- आज होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक
बुधवार 7 जुलाई को गहलोत कैबिनेट की बैठक होने वाली है. विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान रखे जाने वाले बिलों के प्रारुपों का अनुमोदन हो सकता है. बैठक को लेकर कोई अधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है.
- अजय माकन आज करेंगे विधायकों और पदाधिकारियों से बैठक
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन बुधवार सुबह कांग्रेस के पदाधिकारियों और विधायकों से बैठक करेंगे. बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों, कैबिनेट विस्तार और आपसी बयानबाजी को लेकर चर्चा होगी. अजय माकन का यह राजस्थान दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब देखना होगा कि क्या राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक इसके बाद कुछ शांत होगी या नहीं.
- राजभवन का घेराव कर सकते हैं कृषि विश्वविद्यालय के छात्र
जयपुर के श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय ने फीस में बढ़ोतरी कर दी है. विश्वविद्यालय के इस फैसले का विद्यार्थी और अभिभावक विरोध कर रहे हैं. सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था. फीस बढ़ोतरी वापस नहीं लेने पर 7 जुलाई को राजभवन का घेराव करने की चेतावनी दी गई है.
- आज हो सकता है नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार
7 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार अपना कैबिनेट विस्तार कर सकती है. इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल को मौका मिल सकता है. कई युवा नेताओं को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
- आज से देशभर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी हल्ला बोल
कांग्रेस 7 जुलाई से 17 जुलाई तक देशभर में पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के बढ़ते दामों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसके लिए एआईसीसी की तरफ से सभी प्रदेश इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं.
- EURO 2020: आज होगा दूसरा सेमीफाइनल
यूरो कप में 7 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. England vs Denmark के बीच मैच काफी दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है. पहले सेमीफाइनल में इटली ने स्पेन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
- आज एमएस धोनी का जन्मदिन है
7 जुलाई को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20, 50-50 वर्ल्ड कप. चैंपियंस ट्रॉफी जीती हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो अभी भी अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.
- पूर्वोतर और दक्षिण के राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई को देश के पूर्वोतर और दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी. उत्तर प्रदेश, बिहार के नेपाल से सटे हिस्से, बंगाल, झारखंड, ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. अंडमान एंड निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जतायी है.