जयपुर. राजस्थान की राजनीति में एक महीने का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. इस सियासी उठापटक के बीच पहले गहलोत सरकार ने अपने समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी की. अब इसके बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों के बाड़ेबंदी की योजना बनाई है. जोधपुर और उदयपुर संभाग के करीब 12 विधायकों को घूमने के नाम पर गुजरात भेजा गया हैं.
बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक गुजरात के लिए रवाना हो रहे है. विधायकों को गुजरात के अहमदाबाद के किसी होटल में बाड़ेबंदी की जाएगी. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा विधायक अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. देर शाम तक विधायकों का अहमदाबाद जाने का सिलसिला जारी रहेगा. माना जा रहा है कि आलाकमान के आदेश पर सब तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें- LIVE : अब भाजपा विधायकों की शिफ्टिंग शुरू, जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे कई विधायक
अब तक जयपुर एयरपोर्ट पर विधायक अशोक लाहोटी, धर्मेंद्र मोची, गुरदीप सिंह, गोपी सिंह मीणा, जब्बार सिंह सांखला और गोपाल शर्मा खंडेलवाल पहुंच गए हैं. वहीं, निर्मल कुमावत की आने की संभावना है. अशोक लाहोटी केवल इन्हें भेजने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें- हां गुजरात गए हैं हमारे विधायक क्योंकि सरकार के ठेकेदार हो गए हैं एक्टिव : सतीश पूनिया
मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायकों के गुजरात जाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि सियासी उठापटक के बीच अब प्रदेश सरकार के ठेकेदार सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते भाजपा ने यह कदम उठाया है.