ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव : चौथे चरण में शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों का चुनावी कार्यक्रम जारी, एक फरवरी को मतदान

प्रदेश की शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों पर चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. इन ग्राम पंचायतों पर मतदान 1 फरवरी को होगा. प्रदेश में पहली बार चौथे चरण में ग्राम पंचायत के चुनाव करवाए जा रहे हैं. आम तौर पर तीन चरणों में ही चुनाव होते रहे हैं.

rajasthan panchayat elections, पंचायत चुनाव चौथा चरण
rajasthan panchayat elections 2020
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:28 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. चौथे चरण में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे एक फरवरी को मतदान होगा. 22 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी, 23 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 24 जनवरी को नाम वापसी की तारीख होगी. चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को सुबह 8:00 से 5:00 बजे तक मतदान होगा. 2 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा.

rajasthan panchayat elections, पंचायत चुनाव चौथा चरण
चौथे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने की तैयारियां

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों में 18 हजार 914 वार्डो के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए 7 हजार 554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की कुल 11 हजार 142 ग्राम पंचायतों में से 11 हजार 123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. शेष 19 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम होना बाकी है. इन ग्राम पंचायतों के चुनाव मामला कानूनी अड़चन में फंसा होने के कारण चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है.

चौथे चरण का चुनाव कार्यक्रम किया जारी, एक फरवरी को होगा शेष 1954 ग्राम पंचायतों मतदान

पढ़ेः झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

इन ग्राम पंचायतों पर होंगे चुनाव

जयपुर जिले कि इन पंचायतों पर होंगे चुनाव

  • जयपुर जिले की बस्सी, शाहपुरा, दूदू, आंधी, जोबनेर, सांभर लेक, फागी, चाकसू, किशनगढ़ रेनवाल, जमवारामगढ़, कोटपूतली, तुंगा, माधोराजपुरा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे.

जोधपुर की हैं ये ग्राम पंचायतें

  • इसी प्रकार जोधपुर जिले की फलोदी, बाप, सेखला, देचू, लोहावट, तीनबाड़ी, मंडोर, भोपालगढ़, बावड़ी बापिणी, ओसिया,केरु, लूणी, पीपाड़ शहर, आउ, चामू, दहवा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे.

श्रीगंगनागर

  • श्री गंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे.

जैसलमेर

  • जैसलमेर जिले की जैसलमेर, साम, साकड़ा, बामियान, फतेहगढ़, मोहनगढ़, नाचना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.

धौलपुर

  • धौलपुर जिले में सैफउ, बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

जालौर

  • जालौर जिले की सांचौर, चितलवाना, भीनमाल, जसवंतपुरा, सरणू, पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

पढ़ेः स्पेशल स्टोरी: मकर संक्रांति के पतंग पर भी राजनीतिक रंग

झुंझुनू

  • झुंझुनू जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे.

करौली

  • करौली जिले की मशालपुर, श्री महावीरजी, हिंडोन, टोडाभीम, नागौर जिले की कुचामन, मकराना, परबतसर, डीडवाना,पाली जिले की रानी, रायपुर पंचायतों पर चुनाव होंगे.

प्रतापगढ़

  • प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़, दौलोद, छोटी सादड़ी, दरियाबाद, सुहागपुरा ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

सवाई माधोपुर

  • सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर, बामनवास ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

सीकर

  • सीकर जिले की दातारामगढ़, फतेहपुर, पिपराली, धोद ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

सिरोही

  • सिरोही जिले की शिवगंज ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

उदयपुर

  • उदयपुर जिले के गोगुंदा, सायरा, सेमारी, कुराबाद, शारदा, झालारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के चुनाव चौथे चरण में करवाए जाएंगे.

पढ़ेंः खिरजा पंचायत की पृथ्वीराज सिंह ढाणी के लोग नाराज, रास्ता नहीं होने से पंचायत चुनाव के बहिष्कार का फैसला

अजमेर जिले में इन पंचायतों पर होंगे चुनाव

  • अजमेर जिले की अजमेर ग्रामीण, सरवाड़, केकड़ी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है.

अलवर

  • अलवर जिले की नीमराणा, बानसूर, मुंडावर, कोटकासिम, राजगढ़, थानागाजी, लक्ष्मणगढ़ और उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने की घोषणा की है.

बांसवाड़ा

  • बांसवाड़ा जिले की अरथुना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.

बारां जिला

  • बारा जिले की अंता और मांगरोल में पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.

बाड़मेर

  • बाड़मेर जिले के सिवाना, आदेल, शिव, सेड़वा, चौहटन, रामसर, धानु और बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे.

भरतपुर

  • जिले में कामां व नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

भीलवाड़ा

  • भीलवाड़ा जिले के आसींद, मांडल, हुरड़ा, सुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे.

बीकानेर

  • बीकानेर जिले में बीकानेर, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, पुगाल पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे.

चूरू

  • चूरु जिले रतनगढ़, चूरु, तारानगर, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

दौसा

  • दौसा जिले में दोसा, सीकरी, बिजुपाड़ा, बांदीकुई, महुआ, नांगल राजावतान, लालसोट, लवाण, रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

प्रदेश में पहली बार चौथे चरण में ग्राम पंचायत के चुनाव करवाए जा रहे हैं. आम तौर पर तीन चरणों में ही चुनाव होते रहे हैं. अब यह तय माना जा रहा है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव भी फरवरी महीने में हो सकते हैं. मार्च में परीक्षाएं होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को पर्याप्त संख्या में कार्मिक नहीं मिल पाएंगे.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. चौथे चरण में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे एक फरवरी को मतदान होगा. 22 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी, 23 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 24 जनवरी को नाम वापसी की तारीख होगी. चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को सुबह 8:00 से 5:00 बजे तक मतदान होगा. 2 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा.

rajasthan panchayat elections, पंचायत चुनाव चौथा चरण
चौथे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने की तैयारियां

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों में 18 हजार 914 वार्डो के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए 7 हजार 554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की कुल 11 हजार 142 ग्राम पंचायतों में से 11 हजार 123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. शेष 19 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम होना बाकी है. इन ग्राम पंचायतों के चुनाव मामला कानूनी अड़चन में फंसा होने के कारण चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है.

चौथे चरण का चुनाव कार्यक्रम किया जारी, एक फरवरी को होगा शेष 1954 ग्राम पंचायतों मतदान

पढ़ेः झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

इन ग्राम पंचायतों पर होंगे चुनाव

जयपुर जिले कि इन पंचायतों पर होंगे चुनाव

  • जयपुर जिले की बस्सी, शाहपुरा, दूदू, आंधी, जोबनेर, सांभर लेक, फागी, चाकसू, किशनगढ़ रेनवाल, जमवारामगढ़, कोटपूतली, तुंगा, माधोराजपुरा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे.

जोधपुर की हैं ये ग्राम पंचायतें

  • इसी प्रकार जोधपुर जिले की फलोदी, बाप, सेखला, देचू, लोहावट, तीनबाड़ी, मंडोर, भोपालगढ़, बावड़ी बापिणी, ओसिया,केरु, लूणी, पीपाड़ शहर, आउ, चामू, दहवा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे.

श्रीगंगनागर

  • श्री गंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे.

जैसलमेर

  • जैसलमेर जिले की जैसलमेर, साम, साकड़ा, बामियान, फतेहगढ़, मोहनगढ़, नाचना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.

धौलपुर

  • धौलपुर जिले में सैफउ, बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

जालौर

  • जालौर जिले की सांचौर, चितलवाना, भीनमाल, जसवंतपुरा, सरणू, पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

पढ़ेः स्पेशल स्टोरी: मकर संक्रांति के पतंग पर भी राजनीतिक रंग

झुंझुनू

  • झुंझुनू जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे.

करौली

  • करौली जिले की मशालपुर, श्री महावीरजी, हिंडोन, टोडाभीम, नागौर जिले की कुचामन, मकराना, परबतसर, डीडवाना,पाली जिले की रानी, रायपुर पंचायतों पर चुनाव होंगे.

प्रतापगढ़

  • प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़, दौलोद, छोटी सादड़ी, दरियाबाद, सुहागपुरा ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

सवाई माधोपुर

  • सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर, बामनवास ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

सीकर

  • सीकर जिले की दातारामगढ़, फतेहपुर, पिपराली, धोद ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

सिरोही

  • सिरोही जिले की शिवगंज ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.

उदयपुर

  • उदयपुर जिले के गोगुंदा, सायरा, सेमारी, कुराबाद, शारदा, झालारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के चुनाव चौथे चरण में करवाए जाएंगे.

पढ़ेंः खिरजा पंचायत की पृथ्वीराज सिंह ढाणी के लोग नाराज, रास्ता नहीं होने से पंचायत चुनाव के बहिष्कार का फैसला

अजमेर जिले में इन पंचायतों पर होंगे चुनाव

  • अजमेर जिले की अजमेर ग्रामीण, सरवाड़, केकड़ी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है.

अलवर

  • अलवर जिले की नीमराणा, बानसूर, मुंडावर, कोटकासिम, राजगढ़, थानागाजी, लक्ष्मणगढ़ और उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने की घोषणा की है.

बांसवाड़ा

  • बांसवाड़ा जिले की अरथुना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.

बारां जिला

  • बारा जिले की अंता और मांगरोल में पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.

बाड़मेर

  • बाड़मेर जिले के सिवाना, आदेल, शिव, सेड़वा, चौहटन, रामसर, धानु और बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे.

भरतपुर

  • जिले में कामां व नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

भीलवाड़ा

  • भीलवाड़ा जिले के आसींद, मांडल, हुरड़ा, सुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे.

बीकानेर

  • बीकानेर जिले में बीकानेर, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, पुगाल पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे.

चूरू

  • चूरु जिले रतनगढ़, चूरु, तारानगर, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

दौसा

  • दौसा जिले में दोसा, सीकरी, बिजुपाड़ा, बांदीकुई, महुआ, नांगल राजावतान, लालसोट, लवाण, रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.

प्रदेश में पहली बार चौथे चरण में ग्राम पंचायत के चुनाव करवाए जा रहे हैं. आम तौर पर तीन चरणों में ही चुनाव होते रहे हैं. अब यह तय माना जा रहा है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव भी फरवरी महीने में हो सकते हैं. मार्च में परीक्षाएं होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को पर्याप्त संख्या में कार्मिक नहीं मिल पाएंगे.

Intro:चौथे चरण का चुनाव कार्यक्रम किया जारी
एक फरवरी को होगा शेष 1954 ग्राम पंचायतों मतदान
जयपुर
एंकर-- राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। चौथे चरण में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे 1 फरवरी को मतदान होगा। 22 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। 23 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 24 जनवरी को नाम वापसी की तारीख होगी।
चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को सुबह 8:00 से 5:00 बजे तक मतदान होगा। 2 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा।

वीओ1--मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों में 18 हजार 914 वार्डो के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 7 हजार 554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रदेश की कुल 11 हजार 142 ग्राम पंचायतों में से 11 हजार 123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। शेष 19 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम होना बाकी है। इन ग्राम पंचायतों के चुनाव मामला कानूनी अड़चन में फंसा होने के कारण चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट।
gfxin
ग्राम पंचायत चुनाव का चौथा चरण
--शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों में 18 हजार 914 वार्डो के लिए चुनाव होंगे
--इसके लिए 7 हजार 554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
--प्रदेश की कुल 11 हजार 142 ग्राम पंचायत
--इन में से 11 हजार 123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी
--शेष 19 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम होना बाकी है
--आयोग ने 26 दिसंबर को तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की थी
--प्रदेश की 9171 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने की घोषणा की थी
gfxout

वीओ2-- राज्य निर्वाचन आयोग ने अजमेर जिले की अजमेर ग्रामीण, सरवाड़ , केकड़ी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है। अलवर जिले की नीमराणा, बानसूर, मुंडावर, कोटकासिम, राजगढ़ ,थानागाजी ,लक्ष्मणगढ़ और उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने की घोषणा की है।
बांसवाड़ा जिले की अरथुना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाएंगे उसी प्रकार बारा जिले की अंता और मांगरोल में पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। बाड़मेर जिले के सिवाना, आदेल, शिव, सेड़वा, चौहटन, रामसर, धानु और बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे। इसी प्रकार भरतपुर जिले में कामां व नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। भीलवाड़ा जिले के आसींद, मांडल, हुरड़ा, सुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। बीकानेर जिले में बीकानेर, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर , पुगाल पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। चूरु जिले रतनगढ़, चूरु , तारानगर, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। दौसा जिले में दोसा, सीकरी, बिजुपाड़ा , बांदीकुई , महुआ, नांगल राजावतान, लालसोट , लवाण , रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे।
धौलपुर जिले में सैफउ, बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे।

वीओ3-- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री गंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे। जयपुर जिले की बस्सी, शाहपुरा, दूदू ,आंधी ,जोबनेर, सांभर लेक, फागी ,चाकसू ,किशनगढ़ रेनवाल, जमवारामगढ़ ,कोटपूतली , तुंगा, माधोराजपुरा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे। जैसलमेर जिले की जैसलमेर, साम, साकड़ा, बामियान, फतेहगढ़ , मोहनगढ़ , नाचना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है।
जालौर जिले की सांचौर, चितलवाना, भीनमाल, जसवंतपुरा, सरणू, पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। झुंझुनू जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे।
इसी प्रकार जोधपुर जिले की फलोदी , बाप , सेखला, देचू, लोहावट, तीनबाड़ी , मंडोर , भोपालगढ़ , बावड़ी बापिणी, ओसिया ,केरु , लूणी ,पीपाड़ शहर , आउ, चामू, दहवा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे।
करौली जिले की मशालपुर, श्री महावीरजी , हिंडोन, टोडाभीम , नागौर जिले की कुचामन , मकराना, परबतसर, डीडवाना ,पाली जिले की रानी, रायपुर, प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़, दौलोद ,छोटी सादड़ी, दरियाबाद, सुहागपुरा, सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर ,बामनवास और सीकर जिले की दातारामगढ़, फतेहपुर ,पिपराली ,धोद ,सिरोही जिले की शिवगंज, उदयपुर जिले के गोगुंदा, सायरा , सेमारी , कुराबाद, शारदा , झालारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के चुनाव चौथे चरण में करवाए जाएंगे।

फाइनल वीओ-- प्रदेश में पहली बार चौथे चरण में ग्राम पंचायत के चुनाव करवाए जा रहे हैं। आम तौर पर तीन चरणों में ही चुनाव होते रहे हैं। अब यह तय माना जा रहा है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव भी फरवरी महीने में हो सकते हैं। मार्च में परीक्षाएं होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को पर्याप्त संख्या में कार्मिक नहीं मिल पाएंगे।

बाइट--- मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित
Body:VoConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.