ETV Bharat / city

राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस : कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूले 39 करोड़ - rajasthan news

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कार्रवाई कर रही है. अब तक राजस्थान पुलिस ने 39 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं. पुलिस ने मास्क नहीं लगाने के लिए 3.50 लाख और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के चलते 6.64 लाख लोगों का चालान काटा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

rajasthan police,  epidemic ordinance
राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना में राजस्थान पुलिस ने पूरे प्रदेश में चालान की ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया. अब तक राजस्थान सरकार के खजाने में 39 करोड़ रुपए का राजस्व जुर्माने के रूप में जमा हो गया है. पूरे प्रदेश में पुलिस ने बड़े पैमाने पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को लेकर जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ मिलकर अनेक कैंपेन चलाया.

राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत 1036538 लोगों पर कार्रवाई

पुलिसकर्मियों ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर अपील भी की और लंबे समय तक लोगों से समझाइश का दौर भी जारी रहा. इसके बावजूद भी आमजन लापरवाही बरतते हुए पाए गए. जिनके खिलाफ सख्ती बरतते हुए राजस्थान पुलिस ने राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जो पूरे प्रदेश में लगातार जारी है.

पढ़ें: Special: आखिर कहां गुम हो गए बाघ! कठघरे में वन विभाग...अफसरों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में संक्रमण की दर में एक बार फिर से इजाफा हुआ. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सर्वाधिक संक्रमित प्रकरणों के सामने आने के बाद 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराने के निर्देश जारी किए.

rajasthan police,  epidemic ordinance
मास्क नहीं लगाने के लिए 3.50 लाख लोगों का चालान काटा

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाया कर्फ्यू

डीजीपी एमएल लाठर का कहना है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए शुरुआत में 8 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया. बाद में 5 अन्य जिलों में भी रात्रि कर्फ्यू लगाया गया. जिसके बाद वर्तमान में 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगातार जारी है. लाठर का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर कर्फ्यू नहीं लगाया गया है बल्कि महामारी के विस्तार को रोकने के लिए आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है.

rajasthan police,  epidemic ordinance
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 6.64 लाख लोगों का चालान काटा

लाठर ने बताया कि ऐसा व्यक्ति जिसे किसी विवाह में शामिल होने जाना हो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे या एयरपोर्ट जाना हो उन्हें रात्रि कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के पास की कोई आवश्यकता नहीं है. ऐसे व्यक्ति अपने निजी वाहन या टैक्सी से यात्रा करते हैं. जिसमें स्वतः ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो जाती है.

मास्क नहीं लगाने वाले 3.50 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रेरित किया. इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने लापरवाही बरती, जिनके खिलाफ पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की. पूरे प्रदेश में अब तक मास्क नहीं पहनने के चलते तकरीबन 3.50 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

पढ़ें: Special : कोरोना ने किया कोटा की 'रीढ़' पर वार...3000 करोड़ का झटका, एक लाख लोग बेरोजगार

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 6.64 लाख लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके साथ ही राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत 1036538 लोगों का पुलिस चालान काट चुकी है और लोगों से 14 करोड़ 75 लाख 36700 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई. राजस्थान पुलिस लगातार लोगों से समझाइश कर रही है. बावजूद इसके लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

किन लोगों का काटा चालान

वहीं मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है. राजस्थान पुलिस ने ऐसे व्यक्ति जो मास्क नहीं लगा रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे, बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले दुकानदार, बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले चालक, कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले चालक, एसेंशियल कमोडिटी एक्ट के तहत निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदार, कोरोना वारियर्स पर हमला करने वाले लोगों आदि के खिलाफ कार्रवाई की है और कर रही है.

पुलिस ने पूरे प्रदेश में कार्रवाई करते हुए अब तक लोगों से 39 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि वसूली है. इसके साथ ही रात्रि कर्फ्यू की पालना कराने के लिए नाकाबंदी की जा रही है, मोबाइल पार्टियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही नाकों पर जांच भी की जा रही है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना में राजस्थान पुलिस ने पूरे प्रदेश में चालान की ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया. अब तक राजस्थान सरकार के खजाने में 39 करोड़ रुपए का राजस्व जुर्माने के रूप में जमा हो गया है. पूरे प्रदेश में पुलिस ने बड़े पैमाने पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को लेकर जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ मिलकर अनेक कैंपेन चलाया.

राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत 1036538 लोगों पर कार्रवाई

पुलिसकर्मियों ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर अपील भी की और लंबे समय तक लोगों से समझाइश का दौर भी जारी रहा. इसके बावजूद भी आमजन लापरवाही बरतते हुए पाए गए. जिनके खिलाफ सख्ती बरतते हुए राजस्थान पुलिस ने राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जो पूरे प्रदेश में लगातार जारी है.

पढ़ें: Special: आखिर कहां गुम हो गए बाघ! कठघरे में वन विभाग...अफसरों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में संक्रमण की दर में एक बार फिर से इजाफा हुआ. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सर्वाधिक संक्रमित प्रकरणों के सामने आने के बाद 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराने के निर्देश जारी किए.

rajasthan police,  epidemic ordinance
मास्क नहीं लगाने के लिए 3.50 लाख लोगों का चालान काटा

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाया कर्फ्यू

डीजीपी एमएल लाठर का कहना है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए शुरुआत में 8 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया. बाद में 5 अन्य जिलों में भी रात्रि कर्फ्यू लगाया गया. जिसके बाद वर्तमान में 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगातार जारी है. लाठर का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर कर्फ्यू नहीं लगाया गया है बल्कि महामारी के विस्तार को रोकने के लिए आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है.

rajasthan police,  epidemic ordinance
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 6.64 लाख लोगों का चालान काटा

लाठर ने बताया कि ऐसा व्यक्ति जिसे किसी विवाह में शामिल होने जाना हो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे या एयरपोर्ट जाना हो उन्हें रात्रि कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के पास की कोई आवश्यकता नहीं है. ऐसे व्यक्ति अपने निजी वाहन या टैक्सी से यात्रा करते हैं. जिसमें स्वतः ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो जाती है.

मास्क नहीं लगाने वाले 3.50 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रेरित किया. इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने लापरवाही बरती, जिनके खिलाफ पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की. पूरे प्रदेश में अब तक मास्क नहीं पहनने के चलते तकरीबन 3.50 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

पढ़ें: Special : कोरोना ने किया कोटा की 'रीढ़' पर वार...3000 करोड़ का झटका, एक लाख लोग बेरोजगार

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 6.64 लाख लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके साथ ही राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत 1036538 लोगों का पुलिस चालान काट चुकी है और लोगों से 14 करोड़ 75 लाख 36700 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई. राजस्थान पुलिस लगातार लोगों से समझाइश कर रही है. बावजूद इसके लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

किन लोगों का काटा चालान

वहीं मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है. राजस्थान पुलिस ने ऐसे व्यक्ति जो मास्क नहीं लगा रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे, बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले दुकानदार, बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले चालक, कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले चालक, एसेंशियल कमोडिटी एक्ट के तहत निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदार, कोरोना वारियर्स पर हमला करने वाले लोगों आदि के खिलाफ कार्रवाई की है और कर रही है.

पुलिस ने पूरे प्रदेश में कार्रवाई करते हुए अब तक लोगों से 39 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि वसूली है. इसके साथ ही रात्रि कर्फ्यू की पालना कराने के लिए नाकाबंदी की जा रही है, मोबाइल पार्टियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही नाकों पर जांच भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.