- गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का उदयपुर दौरा
गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विक्रम नाथ आज शाम 5.45 बजे उदयपुर आएंगे. शाम 6 बजे वे रणकपुर पाली के लिए रवाना होंगे. वे 7 फरवरी को शाम 6 बजे पुनः उदयपुर पहुंचकर 6.15 बजे शामलाजी के लिए प्रस्थान करेंगे.
- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का राजस्थान प्रवास
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आज दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचेंगे. अरुण सिंह लघु उद्योग भवन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वे 7 फरवरी को सर्किट हाउस में सुबह 10:30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे और सांसद सेवा केंद्र जोधपुर में संगठनात्मक बैठक लेंगे.
- सलमान खान आज वर्चुअल माध्यम से पेश करेंगे जमानत मुचलके
काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली 437ए के मुचलके पेश करेंगे. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांती व न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने सलमान खान की ओर से पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत मुचलके वर्चुअल माध्यम से पेश करने की छूट दी है.
- कृषि कानूनों के खिलाफ विश्वेंद्र सिंह की किसान महापंचायत आज
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री व कुम्हेर-डीग से कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह आज एक किसान महापंचायत का आयोजन करेंगे. इसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. इस महापंचायत में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के किसान भी भाग लेंगे, जो मिलकर कृषि कानूनों का विरोध करेंगे.
- आज तीन घंटे के लिए किसान नेता पूरे देश में करेंगे चक्का जाम
नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे आंदोलनकारी किसान आज देशव्यापी चक्का जाम करेंगे. देशभर के किसान संगठन आज तीन घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
- राजस्थान उच्च न्यायालय के नए भवन में फुलकोर्ट की बैठक आज
राजस्थान उच्च न्यायालय के झालामंड स्थित नए भवन में आज फुलकोर्ट की बैठक आयोजित होगी. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती सहित राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ व जयपुर पीठ के सभी न्यायाधीश फुलकोर्ट की बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को लेकर फुलकोर्ट आयोजित की जा रही है. नए साल में पहली बैठक आयोजित हो रही है.
- पीएम मोदी आज गुजरात हाईकोर्ट पर जारी करेंगे डाक टिकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे. गुजरात हाईकोर्ट ने 1 मई 2020 को अपनी स्थापना के 60 साल पूरे कर लिए हैं.
- पश्चिम बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज से शुरू
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की 10 साल पुरानी सत्ता को समाप्त करने के लिए आज नाडिया जिले से अपना अभियान 'परिवर्तन यात्रा' शुरू करेंगे. यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी. वे मालदा जिले के शाहपुर गांव में 3,000 से ज्यादा किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे.
- IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन
चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली के बीच हुई 200 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट नाबाद 128 बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं सिबली ने शानदार 87 रनों की पारी खेली.
- GATE 2021 की आज दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 परीक्षा का आयोजन आज दो शिफ्ट में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी. यह परीक्षा 14 फरवरी 2021 को खत्म होगी. 6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होने वाली GATE 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.