जयपुर. राजस्थान पुलिस ने वर्ष 2022 के लिए अपनी 7 प्राथमिकताएं तय की हैं. डीजीपी एमएल लाठर ने दो श्रेणियों में पुलिस की प्राथमिकताओं को जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने प्राथमिकताओं के अनुसार काम करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं.
गौरतलब है कि हर नए साल की शुरूआत में राजस्थान पुलिस अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करती है. इसके बाद पूरे साल भर पुलिस विभाग इन प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम करता है. राजस्थान पुलिस ने नए साल में शुरू होने वाली अपनी प्राथमिकताओं में जघन्य और संगठित अपराधों पर नियत्रंण, समाज के कमजोर वर्ग के साथ अपराधों की रोकथाम और सड़क हादसों को रोकथाम और अनुसंधान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है.
राजस्थान पुलिस द्वारा निर्धारित साल 2022 की प्राथमिकताएं इस प्रकार है
अपराध संबंधी प्राथमिकताएं
- समाज के कमजोर वर्गों (महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं वृद्धजनों) के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कार्य एवं शीघ्र विचारण
- अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई
- पेशेवर एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई
- अनुसंधान की गुणवत्ता एवं सुपरविजन के स्तर में सुधार
- सुगम एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना
प्रशासनिक प्राथमिकताएं - पुलिस परिसरों में आवास, चिकित्सा सुविधा एवं पार्क विकसित कर साफ सफाई एवं सौंदर्यकरण करवाना तथा समस्त पुलिस परिसरों की भूमि पुलिस विभाग को आवंटित करवाना
- जिला प्रशिक्षण केन्द्रों को क्रियाशील कर पुलिस बल को सूचना प्रौद्योगिकी, अन्वेषण, यातायात प्रबन्धन एवं आपदा राहत के क्षेत्र में दक्ष बनाना