- बीजेपी का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी, आज पूनिया के नेतृत्व में राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन
राजस्थान भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभी भी जारी है. बुधवार को सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपेगी. भाजपा राज्यपाल से कानून व्यवस्था को लेकर हस्तक्षेप की मांग करेगी.
- राजस्थान रोडवेज का नो मास्क नो एंट्री अभियान आज
आज राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज राजस्थान रोडवेज का नो मास्क नो एंट्री अभियान शुरू करेंगे. इस दौरान आम लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे जाएंगे.
- हाथरस गैंगरेप मामले में आज SIT सौंप सकती है रिपोर्ट
हाथरस गैंगरेप मामले में आज एसआईटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप सकती है. गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में डीआईजी चन्द्र प्रकाश और एसपी पूनम ने केस की जांच की है. एसआईटी ने पिछले हफ्ते जांच शुरू की थी और सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी.
- सरकार ने की 3 सदस्यों की नियुक्ति, आज से RBI की बैठक शुरू
रिजर्व बैंक ने 28 सितंबर को एमपीसी की बैठक को आगे के लिए टाल दिया था. समिति में स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी के कारण बैठक को आगे टालना पड़ा था. सरकार की तरफ से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि समिति की अगली बैठक सात अक्टूबर से शुरू होगी. यह बैठक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में होगी.
- शाहीन बाग में धरना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC का फैसला आज
शाहीन बाग में CAA विरोधी आंदोलन के दौरान सड़क रोक कर बैठी भीड़ को हटाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा. देश में कोरोना लॉकडाउन लागू होने के बाद भीड़ को हटा दिया गया था, लेकिन याचिकाकर्ताओं को उम्मीद है कि कोर्ट भविष्य में सड़क रोक कर प्रदर्शन किए जाने पर लगाम के लिए कुछ निर्देश दे सकता है.
- आज 'डेयरिंग सिटीज 2020' सम्मेलन को संबोधित करेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पर्यावरण पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. आज आयोजित होने वाले ‘डेयरिंग सिटीज 2020 के मंच पर मुख्यमंत्री देश और दुनिया के सामने अपनी बात रखेंगे.
- स्पा खोलने की इजाजत देने की मांग पर आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट आज स्पा खोलने की इजाजत देने की मांग पर सुनवाई कर सकता है. बता दें कि स्पा खोलने की इजाजत देने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर किया गया था. जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की अहम बैठक आज
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की अहम बैठक आज होगी. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आईं. वहीं महगठबंधन में पहले ही सीटों का बंटवारा हो चुका था.
- हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आज प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप और हत्या की घटना का विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगी करेंगी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से राजभवन तक पदयात्रा निकालेगी. जाएगी, पार्टी के कई बड़े नेता होंगे शामिल. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन.
- IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच आज
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच आज होगा. चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने हुंकार भरी है. त्रिपाठी का कहना है कि उनके पास यूएई में खेलने का अनुभव है और वो महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर भारी पड़ सकते हैं.