ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - covid-19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:00 AM IST

1. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर 5 मंत्रियों का समूह आज देगा सुझाव

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
5 मंत्रियों का समूह आज देगा सुझाव

मंत्रिपरिषद ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके लिए पांच मंत्रियों के एक समूह का गठन किया. मंत्री समूह संभावित कदमों पर विचार कर बृहस्पतिवार को अपने सुझाव देगें, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. सिरोही अस्पताल में खराब पड़े 42 वेंटिलेटर के मामले में सुनवाई आज

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
42 वेंटिलेटर के मामले में सुनवाई आज

सिरोही के जिला अस्पताल में खराब पड़े 42 वेंटिलेटर के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने गहलोत सरकार को नोटिस भेजने के साथ जवाब मांगा है. हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 6 मई यानी आज होगी.

3. आज भी किराना व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें, देंगे होम डिलीवरी

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अजमेर जिला प्रशासन और शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रयासों से अब विभिन्न बाजारों को 2 दिन और बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारिक संगठनों ने संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वेच्छा से पहल कर 6 और 7 मई को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.

4. राजस्थान में आज से 12 जिलों में मौसम का यलो अलर्ट

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
मौसम का यलो अलर्ट

जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझउनू, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर सहित 12 जिलों में यलो अर्लट जारी किया है.

5. हिमाचल प्रदेश में आज से शुरू होगा कोरोना कर्फ्यू

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 6 मई की रात से 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. सरकार ने हालांकि इसे लॉकडाउन नाम नहीं दिया है. सरकार ने इसे कोरोना कर्फ्यू बताया है, लेकिन पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं.

6. लखनऊ के केजीएमयू में आज से होगी अतिरिक्त 127 बेड की व्यवस्था

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
केजीएमयू

लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना मरीजों के लिए लगातार बेड बढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार से 127 बेड और बढ़ाए जाएंगे. सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. इससे कोरोना के गंभीर मरीजों को इलाज हासिल करने में मदद मिलेगी. अभी केजीएमयू के लिम्ब सेंटर, आईडीएच और गांधी वार्ड में कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. 800 से ज्यादा बेडों पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं.

7. रेलवे ने आज से रद्द की कई ट्रेनें, राजस्थान-हरियाणा की गाड़ियां भी शामिल

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
रेलवे ने आज से रद्द की कई ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने 6, 7 और 8 मई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हरिद्वार, राजस्थान, जयपुर सहित बाकी कई क्षेत्रों के लिए चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

8. दिल्ली में पानी की किल्लत पर आज SC में सुनवाई

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
पानी की किल्लत

दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की कमी देखी जा सकती है. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है, शहर में पानी की आपूर्ति 'गंभीर रूप से कम' हो सकती है. इसी पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज (गुरुवार) पंजाब और हरियाणा से आपूर्ति से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा.

9. एक्‍टर विंदू दारा सिंह का जन्‍मदिन आज

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
एक्‍टर विंदू दारा सिंह

विंदू दारा सिंह, टीवी के सीरियल रामायण में हनुमान को रोल करके घर घर में छा जाने वाले दारा सिंह के बेटे हैं. उनके पिता ने अपने बेटे को फिल्मों में बड़ा हीरो बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. आज विंदू दारा सिंह का जन्मदिन है.

10. क्रोएशिया दौरे से पहले गुरुवार को होगा भारतीय निशानेबाजों का टीकाकरण

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
भारतीय निशानेबाजों का टीकाकरण

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय निशानेबाजों का यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये रवाना होने से पहले आज कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 20 मई से छह जून तक चलेगी. भारतीय टीम जगरेब में ही अभ्यास करेगी. उसके बाद जुलाई में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये तोक्यो रवाना होगी.

1. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर 5 मंत्रियों का समूह आज देगा सुझाव

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
5 मंत्रियों का समूह आज देगा सुझाव

मंत्रिपरिषद ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके लिए पांच मंत्रियों के एक समूह का गठन किया. मंत्री समूह संभावित कदमों पर विचार कर बृहस्पतिवार को अपने सुझाव देगें, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. सिरोही अस्पताल में खराब पड़े 42 वेंटिलेटर के मामले में सुनवाई आज

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
42 वेंटिलेटर के मामले में सुनवाई आज

सिरोही के जिला अस्पताल में खराब पड़े 42 वेंटिलेटर के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने गहलोत सरकार को नोटिस भेजने के साथ जवाब मांगा है. हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 6 मई यानी आज होगी.

3. आज भी किराना व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें, देंगे होम डिलीवरी

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अजमेर जिला प्रशासन और शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रयासों से अब विभिन्न बाजारों को 2 दिन और बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारिक संगठनों ने संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वेच्छा से पहल कर 6 और 7 मई को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.

4. राजस्थान में आज से 12 जिलों में मौसम का यलो अलर्ट

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
मौसम का यलो अलर्ट

जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझउनू, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर सहित 12 जिलों में यलो अर्लट जारी किया है.

5. हिमाचल प्रदेश में आज से शुरू होगा कोरोना कर्फ्यू

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 6 मई की रात से 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. सरकार ने हालांकि इसे लॉकडाउन नाम नहीं दिया है. सरकार ने इसे कोरोना कर्फ्यू बताया है, लेकिन पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं.

6. लखनऊ के केजीएमयू में आज से होगी अतिरिक्त 127 बेड की व्यवस्था

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
केजीएमयू

लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना मरीजों के लिए लगातार बेड बढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार से 127 बेड और बढ़ाए जाएंगे. सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. इससे कोरोना के गंभीर मरीजों को इलाज हासिल करने में मदद मिलेगी. अभी केजीएमयू के लिम्ब सेंटर, आईडीएच और गांधी वार्ड में कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. 800 से ज्यादा बेडों पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं.

7. रेलवे ने आज से रद्द की कई ट्रेनें, राजस्थान-हरियाणा की गाड़ियां भी शामिल

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
रेलवे ने आज से रद्द की कई ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने 6, 7 और 8 मई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हरिद्वार, राजस्थान, जयपुर सहित बाकी कई क्षेत्रों के लिए चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

8. दिल्ली में पानी की किल्लत पर आज SC में सुनवाई

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
पानी की किल्लत

दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की कमी देखी जा सकती है. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है, शहर में पानी की आपूर्ति 'गंभीर रूप से कम' हो सकती है. इसी पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज (गुरुवार) पंजाब और हरियाणा से आपूर्ति से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा.

9. एक्‍टर विंदू दारा सिंह का जन्‍मदिन आज

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
एक्‍टर विंदू दारा सिंह

विंदू दारा सिंह, टीवी के सीरियल रामायण में हनुमान को रोल करके घर घर में छा जाने वाले दारा सिंह के बेटे हैं. उनके पिता ने अपने बेटे को फिल्मों में बड़ा हीरो बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. आज विंदू दारा सिंह का जन्मदिन है.

10. क्रोएशिया दौरे से पहले गुरुवार को होगा भारतीय निशानेबाजों का टीकाकरण

Rajasthan news today of 6 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  6 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid-19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
भारतीय निशानेबाजों का टीकाकरण

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय निशानेबाजों का यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये रवाना होने से पहले आज कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 20 मई से छह जून तक चलेगी. भारतीय टीम जगरेब में ही अभ्यास करेगी. उसके बाद जुलाई में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये तोक्यो रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.