जयपुर. प्रदेश के कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए (Rajasthan Panchayat Election 2021) दूसरे चरण के चुनाव में 68.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर पंचायत समिति में हुआ, जहां 77.95 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में चारों जिलों की 12 पंचायत समितियों के 240 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हुए. उन्होंने बताया कि कुल 12 लाख 72 हजार 911 मतदाताओं में से 8 लाख 72 हजार 783 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
आयुक्त पीएस मेहरा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. आयुक्त ने बताया कि चारों जिलों में हुए चुनाव में सुबह 10 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 28.21 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 52.49 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे तक 67.91 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 68.57 तक पहुंच गया.
दूसरे चरण में मतदाताओं ने दिखाया खासा उत्साह
मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 64.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था . दूसरे चरण में भी मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया.उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने मतदाताओं से इसी जोश के साथ मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के पूर्ण होने के बाद 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा.