जयपुर. जहां एक ओर राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने का काम भी कर रही है. राजस्थान पुलिस ने 5 जुलाई से पूरे प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया था.
मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को इस अभियान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई और फिर उसके बाद क्राइम ब्रांच ने तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को इस अभियान के तहत संगीन अपराधों में फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार करने और इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसके बाद इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी राजस्थान पुलिस जुट गई और मात्र 5 सप्ताह में 10, 665 बदमाशों को धर दबोचा.
एडीजी क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया की प्रदेश में बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत दो कैटेगरी बनाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पहली कैटेगरी में संगीन अपराध जैसे की हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, दहेज हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और अन्य आईपीसी ऑफेंसेस के तहत बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
वहीं, दूसरी कैटेगरी में लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तार वारंटी और उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए दूसरे जिलों या दूसरे थाना क्षेत्र के बदमाशों को भी गिरफ्तार कर संबंधित थाना पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत 366 ऐसे बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है जो किसी दूसरे जिले से वांछित चल रहे हैं.
संगीन अपराधों में गिरफ्तार किए गए बदमाशों का विवरण
मॉब लिंचिंग में 4, 25 लाख से अधिक की नकबजनी में 11, दहेज हत्या में 20, लूट में 37, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले में 48, डकैती में 72, आर्म्स एक्ट में 123, राज्यकर्मी पर हमला/सरकारी संपत्ति का नुकसान में 212, एनडीपीएस एक्ट में 231, दुष्कर्म/पोक्सो एक्ट में 294, हत्या का प्रयास में 350, हत्या में 417 और अन्य अपराध में 8,846
गिरफ्तार किए गए उद्घोषित और वारंटी बदमाशों का विवरण
उद्घोषित अपराधी 83, गिरफ्तारी वारंटी 1061, जैर अनुसंधान 2,632, फरार बदमाश 8, मफरूर (धारा 299) 663 और स्थाई वारंटी 6218. इस अभियान के तहत 10299 बदमाशों को उस जिले की संबंधित थाना पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है जहां से वह वांछित चल रहे थे. इसमें स्थाई वारंटी और लंबे समय से विभिन्न संगीन अपराधों में फरार चल रहे बदमाश शामिल हैं.
पढ़ेंः डूंगरपुरः पिकअप चालक से लूटपाट करने वाली गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
इसके साथ ही 366 ऐसे बदमाश हैं जिन्हें दूसरे जिले की पुलिस ने गिरफ्तार करके उन थानों को सौंपा है. जहां से वह फरार चल रहे थे. वहीं, बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए चलाया गया यह अभियान निरंतर जारी है.