- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे राजस्थान में 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 24 दिसंबर यानी गुरुवार को ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर गडकरी ने सांसदों को पत्र लिखकर कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है.
- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आज करेगा सीएम गहलोत के आवास का घेराव
24 दिसंबर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. यह प्रदर्शन 2 साल के गहलोत राज को आरक्षण विरोधी बताते हुए किया जाएगा.
- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए किया जाएगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम योजना भवन में होगा, इसके जरिए उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम में वेबीनार के जरिए अधिकारी और उपभोक्ता जुड़ सकेंगे. कार्यक्रम का यूट्यूब और फेसबुक पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा.
- आज पाली दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट
सचिन पायलट 24 दिसंबर को पाली जाएंगे. पायलट सुबह 9:30 बजे सड़क से जयपुर से रवाना होंगे. पाली में चाड़वास गांव में सचिन पायलट जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष चुन्नीलाल राजपुरोहित के पिताजी को श्रद्धांजलि देंगे.
- RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल आज किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे जनसंपर्क कार्यक्रम
किसान आंदोलन के समर्थन में 24 दिसंबर को RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल जयपुर ग्रामीण में जनसंपर्क कार्यक्रम करेंगे. बेनीवाल 26 दिसंबर को किसान आंदोनल के समर्थन में दिल्ली जाएंगे.
- राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, सौंपेंगे 2 करोड़ हस्ताक्षर वाले ज्ञापन
आज राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के नेता और पार्टी के सांसद, 2 करोड़ हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे.
- आज विश्व भारती विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी आएंगे. पीएम इस समारोह में वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे.
- आज खेल मंत्री किरण रिजिजू औरंगाबाद दौरे पर रहेंगे
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू आज औरंगाबाद दौरे पर रहेंगे. वह भारतीय खेल प्राधिकरण के 'उत्कृष्टता केंद्र' में नई सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे.
- अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में BCCI की बैठक, दो नई IPL टीमों पर हो सकता है फैसला
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में BCCI की वार्षिक बैठक 24 दिसंबर को होगी. बैठक में दो नयी आईपीएल टीमों को शामिल करने लेकर फैसला हो सकता है. बैठक में वैश्विक टूर्नामेंटों को टैक्स से छूट की आईसीसी की मांग और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन पर भी फैसला हो सकता है.
- भारत में आज रिलीज होगी फिल्म 'वंडर वूमेन 1984'
हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत की फिल्म 'वंडर वूमेन 1984' आज भारत में रिलीज होगी. 'वंडर वूमेन' के हिट होने के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत फिल्म 'वंडर वूमेन 1984' में एक नई कहानी और बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस के साथ नजर आएंगीं.