- किसानों के आंदोलन का आज 31वां दिन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 31वां दिन है. वहीं, अब आंदोलन में कई प्रदेश में से किसान शामिल होने के लिए दिल्ली कूच करने वाले हैं. वहीं, किसान संयुक्त मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और कृषि मंत्रालय के सचिव की ओर से भेजी गई चिट्ठी को लेकर प्रतिक्रिया देने के लिए आज बैठक करेगा.
- कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच करेंगे हनुमान बेनीवाल
एनडीए के घटक दल आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ शनिवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. बेनीवाल कोटपूतली से कूच शुरू करेंगे और इस दौरान हजारों किसानों के उनके साथ रवाना होने का कार्यक्रम है.
- आज सबरीमाला मंदिर में होगी मंडला पूजा
बरीमाला मंदिर में थंका अनकी चरथल (पवित्र स्वर्ण पोशाक के साथ देवता की पूजा) के साथ मंडला पूजा आज आयोजित की जाएगी, जिसके बाद मंदिर बंद रहेगा. मंदिर नाडा 30 दिसंबर को मकरविल्क्कु पूजा के लिए फिर से खुलेगा.
- इंफाल-गुवाहाटी का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह आज से नॉर्थईस्ट के दौर पर हैं. शाह आज गुवाहाटी और इंफाल में रहेंगे. वो असम में स्थानीय जनजातीय समूह से मुलाकात करेंगे और मेडिकल कालेज की आधारशिला रखेंगे.
- जम्मू-कश्मीर में आज से पीएम मोदी करेंगे 'सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना' की शुरुआत
जम्मू-कश्मीर में अब हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे. इससे वहां के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा.
- सीए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का आज एक और मौका
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए जनवरी 2021 परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का एक और मौका दिया है. अभ्यर्थी आज अपनी पसंद के परीक्षा केंद्रों को चुन सकते हैं.
- मध्यप्रदेश : धर्म परिवर्तन के मामले में कैबिनेट की बैठक आज
मध्यप्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए आज कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम ने आज सुबह 9:30 बजे यह अहम बैठक बुलाई गई है. धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को लेकर बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा. बता दें पिछली कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बनी थी.
- आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. भारतीय टीम के लिए ये बेहद खास है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी.
- महाराजा गंगासिंह विवि का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे अध्यक्षता
बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का आज दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र इसकी अध्यक्षता करेंगे. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. समारोह में 50 अभ्यर्थियों को गोल्ड मेडल, 72 को विद्यावाचस्पति और 97806 अभ्यर्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी.
- केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी आज रहेंगे उदयपुर दौरे पर
एमएसएमई, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वे प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन करेंगे.