जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के 4 जिलों में पंचायत चुनाव में (Rajasthan Panchayat Election 2021) कोरोना गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना करने के निर्देश दिए है. पीएस मेहरा ने गृह विभाग और पुलिस विभाग को निर्देश दिए. मेहरा ने कहा कि चुनावों में चुनाव प्रचार के दौरान को कोविड गाइडलाइन (Covid guideline) की कड़ाई से पालना हो. मतदान कर्मियों को भी मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) रखनी होगी.
प्रदेश के 4 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में पंचायत चुनाव-2021 के दौरान आम चुनाव में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं मतदान एवं मतगणना कार्य के लिए पुलिस बल लगाने के लिए तैयार की गई कार्य योजना पर चर्चा की. आयुक्त ने गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रचार के दौरान कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाई जाए. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए नियोजित सभी अधिकारी-कर्मचारी मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना स्वयं भी करें. लोगों को करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने गृह विभाग को मतदान के दौरान पर्याप्त संख्या में होमगार्ड्स उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न का संकल्प
आयुक्त ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है. पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग से आए अधिकारियों ने आयोग को आश्वस्त किया कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे. इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था विपिन पांडेय, उप महानिरीक्षक, गृह विभाग के सचिव सुरेश गुप्ता, आयोग की सचिव चित्रा गुप्ता, उप सचिव अशोक जैन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.