जयपुर. राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. रीट परीक्षा में पेपर वायरल होने का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. जयपुर के झोटवाड़ा स्थित परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से पेपर लीक होने की बात सामने आई है. झोटवाड़ा के एक निजी स्कूल में 14 मई को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद 14 मई द्वितीय पारी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा निरस्त कर (constable recruitment exam of second shift of May 14 canceled) दी गई है.
SOG इंस्पेक्टर की ओर से पेपर लीक कांड में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक की ओर से पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई है. समय से पूर्व पेपर को खोले जाने के कारण पेपर को आउट माना गया है. 14 मई को द्वितीय पारी में करीब 2.75 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. अब 14 मई को द्वितीय पारी की परीक्षा निरस्त करके परीक्षा वापस करवाई जाएगी.
पढ़े:कोटा: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
डीजीपी ने पेपर किया निरस्त: राजस्थान पुलिस डीजीपी एमएल लाठर के मुताबिक 14 मई की दोपहर बाद की कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा निरस्त की गई. परीक्षा की नवीन तिथि के संबंध में अलग से अवगत कराया जाएगा. झोटवाड़ा के एक निजी स्कूल में स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद एसओजी एक्शन में आई और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की. एसओजी ने मामला सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक मामले में 9 लोगों को चिह्नित किया गया है. एसओजी आठ लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस तरह से पेपर बाहर आया. उधर सोडाला थाना पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के मामले में एक अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया है. थानाप्रभारी सतपाल सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी संदीप यादव (25) नारनौल हरियाणा का रहने वाला है. वह हसनपुरा स्थित कुमावत सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में परीक्षा देने आया था. पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से नकल की साम्रगी मिली. संदीप 142 प्रश्नों के उत्तर लिखकर लाया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.