राजस्थान विधानसभा : छठवें सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_0909newsroom_1631150237_838.jpg)
राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही इसे लेकर विवाद छिड़ गया, सत्र बुलाने को लेकर राज्य सरकार पर राजभवन की भूमिका को दरकिनार करने के आरोप लग रहे हैं. राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जबकि साढ़े पांच महीने तक बजट सत्र का सत्रावसान नहीं किया गया हो. दरअसल, इस बार सरकार ने बजट सत्र का सत्रावसान करवाने के लिए राज्यपाल के पास फाइल ही नहीं भेजी.
रक्षा मंत्री राजनाथ In Rajasthan: बाड़मेर में वायुसैनिकों को करेंगे संबोधित
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_0909newsroom_1631150237_1109.jpg)
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी राजस्थान के बाड़मेर जिले के गंधव-भाखासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग- 925 पर बने इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का आज उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसमें वे भारतीय वायुसेना के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करेंगे.
राजस्थान: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, PM के जन्मदिवस की तैयारियों पर होगी चर्चा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_0909newsroom_1631150237_1026.jpg)
राजस्थान भाजपा के विधायक दल की बैठक आज सुबह 9 बजे होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाए जाने वाले अभियानों की जानकारी दी जाएगी. बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल होंगे.
11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघ का विरोध-प्रदर्शन आज
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_0909newsroom_1631150237_378.jpg)
राजस्थान में गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर विरोध-प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है. लेकिन, इसके बाद भी कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है. आज 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संघ जयपुर में विरोध-प्रदर्शन करेगा.
राज्य सरकार को सदन में घेरेगी भाजपा: विधायक दल की बैठक आज, रणनीति को लेकर होगा विमर्श
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_0909newsroom_1631150237_97.jpg)
आज से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के सत्र में सरकार को सदन में घेरने के लिए भाजपा ने सुबह 10 बजे अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में होने वाली इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी.
Paralympians का सम्मान: प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह करेंगे मेजबानी
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_0909newsroom_1631150237_1074.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पैरालंपिक खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर उनकी मेजबानी करेंगे. बता दें, टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है. अबकी बार भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर 24वां स्थान हासिल किया है.
BRICS: शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_0909newsroom_1631150237_469.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से पांच देशों के समूह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में दी.
जम्मू दौरे पर राहुल : दो दिन का कार्यक्रम, माता वैष्णो देवी का करेंगे दर्शन आज
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_0909newsroom_1631150237_577.jpg)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज जम्मू पहुंचेंगे. सबसे पहले राहुल गांधी कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे 10 सितंबर को राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
आसमान में दुर्लभ संयोग: धरती के करीब से गुजरेगा विशाल Asteroid
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_0909newsroom_1631150237_252.jpg)
आज अंतरिक्ष में एक दुर्लभ संयोग घटेगा. NASA ने जानकारी दी है कि खतरनाक श्रेणी का एक बहुत विशाल एस्टेरॉइड 2010 RJ53 पृथ्वी की कक्षा में चांद से भी कम दूरी पर आएगा. 2010 RJ53 के diameter की बात करें तो ये 774 मीटर का बताया जा रहा है. जो बुर्ज खलीफा से मात्र 54 मीटर छोटा है.
Haritalika Teej आज: मां पार्वती और भगवान शिव की होती है पूजा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_0909newsroom_1631150237_1067.jpg)
देश के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को हरितालिका तीज व्रत सभी महिलाओं के द्वारा रखा जाएगा. यह व्रत करवा चौथ व्रत की तरह ही होता है. बस इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है. अगले दिन सुबह व्रत का पारण करने के बाद व्रत पूरा होता है. इस त्योहार को झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है.