- आज राजस्थान दौरे पर आएंगे अजय माकन
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन 6 जुलाई मंगलवार को राजस्थान आने वाले हैं. कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक के बीच उनका दौरा काफी अहम रहने वाला है. सचिन पायलट और गहलोत गुट के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने की कोशिश करेंगे.
- करौली भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नियुक्ति पर बवाल, आज जयपुर में धरने की चेतावनी
करौली में भाजयुमो जिला अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम जादौन ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है. पूर्व अध्यक्ष की मांग है कि नव नियुक्त अंकित शर्मा को हटाया जाए.
- कैबिनेट विस्तार को लेकर आज पीएम की अहम बैठक
कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी के घर पर मंगलवार शाम को बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे.
- परिसीमन आयोग आज जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों के साथ करेगा बैठक
परिसीमन आयोग 6 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सभी दलों के साथ एक बैठक करेगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के साथ आयोग अलग-अलग भी बात करेगा. हाल ही में पीएम मोदी ने अपने आवास पर कश्मीर के नेताओं के साथ अहम बैठक की थी.
- अमरिंदर सिंह आज सोनिया गांधी से मिलेंगे
पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच 6 जुलाई को सीएम अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू सख्त रुख अपनाए हुए हैं.
- विधान परिषद बनाने को लेकर विधानसभा में आज प्रस्ताव पेश करेगी ममता सरकार
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार यानी आज विधानसभा में राज्य विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगी. बनर्जी ने घोषणा की कि जिन प्रतिष्ठित लोगों और दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकित नहीं किया गया था, उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया जाएगा.
- आज भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy F22
Samsung Galaxy F22 को भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट के जरिए दी थी. भारत में ये स्मार्टफोन 90Hz HD+ डिस्प्ले और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च होगा
- आज है रणवीर सिंह का जन्मदिन
गली बॉय, बाजीराव मस्तानी, पदमावत जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके एक्टर रणवीर सिंह का 6 जुलाई को जन्मदिन है. 6 जुलाई 1985 को रणवीर सिंह का जन्म मुंबई में हुआ था. आने वाले दिनों में रणवीर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सर्कस में नजर आएंगे.
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
6 जुलाई को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती है. बीजेपी शासित राज्यों में इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. हाल ही में 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि थी. इस दिन बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी में 5 लाख पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया था.