवाई

12:54 July 20

सिंघवी की दलील

  • सिंघवी ने कहा कि संविधान ने विधान सभा संचालन का अधिकार दिया है विधानसभा अध्यक्ष को और यह नियम संविधान का हिस्सा है विधानसभा अध्यक्ष के पास विधायकों को अयोग्य घोषित करने उसके नियम बनाने के अधिकार हैं जिसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती है

12:52 July 20

मानेसर से बड़ा अपडेट

  • मानेसर के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट प्रबंधन ने किया साफ
  • रिसोर्ट में कोई विधायक मौजूद नहीं
  • रिजॉर्ट में कल देर रात पहुंची थी एसओजी की टीम
  • एसओजी ने रिसोर्ट प्रबंधन अधिकारियों से की थी पूछताछ
  • रिसोर्ट प्रबंधन ने चिट्ठी लिखकर किया साफ की रिसोर्ट में कोई भी विधायक नहीं है मौजूद
  • रिसोर्ट प्रबंधन ने चिट्ठी लिखकर साफ किया कि रिसोर्ट में नहीं है कोई विधायक
  • मैनेजर ने किया दावा कि यहां कोई भंवर लाल शर्मा नाम का शख्स नहीं

12:13 July 20

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट का जवाब

  • सीएस नहीं गृह विभाग भेजेगा फोन टेपिंग की रिपोर्ट-सूत्र

11:21 July 20

अभिषेक मनु सिंघवी की दलील

  • अध्यक्ष सही या गलत कर सकता है
  • अध्यक्ष को गलत होने का अधिकार है
  • यह याचिका अध्यक्ष द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर आधारित है
  • जब तक स्पीकर ने आपको अयोग्य नहीं ठहराया, आप अंतरिम में संपर्क नहीं कर सकते
  • सिंघवी ने कहा- स्पीकर यदि करे डिसक्वालीफाई तो आ सकते हैं कोर्ट
  • सिर्फ नोटिस जारी करने को नहीं दी जा सकती चुनौती
  • सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिजेक्ट किए गए दलीलों को साल्वे फिर से रख रहे हैं.
  • दसवीं अनुसूची के पैराग्राफ 2 के अनुच्छेद 1 के वैधानिकता को चुनौती नहीं दी जा सकती
  • हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक भैंस के डिसीजन पर दोबारा विचार नहीं कर सकती है जो कोहोतो होलान में दिया जा चुका है.
  • अभिव्यक्ति के विचार का मतलब कुछ भी करने की स्वतंत्रता नहीं है.
  • सुप्रीम कोर्ट के तय किए गए फैसलों को हाईकोर्ट में दोबारा से ओपन नहीं किया जा सकता है
  • सिंघवी ने कहा कि साल्वे ने वही आर्गुमेंट पेश किये है, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है.
  • सिंघवी ने किहोटो जजमेंट को रैफर करते हुए कहा कि बिना मुल्यो के पार्टी विरोधी गतिविधिया राजनीतिक पाप है और वैधानिक रूप से भी नियम विरूद्ध है
  • सभी 19 विधायको के पास अलग अलग कारण होगे
  • कारण बताओ नोटिस पर स्टे नही दिया जा सकता
  • स्वयं सदस्यता का त्याग को वृहत रूप में देखा जाना चाहिए
  • अतः अध्यक्ष फैसला केस बाई केस करेगें
  • अध्यक्ष के अधिकार पर इस स्तर पर न्यायिक रिव्यू नही किया जा सकता
  • सिंघवी ने दल बदल कानून के रूल 7 को बताया प्रोसेस की रूल डायरेक्टरी
  • 1994 के रवि नायक केस का दिया रेफरेंस
  • नियम लचीले है और यह नही कहा जा सकता कि सात दिन का नोटिस जरूरी है

10:59 July 20

एसओजी कार्रवाई अपेडट

  • Special Operations Group (SOG) of #Rajasthan Police has sent a notice through my personal secretary. In the notice, they have asked me to record my statement and voice sample: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat (file pic) pic.twitter.com/xpUwf1owjm

    — ANI (@ANI) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
  • एसओजी ने दो विधायक और एक सांसद को भेजा नोटिस
  • एसओजी सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह के पीए को भेजा गया है नोटिस
  • प्रोटोकॉल के तहत केन्द्रीय मंत्री के पीए को भेजा गया है नोटिस
  • वहीं एसओजी की टीम ने कर रखा है मानेसर में कैंप
  • सूत्रों के अनुसार एसओजी की एक टीम कल देर शाम पहुंची थी दिल्ली

10:56 July 20

माकपा करेगी प्रेस वार्ता

  • मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक गिरधारी आज 3:00 बजे करेंगे मीडिया से बात
  • जयपुर के मजदूर किसान भवन में रखेंगे अपनी बात
  • अब तक कहा जा रहा था गिरधारी हैं सचिन पायलट कैंप में

10:31 July 20

अभिषेक मनु सिंघवी की दलील

  • समान मामले में उत्तरांचल हाईकोर्ट भी याचिका खारीज कर चुका है- सिंघवी
  • याचिका प्री-मेच्योर, इसे खारिज किया जाए- अभिषेक मनु सिंघवी
  • स्पीकर की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा सुप्रीम कोर्ट अनुसूची दस के पैरा 2 की संवैधानिकता को पहले ही कर चुके हैं तय
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा खींटो जजमेंट का आधार, जिसमे दसवीं अनुसूची को माना गया था कोर्ट में
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- स्पीकर के आदेश को लिमिटेड ग्राउंड पर ही दी जा सकती है चुनोती लेकिन याचिका में वो ग्राउंड नहीं है मौजूद
  • सिंघवी ने कहा- गत 21 जनवरी को मणिपुर मामले में केशम जजमेंट के दौरान सुप्रीम कोर्ट कर चुका है तय, स्पीकर की शक्तियों में कोर्ट नहीं दे सकता दखल
  • अभिषेक सिंघवी ने अमृता रावत मामले की दी दलील
  • कहा- कोर्ट ने इनके मामले में भी उत्तरांचल हाईकोर्ट ने कर दी थी याचिका खारिज
  • अभिषेक मनु सिंघवी का तर्क है कि इस मामले में न्यायिक समीक्षा बिल्कुल वर्जित है. वह झारखंड मामले सहित उदाहरणों का हवाला देते हुए कहते हैं कि अगर स्पीकर कोर्ट की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग का आदेश दे तो क्या होगा.
  • अभिषेक मनु सिंघवी का तर्क है कि इस मामले में न्यायिक समीक्षा बिल्कुल वर्जित है. वह झारखंड मामले सहित उदाहरणों का हवाला देते हुए कहते हैं कि अगर स्पीकर कोर्ट की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग का आदेश दे तो क्या होगा.
  • सिंघवी ने केइशाम मेघचंद्र सिंह (जे नरीमन द्वारा लिखित) में निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि यह अध्यक्ष के लिए अयोग्यता नोटिस पर निर्णय लेने के लिए है.

10:15 July 20

वकीलों का हंगामा

वकीलों का हंगामा
  • पक्षकार बनने का प्रार्थना पत्र पेश करने वाले वकीलों को अंदर जाने से रोका
  • वकीलों ने किया हंगामा
  • प्रार्थना पत्र पेश करने वाले वकील पूनम चंद भंडारी धरने पर बैठे
  • हाई कोर्ट परिसर में हो रही है नारेबाजी
  • वकीलों को अंदर नहीं जाने दिए जाने के विरोध में हो रही है नारेबाजी
  • मोहनलाल नामा के वकील विमल चौधरी के वकील को भी कोर्ट में मिली एंट्री
  • नामा ने पक्षकार बनने का लगाया है प्रार्थना पत्र
  • पूनमचंद भंडारी को भी मिली अनुमति
  • करीब आधे घंटे तक किया कोर्ट के बाहर प्रदर्शन

10:04 July 20

पायलट की याचिका पर सुनवाई

  • राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पालट की याचिका पर सुनवाई शुरू
  • सीजे इंद्रजीत महांति की खंडपीठ कर रही है सुनवाई
  • स्पीकर पक्ष से वकील अभिषेक मुन सिंघवी कर रहे हैं बहस
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस के दौरान कहा याचिका प्रीमेच्योर
  • अंतिम आदेश के खिलाफ दायर हो सकती है याचिका

09:44 July 20

सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई थोड़ी ही देर में

प्रतीक कासलीवाल, वकील, स्पीकर पक्ष
  • मुख्य न्यायधीश इंद्रजीत महान्ति कोर्ट पहुंचे
  • जस्टिस प्रकाश गुप्ता भी पहुंचे कोर्ट
  • थोड़ी ही देर में होगी पायलट की याचिका पर सुनवाई शुरू

09:35 July 20

होटल के अदर- 'हम होंगे कामयाब'

होटल में गुनगुनाया गाना
  • गहलोत कैंप से बाहर आया वीडियो
  • विधायक गुनगुना रहे गाना- हम होंगे कामयाब एक दिन...
  • सीएम अशोक गहलोत भी हैं होटल में मौजूद

09:33 July 20

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

  • परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
  • कहा- हमें उम्मीद कि हाइकोर्ट से मिलेगा न्याय
  • दल बदल कानून के तहत 2 तिहाई बहुमत के बिना नहीं जा सकते
  • SOG और अन्य जांच एजेंसियां बिना कानून के काम नहीं करती
  • सचिन पायलट मुझसे चर्चा करते तो गलत कदम नहीं उठाने देता
  • लेकिन कुछ ज्ञानी लोगो ने ज्ञान दिया होगा
  • बीजेपी का अचानक कांग्रेस के बागियों के लिए प्रेम क्यों उमड़ा

07:34 July 20

पायलट कैंप की याचिका पर सुनवाई आज

  • सचिन पायलट कैंप की याचिका पर HC में सुनवाई आज 10 बजे
  • राजस्थान की सियासत का भविष्य आज हाईकोर्ट के निर्णय पर निर्भर
  • जिस पक्ष के विरोध में आएगा फैसला वह जा सकता है सुप्रीम कोर्ट
  • वहीं हाईकोर्ट के फैसले पर भाजपा की भी नजर
  • फैसले के बाद भाजपा लेगी कोई स्टेप

07:20 July 20

राजस्थान सियासी संकट

  • विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट करने की जगह सरकार पास करवाएगी कोई बिल
  • अगर बिल पास करवाने में हुई कामयाब सरकार तो अपने आप में हो जाएगा एक फ्लोर टेस्ट 
  • सीधे फ्लोर टेस्ट कराने की बजाय सरकार ले सकती है बिल पास करवाने का निर्णय

22:45 July 20

  • विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे होगी

20:02 July 20

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

  • #RahulGandhi ji's deep concern regarding national issues is revealed through his videos & interviews. He is most worried about the present state of affairs as every citizen is. BJP has no answer to the issues that Rahul ji has raised. They only criticize Rahul ji.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:50 July 20

विश्वेंद्र सिंह ने किया ट्वीट

  • बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूँ,
    बेबाकी से बोलता रहूँगा
    ऐसी गीदड़ भभकीयों से मैं डरने वाला नही हूँ।

    आप सभी परिवारजनों से मेरी आपसे अपील है कि आप भ्रमित ना हो, भरतपुर राजपरिवार ने आपकी सेवा की है और हमेशा आपका प्यार एवं आशीर्वाद हमे मिलता रहा है, आगे भी इसी प्रकार बनाएं रखे। pic.twitter.com/tw9AA7xJtu

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:38 July 20

सीएम अशोक गहलोत ने रात 9.30 बजे बुलाई विधायक दल की बैठक

  • सीएम अशोक गहलोत ने तीसरी बार बुलाई बैठक
  • विधायक दल की बैठक बुलाई गई रात 9:30 बजे फेयरमाउंट होटल में

18:29 July 20

  • सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में जारी सुनवाई कल सुबह 10.30 बजे तक के लिए टली

18:14 July 20

CBI जांच को लेकर बड़ी खबरः अब CBI सीधे किसी केस की जांच नहीं कर सकेगी

  • CBI  जांच को लेकर बड़ी खबर
  • अब CBI सीधे किसी केस की नहीं कर सकेगी जांच
  • जांच के लिए राज्य सरकार  की सहमति होगी जरुरी
  • गृह विभाग ने जारी की इस सम्बंध में अधिसूचना
  • परिस्थिति के अनुसार किसी केस पर सहमति देगी सरकार
  • राज्य सरकार ने पहले की सभी सामान्य सहमति रद्द कर
  • हालांकि विशिष्ट व्यक्तिगत मामलों में सहमति रहेगी

18:11 July 20

सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई जारी

साल्वे ने कहा- पार्टी के आंतरिक मामलों में अयोग्यता का नोटिस जारी करना मूल अधिकार का उल्लंघन है

17:48 July 20

विधायक मलिंगा के आरोपों पर सचिन पायलट का बड़ा बयान

  • I'm saddened but not surprised to be at receiving end of such baseless, vexatious allegations being levelled against me: Sachin Pilot (in file pic) to ANI on Rajasthan Congress MLA Giriraj Singh's allegation that Pilot offered him Rs 35 crores to cross vote in Rajya Sabha polls pic.twitter.com/3pMA1Rqeoe

    — ANI (@ANI) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17:25 July 20

सीएम गहलोत का सचिन पायलट पर TWEET WAR

  • हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट साहब जो 7 साल तक थे,7 साल PCC अध्यक्ष रखना बड़ी बात होती है। सोनियाजी, राहुलजी का इतना विश्वास उनपर था। उन्होंने पिछले 6 माह से conspiracy की, BJP के सहयोग से पार्टी से कैसे अलग होकर या तो join करे या सरकार को टॉपल करे ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है pic.twitter.com/SbadbnJFi6

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:31 July 20

कोर्ट ने आधे घंटे का लिया ब्रेक, 5 बजे फिर से होगी सुनवाई

प्रतीक कासलीवाल, वकील, स्पीकर
  • कोर्ट ने आधे घंटे का लिया ब्रेक, 5 बजे फिर से होगी सुनवाई
  • अभिषेक मनु सिंघवी से सीजे ने पूछा क्या अध्यक्ष कल का दिया गया टाइम बढ़ा सकते हैं
  • इसके बाद कार्रवाई आधे घंटे के लिए ब्रेक लिया गया

16:21 July 20

सीजे ने कहा क्या पार्टी मीटिंग के लिये व्हिप जारी की जा सकती है क्या

महेश जोशी की ओर से अभय भंडारी ने बहस शुरू 

सीजे ने कहा क्या पार्टी मीटिंग के लिये व्हिप जारी की जा सकती है क्या

सीजे ने कहा नोटिस जारी करने से पहले माइंडएप्लाई करेंगे या शिकायत होने पर  नोटिस ही जारी कर देंगे

साल्वे और अभिषेक मनु सिंघवी बहस से जुड़े

कोर्ट ने साल्वे से पूछा

बहस के लिए कब का समय रहेगा उपयुक्त

साल्वे ने कहा परसों

16:02 July 20

सीजे ने महेश जोशी के वकील से कहा- 5 मिनट में पूरी करें बहस

सीजे ने महेश जोशी के वकील को कहा

5 मिनट में पूरी करें बहस

महेश जोशी के वकील ने कहा

मामले में केंद्र सरकार को नहीं बनाया गया पक्षकार

ऐसे में प्रावधान की संवैधानिकता को नहीं किया जा सकता कोर्ट की ओर से तय

15:35 July 20

बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने कहा- हम अशोक गहलोत के साथ हैं

  • बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने कहा- हम अशोक गहलोत के साथ हैं
  • Mla जोगिंदर अवाना ने कहा
  • पिछले कई दिनों से bsp से आये उनको लेकर चर्चायें जारी
  • हम अशोक गहलोत के साथ
  • सभी 6 विधायक एकसाथ
  • वाजिब अली ने कहा
  • Cm के नेतृत्व के सामने जो विकाश हुए सबके सामने
  • लाखन मीना ने कहा
  • Pcc चीफ ही अपनी पार्टी को डुबोने का काम करे
  • यह पहली बार हुआ
  • यह राजस्थान की जनता के साथ धोखा
  • संदीप यादव ने कहा
  • हम अशोक गहलोत के नेतृत्व में काम   करेंगे
  • अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे
  • दीपचंद खेरिया ने कहा
  • कोंग्रेस सभी धर्म जातियों की पार्टी
  • आम जनता का विश्वास कॉंग्रेस के साथ

15:32 July 20

सीजे ने पूछा क्या 13 को विधायक दल की बैठक का नोटिस दिया गया था

  • सीजे ने कहा कि क्या 13 को कोई विधायक दल की बैठक का नटिस दिया गया
  • वकील ने कहा 13 को नही लेकिन 14 जुलाई को जो विधायक दल की बैठक हुई उसका नोटिस जारी किया गया था
  • महेश जोशी के वकील ने कहा
  • विधायको ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नही दिया है लेकिन उनका कार्य इसी तरह का है

15:18 July 20

विधायक गिरधारी मईया ने कहा- मैं कहीं नहीं गया था, मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया

  • गिरधारी मईया ने कहा मैं कहीं नहीं गया था मुझसे किसी ने संपर्क नही किया
  • में बीमार था इस लिए नही आया , पार्टी के निर्देशो  की पालना करने वाला सच्चा कार्यकर्ता हु
  • भारत मे अब तक वो करंसी नही बनी जो माकपा के विधायक गिरधारी मईया को खरीद सके

15:10 July 20

माकपा सचिव अमराराम ने कहा- हमारे विधायकों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है

  • माकपा सचिव अमराराम ने कहा
  • हमारे विधायकों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है , कम्युनिस्ट पार्टी ओर विधयकों की जिन्होंने प्रतिष्ठा  गिराई , उसके खिलाफ  कानून करवाई करेंगे
  • ये निंदनीय घटना है
  • हमने राज्य सभा मे भी अपने विचारों का समझौता नही किया आगे भी नही करेंगे , जिसने पार्टी के खिलाफ कदम उठाया उनसे पार्टी ने खिलाफ करवाई होगी
  • विधायक बलवान पूनियां ने पार्टी के निर्देशों की पालना नही की हम उनके खिलाफ करवाई करेंगे
  • जब फ्लोर टेस्ट की बारी आएगी तब हम निणर्य लेंगे की पार्टी क्या करती है ,

14:57 July 20

सीजे का सवाल- अगर कोई गलत शिकायत भी होती है तो क्या अध्यक्ष नोटिस जारी कर सकते हैं

  • अगर कोई गलत शिकायत भी होती है तो क्या अध्यक्ष नोटिस जारी कर सकते हैं - सीजे ने पूछा
  • सिंघवी ने कहा की शिकायत संविधान की दसवी सूची के अन्तर्गत आनी चाहिये
  • अध्यक्ष कोई पोस्ट आफिस नही है कि कोई भी चिट्ठी डाल दे - सिंघवी
  • सीजेआई ने पूछा डिसक्वालिफिकेशन और पार्टी से निलंबन को एक साथ कैसे देखते हैं
  • या तो वे आपकी पार्टी के सदस्य है या फिर नही
  • दोनो स्थिति साथ नही हो सकती

14:50 July 20

सीएम गहलोत का आरोप-सचिन पायलट पीसीसी अध्यक्ष रहते हुए षडयंत्र रच रहे थे

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा आरोप सचिन पायलट पीसीसी अध्यक्ष रहते हुए षडयंत्र रचकर लोगों को लड़वा रहे थे
  • आआईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए मुंबई के कॉरपोरेट हाउस सचिन पायलट की मदद कर रहे थे।
  • हरीश साल्वे कॉर्पोरेट हाउस के वकील है राजस्थान में सचिन पायलट की वे मदद कर रहे हैं।
  • बीजेपी को खुश करने के लिए षडयंत्र हो रहा है जिसका मकसद कांग्रेस सरकार को गिराना है
  • अशोक गहलोत का बड़ा आरोप
  • हम उम्मीद करते थे कि सचिन पायलट कांग्रेस के एसेट साबित होंगे लेकिन अब एक ही विधायकों को बंधक बनाकर बाउंसर लगा रखे हैं।

14:31 July 20

सीजे का बड़ा सवाल

सीजे ने पूछा है कि रीजन रिकॉर्ड नही किया तो कारण बताओ नोटिस कैसे

14:11 July 20

कोर्ट में फिर शुरू हुई बहस

  • अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस वापस शुरू की
  • अब महाधिवक्ता एमएस सिंघवी करेंगे बहस
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कर रही है सुनवाई

13:52 July 20

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा हो रहे पत्रकारों से मुखातिब

  • गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा
  • जो भी विधायक स्वाभिमान की लड़ाई की बात कर रहे हैं, वो सब पैसे में बिके हुए हैं
  • कहा- मुझे भी दिया गया था पैसों का ऑफर
  • मुझे कहा गया कि पहला सुख निरोगी काया दूसरा घर में माया
  • लेकिन मैंने कहा मैं कांग्रेस को धोखा नहीं दूंगा
  • दिसंबर महीने में दिया गया था मुझे ऑफर
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिया था मुझे पैसे का ऑफर
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी थी मैंने मामले की जानकारी
  • कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा के सचिन पायलट पर बड़े आरोप
  • कहा सचिन पायलट ने खुद मुझे किया था पैसों का ऑफर
  • पायलट ने 35 करोड़ रुपये देने का किया था ऑफर
  • कहा-उन्होंने कहा पहला सुख निरोगी काया,दूसरा सुख घर में माया
  • जितना पैसा चाहिए मिल जाएगा
  • मलिंगा के आरोप -बीजेपी के साथ आने के लिए कहा था सचिन पायलट ने

13:35 July 20

प्रदेश में सियासी पारा चरम पर

  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी भूपेंद्र सिंह को पत्र
  • हाल ही में प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज द्वारा अशोक नगर थाने में दी गई परिवेदना
  • दर्ज न करने पर जताई नाराजगी
  • डीजीपी से किया आग्रह अविलंब दर्ज करवाएं एफ आई आर
  • महेश जोशी गोविंद डोटासरा और रणदीप सुरजेवाला सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है परिवेदना

13:08 July 20

कोर्ट में हुआ लंच ब्रेक अब ब्रेक के बाद ही होगी आगे की सुनवाई

  • कोर्ट में हुआ लंच ब्रेक अब ब्रेक के बाद ही होगी आगे की सुनवाई

12:54 July 20

सिंघवी की दलील

  • सिंघवी ने कहा कि संविधान ने विधान सभा संचालन का अधिकार दिया है विधानसभा अध्यक्ष को और यह नियम संविधान का हिस्सा है विधानसभा अध्यक्ष के पास विधायकों को अयोग्य घोषित करने उसके नियम बनाने के अधिकार हैं जिसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती है

12:52 July 20

मानेसर से बड़ा अपडेट

  • मानेसर के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट प्रबंधन ने किया साफ
  • रिसोर्ट में कोई विधायक मौजूद नहीं
  • रिजॉर्ट में कल देर रात पहुंची थी एसओजी की टीम
  • एसओजी ने रिसोर्ट प्रबंधन अधिकारियों से की थी पूछताछ
  • रिसोर्ट प्रबंधन ने चिट्ठी लिखकर किया साफ की रिसोर्ट में कोई भी विधायक नहीं है मौजूद
  • रिसोर्ट प्रबंधन ने चिट्ठी लिखकर साफ किया कि रिसोर्ट में नहीं है कोई विधायक
  • मैनेजर ने किया दावा कि यहां कोई भंवर लाल शर्मा नाम का शख्स नहीं

12:13 July 20

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट का जवाब

  • सीएस नहीं गृह विभाग भेजेगा फोन टेपिंग की रिपोर्ट-सूत्र

11:21 July 20

अभिषेक मनु सिंघवी की दलील

  • अध्यक्ष सही या गलत कर सकता है
  • अध्यक्ष को गलत होने का अधिकार है
  • यह याचिका अध्यक्ष द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर आधारित है
  • जब तक स्पीकर ने आपको अयोग्य नहीं ठहराया, आप अंतरिम में संपर्क नहीं कर सकते
  • सिंघवी ने कहा- स्पीकर यदि करे डिसक्वालीफाई तो आ सकते हैं कोर्ट
  • सिर्फ नोटिस जारी करने को नहीं दी जा सकती चुनौती
  • सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिजेक्ट किए गए दलीलों को साल्वे फिर से रख रहे हैं.
  • दसवीं अनुसूची के पैराग्राफ 2 के अनुच्छेद 1 के वैधानिकता को चुनौती नहीं दी जा सकती
  • हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक भैंस के डिसीजन पर दोबारा विचार नहीं कर सकती है जो कोहोतो होलान में दिया जा चुका है.
  • अभिव्यक्ति के विचार का मतलब कुछ भी करने की स्वतंत्रता नहीं है.
  • सुप्रीम कोर्ट के तय किए गए फैसलों को हाईकोर्ट में दोबारा से ओपन नहीं किया जा सकता है
  • सिंघवी ने कहा कि साल्वे ने वही आर्गुमेंट पेश किये है, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है.
  • सिंघवी ने किहोटो जजमेंट को रैफर करते हुए कहा कि बिना मुल्यो के पार्टी विरोधी गतिविधिया राजनीतिक पाप है और वैधानिक रूप से भी नियम विरूद्ध है
  • सभी 19 विधायको के पास अलग अलग कारण होगे
  • कारण बताओ नोटिस पर स्टे नही दिया जा सकता
  • स्वयं सदस्यता का त्याग को वृहत रूप में देखा जाना चाहिए
  • अतः अध्यक्ष फैसला केस बाई केस करेगें
  • अध्यक्ष के अधिकार पर इस स्तर पर न्यायिक रिव्यू नही किया जा सकता
  • सिंघवी ने दल बदल कानून के रूल 7 को बताया प्रोसेस की रूल डायरेक्टरी
  • 1994 के रवि नायक केस का दिया रेफरेंस
  • नियम लचीले है और यह नही कहा जा सकता कि सात दिन का नोटिस जरूरी है

10:59 July 20

एसओजी कार्रवाई अपेडट

  • Special Operations Group (SOG) of #Rajasthan Police has sent a notice through my personal secretary. In the notice, they have asked me to record my statement and voice sample: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat (file pic) pic.twitter.com/xpUwf1owjm

    — ANI (@ANI) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
  • एसओजी ने दो विधायक और एक सांसद को भेजा नोटिस
  • एसओजी सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह के पीए को भेजा गया है नोटिस
  • प्रोटोकॉल के तहत केन्द्रीय मंत्री के पीए को भेजा गया है नोटिस
  • वहीं एसओजी की टीम ने कर रखा है मानेसर में कैंप
  • सूत्रों के अनुसार एसओजी की एक टीम कल देर शाम पहुंची थी दिल्ली

10:56 July 20

माकपा करेगी प्रेस वार्ता

  • मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक गिरधारी आज 3:00 बजे करेंगे मीडिया से बात
  • जयपुर के मजदूर किसान भवन में रखेंगे अपनी बात
  • अब तक कहा जा रहा था गिरधारी हैं सचिन पायलट कैंप में

10:31 July 20

अभिषेक मनु सिंघवी की दलील

  • समान मामले में उत्तरांचल हाईकोर्ट भी याचिका खारीज कर चुका है- सिंघवी
  • याचिका प्री-मेच्योर, इसे खारिज किया जाए- अभिषेक मनु सिंघवी
  • स्पीकर की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा सुप्रीम कोर्ट अनुसूची दस के पैरा 2 की संवैधानिकता को पहले ही कर चुके हैं तय
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा खींटो जजमेंट का आधार, जिसमे दसवीं अनुसूची को माना गया था कोर्ट में
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- स्पीकर के आदेश को लिमिटेड ग्राउंड पर ही दी जा सकती है चुनोती लेकिन याचिका में वो ग्राउंड नहीं है मौजूद
  • सिंघवी ने कहा- गत 21 जनवरी को मणिपुर मामले में केशम जजमेंट के दौरान सुप्रीम कोर्ट कर चुका है तय, स्पीकर की शक्तियों में कोर्ट नहीं दे सकता दखल
  • अभिषेक सिंघवी ने अमृता रावत मामले की दी दलील
  • कहा- कोर्ट ने इनके मामले में भी उत्तरांचल हाईकोर्ट ने कर दी थी याचिका खारिज
  • अभिषेक मनु सिंघवी का तर्क है कि इस मामले में न्यायिक समीक्षा बिल्कुल वर्जित है. वह झारखंड मामले सहित उदाहरणों का हवाला देते हुए कहते हैं कि अगर स्पीकर कोर्ट की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग का आदेश दे तो क्या होगा.
  • अभिषेक मनु सिंघवी का तर्क है कि इस मामले में न्यायिक समीक्षा बिल्कुल वर्जित है. वह झारखंड मामले सहित उदाहरणों का हवाला देते हुए कहते हैं कि अगर स्पीकर कोर्ट की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग का आदेश दे तो क्या होगा.
  • सिंघवी ने केइशाम मेघचंद्र सिंह (जे नरीमन द्वारा लिखित) में निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि यह अध्यक्ष के लिए अयोग्यता नोटिस पर निर्णय लेने के लिए है.

10:15 July 20

वकीलों का हंगामा

वकीलों का हंगामा
  • पक्षकार बनने का प्रार्थना पत्र पेश करने वाले वकीलों को अंदर जाने से रोका
  • वकीलों ने किया हंगामा
  • प्रार्थना पत्र पेश करने वाले वकील पूनम चंद भंडारी धरने पर बैठे
  • हाई कोर्ट परिसर में हो रही है नारेबाजी
  • वकीलों को अंदर नहीं जाने दिए जाने के विरोध में हो रही है नारेबाजी
  • मोहनलाल नामा के वकील विमल चौधरी के वकील को भी कोर्ट में मिली एंट्री
  • नामा ने पक्षकार बनने का लगाया है प्रार्थना पत्र
  • पूनमचंद भंडारी को भी मिली अनुमति
  • करीब आधे घंटे तक किया कोर्ट के बाहर प्रदर्शन

10:04 July 20

पायलट की याचिका पर सुनवाई

  • राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पालट की याचिका पर सुनवाई शुरू
  • सीजे इंद्रजीत महांति की खंडपीठ कर रही है सुनवाई
  • स्पीकर पक्ष से वकील अभिषेक मुन सिंघवी कर रहे हैं बहस
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस के दौरान कहा याचिका प्रीमेच्योर
  • अंतिम आदेश के खिलाफ दायर हो सकती है याचिका

09:44 July 20

सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई थोड़ी ही देर में

प्रतीक कासलीवाल, वकील, स्पीकर पक्ष
  • मुख्य न्यायधीश इंद्रजीत महान्ति कोर्ट पहुंचे
  • जस्टिस प्रकाश गुप्ता भी पहुंचे कोर्ट
  • थोड़ी ही देर में होगी पायलट की याचिका पर सुनवाई शुरू

09:35 July 20

होटल के अदर- 'हम होंगे कामयाब'

होटल में गुनगुनाया गाना
  • गहलोत कैंप से बाहर आया वीडियो
  • विधायक गुनगुना रहे गाना- हम होंगे कामयाब एक दिन...
  • सीएम अशोक गहलोत भी हैं होटल में मौजूद

09:33 July 20

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

  • परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
  • कहा- हमें उम्मीद कि हाइकोर्ट से मिलेगा न्याय
  • दल बदल कानून के तहत 2 तिहाई बहुमत के बिना नहीं जा सकते
  • SOG और अन्य जांच एजेंसियां बिना कानून के काम नहीं करती
  • सचिन पायलट मुझसे चर्चा करते तो गलत कदम नहीं उठाने देता
  • लेकिन कुछ ज्ञानी लोगो ने ज्ञान दिया होगा
  • बीजेपी का अचानक कांग्रेस के बागियों के लिए प्रेम क्यों उमड़ा

07:34 July 20

पायलट कैंप की याचिका पर सुनवाई आज

  • सचिन पायलट कैंप की याचिका पर HC में सुनवाई आज 10 बजे
  • राजस्थान की सियासत का भविष्य आज हाईकोर्ट के निर्णय पर निर्भर
  • जिस पक्ष के विरोध में आएगा फैसला वह जा सकता है सुप्रीम कोर्ट
  • वहीं हाईकोर्ट के फैसले पर भाजपा की भी नजर
  • फैसले के बाद भाजपा लेगी कोई स्टेप

07:20 July 20

राजस्थान सियासी संकट

  • विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट करने की जगह सरकार पास करवाएगी कोई बिल
  • अगर बिल पास करवाने में हुई कामयाब सरकार तो अपने आप में हो जाएगा एक फ्लोर टेस्ट 
  • सीधे फ्लोर टेस्ट कराने की बजाय सरकार ले सकती है बिल पास करवाने का निर्णय
Last Updated : Jul 20, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.