ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - covid19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां
author img

By

Published : May 8, 2021, 7:00 AM IST

1. आज यूरोपीय संघ की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
यूरोपीय संघ की बैठक

8 मई 2021 को भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे. भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा द्वारा आयोजित की गई है. पुर्तगाल वर्तमान में यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता करता है.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. नागौर में आज से कोविड वैक्सीनेशन के लिए 140 टीकाकरण सत्र का होगा आयोजन

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
टीकाकरण सत्र

कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्रगति पर ले जाने के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 140 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया, जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य के तहत शनिवार को 140 टीकाकरण सत्र आयोजित करने की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है.

3. आज चिन्मयानंद की भगवत गीता पर सीरीज का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
भगवत गीता पर सीरीज का उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद की 105वीं जयंती के अवसर पर, YouTube पर 'चिन्मय चैनल', स्वामी चिन्मयानंद द्वारा भगवद्गीता अध्याय 7 पर, 8 से 25 मई तक अंग्रेजी में बातचीत की एक मुफ्त श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है. 45 मिनट के लिए रोजाना 7:15 बजे की श्रृंखला का उद्घाटन 8 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वीडियो संदेश के साथ किया जाएगा.

4. आज बंद रहेगी जयपुर की मुहाना मंडी

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
जयपुर की मुहाना मंडी

जयपुर के मुहाना मंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार यानी आज मुहाना मंडी को बंद रखा जाएगा. मुहाना मंडी को पूर्ण रूप से सेनेटाइज करवाया जाएगा और वहां पर साफ-सफाई का कार्य करवाया जाएगा. इससे जयपुर वासियों को फल और सब्जी की काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

5. पंजाब में आज किसान संगठन करेंगे लॉकडाउन का विरोध

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
लॉकडाउन का विरोध

कृषि कानून विरोधी आंदोलन में शामिल पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने बीते दिन बुधवार को बैठक कर लॉकडाउन का विरोध करने का फैसला लिया है. जत्थेबंदियों ने इसके विरोध में 8 मई को पूरे पंजाब में बाजार खुलवाने का निर्णय लिया है. विरोध स्वरूप उन्होंने व्यापारियों और आमनज से आह्वान किया है कि वे रोजमर्रा के बाजार खोलें और काम पर आएं.

6. केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज से संपूर्ण लॉकडाउन

केरल में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. 8 मई से 16 मई तक पूरे केरल में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी.

7. 100 महिलाएं आज सैन्य पुलिस में होंगी शामिल

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
सैन्य पुलिस में होंगी शामिल

कर्नाटक में आज महिला सैन्य पुलिस में 100 महिलाएं शामिल होकर नया इतिहास बनाएंगीं. इन महिलाओं को 61 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण ले रही महिला सिपाहियों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक की महिलाएं अधिक हैं.

8. वैक्सीनेशन को लेकर को-विन एप पर आज से बड़ा बदलाव

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
वैक्सीनेशन को लेकर को-विन एप

शिकायतें मिलने के बाद केंद्र सरकार ने को-विन पर बड़ा बदलाव किया है. आज से को-विन पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले को चार डिजिट का सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा, जिसे उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए जाने के समय देना होगा. सरकार ने माना है कि कई लोगों ने जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट्स बुक करवाए थे, उन्हें वैक्सीनेटेड दिखाया जा रहा था. इसी के चलते सरकार ने सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है.

9. SBI के ग्राहकों के लिए आज काम नहीं करेंगी बैंक की ये डिजिटल सेवाएं

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
बैंक की डिजिटल सेवाएं

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी SBI बैंक के ग्राहक हैं और बैंक से संबंधित डिजिटल सेवाओं का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. बैंक का कहना है कि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए 7 मई की रात 12:15 बजे और 8 मई सुबह 1:45 बजे बैंक अपने मेंटीनेंस का काम होगा. बैंक ने कहा है, इस दौरान एसबीआई कस्टमर्स INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

10. आज का मौसम कैसा रहेगा

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज का मौसम कैसा रहेगा

8 मई को कुछ क्षेत्रों में न बरसने वाले बादलों की आवाजाही रहेगी !तापमान बढ़ेगा मौसम सामान्य रहेगा. जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

1. आज यूरोपीय संघ की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
यूरोपीय संघ की बैठक

8 मई 2021 को भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे. भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा द्वारा आयोजित की गई है. पुर्तगाल वर्तमान में यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता करता है.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. नागौर में आज से कोविड वैक्सीनेशन के लिए 140 टीकाकरण सत्र का होगा आयोजन

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
टीकाकरण सत्र

कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्रगति पर ले जाने के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 140 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया, जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य के तहत शनिवार को 140 टीकाकरण सत्र आयोजित करने की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है.

3. आज चिन्मयानंद की भगवत गीता पर सीरीज का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
भगवत गीता पर सीरीज का उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद की 105वीं जयंती के अवसर पर, YouTube पर 'चिन्मय चैनल', स्वामी चिन्मयानंद द्वारा भगवद्गीता अध्याय 7 पर, 8 से 25 मई तक अंग्रेजी में बातचीत की एक मुफ्त श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है. 45 मिनट के लिए रोजाना 7:15 बजे की श्रृंखला का उद्घाटन 8 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वीडियो संदेश के साथ किया जाएगा.

4. आज बंद रहेगी जयपुर की मुहाना मंडी

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
जयपुर की मुहाना मंडी

जयपुर के मुहाना मंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार यानी आज मुहाना मंडी को बंद रखा जाएगा. मुहाना मंडी को पूर्ण रूप से सेनेटाइज करवाया जाएगा और वहां पर साफ-सफाई का कार्य करवाया जाएगा. इससे जयपुर वासियों को फल और सब्जी की काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

5. पंजाब में आज किसान संगठन करेंगे लॉकडाउन का विरोध

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
लॉकडाउन का विरोध

कृषि कानून विरोधी आंदोलन में शामिल पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने बीते दिन बुधवार को बैठक कर लॉकडाउन का विरोध करने का फैसला लिया है. जत्थेबंदियों ने इसके विरोध में 8 मई को पूरे पंजाब में बाजार खुलवाने का निर्णय लिया है. विरोध स्वरूप उन्होंने व्यापारियों और आमनज से आह्वान किया है कि वे रोजमर्रा के बाजार खोलें और काम पर आएं.

6. केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज से संपूर्ण लॉकडाउन

केरल में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. 8 मई से 16 मई तक पूरे केरल में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी.

7. 100 महिलाएं आज सैन्य पुलिस में होंगी शामिल

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
सैन्य पुलिस में होंगी शामिल

कर्नाटक में आज महिला सैन्य पुलिस में 100 महिलाएं शामिल होकर नया इतिहास बनाएंगीं. इन महिलाओं को 61 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण ले रही महिला सिपाहियों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक की महिलाएं अधिक हैं.

8. वैक्सीनेशन को लेकर को-विन एप पर आज से बड़ा बदलाव

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
वैक्सीनेशन को लेकर को-विन एप

शिकायतें मिलने के बाद केंद्र सरकार ने को-विन पर बड़ा बदलाव किया है. आज से को-विन पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले को चार डिजिट का सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा, जिसे उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए जाने के समय देना होगा. सरकार ने माना है कि कई लोगों ने जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट्स बुक करवाए थे, उन्हें वैक्सीनेटेड दिखाया जा रहा था. इसी के चलते सरकार ने सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है.

9. SBI के ग्राहकों के लिए आज काम नहीं करेंगी बैंक की ये डिजिटल सेवाएं

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
बैंक की डिजिटल सेवाएं

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी SBI बैंक के ग्राहक हैं और बैंक से संबंधित डिजिटल सेवाओं का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. बैंक का कहना है कि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए 7 मई की रात 12:15 बजे और 8 मई सुबह 1:45 बजे बैंक अपने मेंटीनेंस का काम होगा. बैंक ने कहा है, इस दौरान एसबीआई कस्टमर्स INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

10. आज का मौसम कैसा रहेगा

Rajasthan news today of 8 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  8 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज का मौसम कैसा रहेगा

8 मई को कुछ क्षेत्रों में न बरसने वाले बादलों की आवाजाही रहेगी !तापमान बढ़ेगा मौसम सामान्य रहेगा. जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.