ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: खेल प्रमाण पत्रों के 70 और ट्रायल के 30% अंक के आधार पर 56 अभ्यर्थियों का चयन

author img

By

Published : May 11, 2021, 11:08 PM IST

खेल कोटा से कांस्टेबल पद के लिए 56 अभ्यर्थी चयन हुए हैं. खिलाड़ियों के खेल प्रमाण पत्रों के कुल 70 और ट्रायल के कुल 30 अंक निर्धारित किए गए हैं. इसी आधार पर खिलाड़ियों की मेरिट लिस्ट और चयन सूची तैयार की गई है.

jaipur news, Rajasthan Police Constable Recruitment
खेल प्रमाण पत्रों के 70 और ट्रायल के 30% अंक के आधार पर 56 अभ्यर्थियों का चयन

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2019 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन खेल चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित मापदंड के अनुसार किया गया है. खिलाड़ियों के खेल प्रमाण पत्रों के कुल 70 और ट्रायल के कुल 30 अंक निर्धारित किए गए हैं. इसी आधार पर खिलाड़ियों की मेरिट लिस्ट और चयन सूची तैयार की गई है.

पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की अतिरिक्त महानिदेशक बिनीता ठाकुर के मुताबिक राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती खेल कोटा के लिए भर्ती विज्ञापन जनवरी 2020 में जारी किया गया था. इस भर्ती के तहत चयन बोर्ड की अनुशंसा पर 56 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. टीएसपी क्षेत्र में एक ही खिलाड़ी के पात्र पाए जाने से टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित शेष 29 पद रिक्त रहे हैं. प्रत्येक यूनिट की 2% रिक्तियां खेल कोटे के लिए निर्धारित है.

यह भी पढ़ें- संकट में सख्त पुलिस: इंजेक्शन, ऑक्सीजन और बेड की कालाबाजारी करने वाले 12 से अधिक लोग गिरफ्तार

मुख्य खेल अधिकारी की ओर से इन पदों को विभिन्न खेलों में वर्गीकृत किया जाता है. अतिरिक्त महानिदेशक बिनीता ठाकुर के मुताबिक वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर खेल चयन बोर्ड की ओर से प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत विकल्प के आधार पर जिला, बटालियन या यूनिट आवंटित की गई है. पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद खिलाड़ियों की सूची 7 मई को नियुक्ति की अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित यूनिट को प्रेषित की गई. यूनिट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन की अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई. मुख्यालय स्तर से इस संबंध में 9 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वेबसाइट पर भी डाली गई है. स्पष्ट किया गया है कि यह भर्ती पूर्ण रूप से निष्पक्ष और निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही की गई है.

पदोन्नति के बाद मिली पोस्टिंग

जयपुर ग्रामीण में पुलिस कर्मियों को पदोन्नति के बाद पोस्टिंग दी गई है. 42 हेड कांस्टेबलों को पदोन्नति के बाद विभिन्न थानों में पोस्टिंग दी गई है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. एसपी के मुताबिक हेड कांस्टेबल स्तर के कर्मचारियों का पदोन्नति के बाद पद स्थापन किया गया है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाए.

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2019 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन खेल चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित मापदंड के अनुसार किया गया है. खिलाड़ियों के खेल प्रमाण पत्रों के कुल 70 और ट्रायल के कुल 30 अंक निर्धारित किए गए हैं. इसी आधार पर खिलाड़ियों की मेरिट लिस्ट और चयन सूची तैयार की गई है.

पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की अतिरिक्त महानिदेशक बिनीता ठाकुर के मुताबिक राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती खेल कोटा के लिए भर्ती विज्ञापन जनवरी 2020 में जारी किया गया था. इस भर्ती के तहत चयन बोर्ड की अनुशंसा पर 56 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. टीएसपी क्षेत्र में एक ही खिलाड़ी के पात्र पाए जाने से टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित शेष 29 पद रिक्त रहे हैं. प्रत्येक यूनिट की 2% रिक्तियां खेल कोटे के लिए निर्धारित है.

यह भी पढ़ें- संकट में सख्त पुलिस: इंजेक्शन, ऑक्सीजन और बेड की कालाबाजारी करने वाले 12 से अधिक लोग गिरफ्तार

मुख्य खेल अधिकारी की ओर से इन पदों को विभिन्न खेलों में वर्गीकृत किया जाता है. अतिरिक्त महानिदेशक बिनीता ठाकुर के मुताबिक वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर खेल चयन बोर्ड की ओर से प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत विकल्प के आधार पर जिला, बटालियन या यूनिट आवंटित की गई है. पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद खिलाड़ियों की सूची 7 मई को नियुक्ति की अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित यूनिट को प्रेषित की गई. यूनिट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन की अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई. मुख्यालय स्तर से इस संबंध में 9 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वेबसाइट पर भी डाली गई है. स्पष्ट किया गया है कि यह भर्ती पूर्ण रूप से निष्पक्ष और निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही की गई है.

पदोन्नति के बाद मिली पोस्टिंग

जयपुर ग्रामीण में पुलिस कर्मियों को पदोन्नति के बाद पोस्टिंग दी गई है. 42 हेड कांस्टेबलों को पदोन्नति के बाद विभिन्न थानों में पोस्टिंग दी गई है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. एसपी के मुताबिक हेड कांस्टेबल स्तर के कर्मचारियों का पदोन्नति के बाद पद स्थापन किया गया है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.