जयपुर. राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी पदों के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल (Rajasthan Patwari Exam) रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को हुआ था. इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए थे.
साल 2019 में राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की घोषणा हुई थी. वैकेंसी निकलने के करीब 2 साल 10 महीने के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जनवरी में कटऑफ जारी किया गया और फिर मार्च में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. वैकेंसी के तहत पहले रिक्त पदों की संख्या 4 हजार 421 थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था. भर्ती परीक्षा का आयोजन 75 शहरों में किया गया था.
जानिए क्या है सैलरी : पटवारी की सीधी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में उम्मीदवार का चयन जिले की बजाय स्टेट लेवल की मेरिट से हुआ है. चयनित उम्मीदवार को 5 मेट्रिक लेवल अनुसार सैलरी दी जाएगी. ऐसे में सेलेक्टेड कैंडिडेट को प्रोबेशन के समय लगभग ₹20800 प्रतिमाह सैलेरी दी जाएगी.
पेपर में थे 150 सवाल : कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवारी परीक्षा कुल 3 घंटे की थी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे गए थे. इनमें इतिहास, जनरल साइंस, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल हिंदी और अंग्रेजी, राजस्थान संस्कृति, मेंटल एबिलिटी, बेसिक गणित और रीजनिंग, बेसिक कंप्यूटर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे.