ETV Bharat / city

2 जुलाई को होगी रद्द हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, इंटरनेट बंद होने पर अभ्यर्थी यहां से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

राजस्थान में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब रद्द की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 जुलाई को (Constable Recruitment Exam will be held on 2nd July) होगी.

Constable Recruitment Exam will be held on 2nd July
पुलिस आयुक्तालय जयपुर
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 3:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद (Constable Recruitment Exam will be held on 2nd July) रद्द की गई परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस ने तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया है. परीक्षा को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.

एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि 2 जुलाई को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रदेश के 25 जिलों में 292 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 1 लाख 72 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. 7 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें:Constable Paper Leak Case: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में स्कूल की मान्यता रद्द

इंटरनेट बंदी होने के बाद अभ्यर्थी यहां से प्राप्त करें प्रवेश पत्र: उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के चलते पूरे प्रदेश में जारी नेट बंदी के चलते अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. इसे देखते हुए राजस्थान पुलिस ने अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की वैकल्पिक व्यवस्था की है. अभ्यर्थी अपने-अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्ट्रेट, स्थानीय थाने और ईमित्र से परीक्षा पत्र डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि 14 मई को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल से आउट हुआ था. जिसके बाद दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

जयपुर. राजस्थान में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद (Constable Recruitment Exam will be held on 2nd July) रद्द की गई परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस ने तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया है. परीक्षा को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.

एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि 2 जुलाई को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रदेश के 25 जिलों में 292 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 1 लाख 72 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. 7 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें:Constable Paper Leak Case: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में स्कूल की मान्यता रद्द

इंटरनेट बंदी होने के बाद अभ्यर्थी यहां से प्राप्त करें प्रवेश पत्र: उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के चलते पूरे प्रदेश में जारी नेट बंदी के चलते अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. इसे देखते हुए राजस्थान पुलिस ने अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की वैकल्पिक व्यवस्था की है. अभ्यर्थी अपने-अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्ट्रेट, स्थानीय थाने और ईमित्र से परीक्षा पत्र डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि 14 मई को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल से आउट हुआ था. जिसके बाद दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.