आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह इस साल का आखिरी मन की बात कार्यक्रम होगा. अपने संबोधन में वे अहम विषयों पर का जिक्र कर सकते हैं. इनमें वो किसान आंदोलन, बीत रहे वर्ष 2020, नए साल 2021 के आगमन, कोरोना संकट और नए साल में कोरोना की नई लहर से सतर्क रहने संबंधी बातों पर चर्चा कर सकते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह के नॉर्थ ईस्ट दौरे का दूसरा दिन
गृह मंत्री अमित शाह के नॉर्थ ईस्ट दौरे का आज दूसरा दिन हैं. आज शाह इंफाल दौरा का दौरा करेंगे, वहां वो रैली को करेंगे संबोधित करेंगे. रैली के बाद शाह स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात कर सकते हैं.
आज से शुरू होगा राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण
युवक कांग्रेस का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 दिसंबर से जयपुर में शुरू होगा. एआईसीसी ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. रविवार को ट्रेनिंग के पहले दिन अजय माकन और गोविंद डोटासरा के साथ ही राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी कार्यशाला में मौजूद रहेंगे.
दोहरीकरण कार्य के चलते राजस्थान में प्रभावित होगी रेल सेवा
रेलवे की ओर से अंबाला मंडल पर हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित होगा. इसके चलते राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने 2 रेल सेवाओं को रद्द किया है, वहीं 4 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है.
आज से स्पाइसजेट के सीप्लेन का ऑपरेशन
स्पाइसजेट के सीप्लेन का ऑपरेशन आज से फिर शुरू होगा. अक्टूबर में एयरलाइन कंपनी ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के बीच एक सीप्लेन सेवा शुरू की थी. जिसे बीच में किन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया था.
इजराइल में आज से शुरू होगा कोविड टीकाकरण अभियान
इजराइल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को टीका लगाने का काम 27 दिसंबर से शुरू होगा. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये घोषणा की है. नेतन्याहू ने कहा कि हम वायरस को समाप्त करने जा रहे हैं.
सलमान खान आज मनाएंगे अपना 55वां जन्मदिन
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे. इसके पहले सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक नोटिस लगाया है। नोटिस में फैन्स को कोरोनावायरस की वजह से घर के बाहर भीड़ इकट्ठा ना करने की प्रार्थना की गई है.
फिल्म 'खुदा हाफिज' आज से टेलीविजन पर प्रसारित
अभिनेता विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म 'खुदा हाफिज' आज टेलीविजन पर प्रसारित होगी. 'खुदा हाफिज' एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची जीवन पर आधारित, जो अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर 195 में फिनिस हो गई, जबकि भारत ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए
किसानों ने की ताली-थाली बजाने की अपील
किसानों ने आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सभी से ताली और थाली बजाने की अपील की है.