- भाजपा का स्थापना दिवस आज, मुख्यालय पर होंगे कई कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को अपना स्थापना दिवस झंडा दिवस के रूप में मनाएगी. इस दौरान भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रम भी होंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी होगा.
- राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज राजसमंद में
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज राजसमंद जाएंगे. यहां माकन करीब 4 बजे तक पहुंचकर कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- पश्चिम बंगाल चुनाव : तीन रोड शो में हिस्सा लेंगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
पश्चिम बंगाल चुनाव में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को बलीगंज से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट लोकनाथ चटर्जी, भवानीपुर से भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष और जोड़ासांको विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मीना देवी पुरोहित के नामांकन पत्र दाखिल और रोड शो में हिस्सा लेंगे.
- कोरोना महामारी : राजस्थान सहित 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्र की बैठक आज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा करेंगे. इन 11 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान हैं.
- पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में तीसरे चरण की वोटिंग आज
पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मंगलवार को पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण का मतदान होगा. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी वोटिंग होगी. मतदान तैयारियों के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टिंयां EVM मशीन लेकर रवाना हो चुकी है.
- PM मोदी हावड़ा और कूच बिहार में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
बंगाल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हावड़ा और कूच बिहार में रैली को संबोधित करेंगे.
- अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के लिए आज CBI पहुंचेगी मुंबई
पांच अप्रैल महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरंभिक जांच की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सीबीआई की एक टीम मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को जांच का निर्देश दिए जाने के बाद देशमुख ने गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
- अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस आज
6 अप्रैल को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. अगर इसके इतिहास पर नजर डालें तो संयुक्त राष्ट्र संघ ने 23 अगस्त 2013 में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की और दुनिया के विभिन्न देशों ने इस दिन अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने की अपील की. 2014 में दुनिया ने पहली बार विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया.
- राजस्थान बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक शासन सचिवालय में आज
प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में आज राजस्थान बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा होगी.
- बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक का गाना 'गलत' आज होगा रिलीज
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक एक्टर पारस छाबड़ा संग नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. गाने का नाम है, गलत. यह गाना आज रिलीज होने जा रहा है.